बाड़मेर: शहर को साफ सुथरा और मॉडल सिटी बनाने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर टीना डाबी ने शनिवार को 'नवो बाड़मेर स्वच्छता अभियान' का आगाज किया. उन्होंने नगर परिषद कार्यालय में पोस्टर विमोचन कर इसकी विधिवत रूप से शुरुआत की. उन्होंने कहा कि नगर परिषद ने शहर के विभिन्न चौराहों और पार्क आदि स्थानों की देखरेख को लेकर भामाशाहों के साथ करीब 32 एमओयू साइन कर उन्हें गोद दिए हैं.
जिला कलेक्टर डाबी की मौजूदगी में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, नगर परिषद सभापति दिलीप माली, नेता प्रतिपक्ष पृथ्वी चांडक, आयुक्त विजय प्रताप सिंह की मौजूदगी में नवो बाड़मेर के तहत स्वच्छता अभियान का सेगमेंट लॉन्च किया गया. इस अभियान के तहत मोबाइल एप के जरिए शहर की सूरत बदलने की तैयारी की गई है.
पढ़ें: कलेक्टर ने झाड़ू लगाकर की स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत, आमजन को दिलाई शपथ
अभी तो ट्रेलर है, पिक्चर बाकी है : जिला कलेक्टर टीना डाबी ने कहा कि जिले को ऊंचाइयों तक पहुंचाना है. यह अभी ट्रेलर है, पिक्चर बाकी है. दो दिन बाद हमारा नवो बाड़मेर स्वास्थ्य सेगमेंट भी लांच होने वाला है. हम चाहते हैं कि बाड़मेर हर एक सेगमेंट में आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने नवो बाड़मेर के माध्यम से शहरी स्वच्छता की पहल की है. इस अभियान में जिस तरह बाड़मेर शहर के भामाशाहों एवं उद्यमियों ने उत्साह दिखाया है, यह बेहद ख़ुशी की बात है.
अधिकारी नियमित करेंगे मॉनिटरिंग: जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि नवो बाड़मेर के तहत शुरूआती दौर में शहरी विकास, यातायात, सफाई व्यवस्था, बारिश के पानी की निकासी एवं सौन्दर्यकरण के कार्याें के लिए कार्य योजना तैयार की गई है. इसके लिए विभागीय अधिकारियों को वार्ड वार जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह विभागीय अधिकारी नियमित रूप से मॉनिटरिंग करते हुए नगर परिषद के सहयोग से 'नवो बाड़मेर' की प्रस्तावित कार्य योजना की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करवाएंगे.