पटनाः बिहार के पटना में दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है. राजधानी में जोर-शोर से पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन पंडाल निर्माण में मानकों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. इसलिए जिले के लगभग 385 संवेदनशील पंडालों में से 30 से 32 पंडालों को खतरनाक श्रेणी में रखा गया है. संबंधित पूजा समिति के लोगों को सख्त निर्देश दी गई है सभी मानकों को अगले दो दिनों में पूरा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी.
700 से अधिक कर्मियों की तैनातीः पूरे पटना को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अग्नि शमन के द्वारा 4 जोन में बांटा गया है. बेहतर कम्युनिकेशन के लिए लगभग 700 से अधिक कर्मियों को नया मोबाइल भी दिया गया है. ताकि किसी भी परिस्थिति मे कम्युनिकेशन गैप न हो सके. स्पेशल टीम के द्वारा लगातार सभी पूजा पंडाल का निरीक्षण भी किया जाएगा.
पटना का पूजा पंडाल चिह्नितः जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार नट पंडालों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. भीड़भाड़ वाली जगहों पर अग्निशमन विभाग के वाहन खड़े रहेंगे. वही सभी संवेदनशील स्थलों को चिह्नित कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि खतरनाक पंडालों को चिह्नित किया जा रहा है. उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.
दुर्गापूजा पंडाल का निर्माण #भारतीय_मानक_ब्यूरो (IS-8758: 2013) के अनुसार ही करें। यह मानक पंडाल निर्माण में सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है। इससे आग लगने की संभावना बहुत कम हो जाती है।
— Bihar Fire Service & Home Guard (@Biharfire112) September 27, 2024
आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। आइए मिलकर इस पावन पर्व को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से मनाए pic.twitter.com/Oj7uu3gTlp
"जिले में 30 पूजा पंडालों को खतरनाक श्रेणी में रखा गया है. दो दिनों में गड़बड़ी ठीक करने का निर्देश दिया गया है. ठीक नहीं करने पर पांडलों के पूजा समिति पर करवाई की जाएगी. 648 पदाधिकारी समेत अग्निशमन के कर्मियों को तैनात किया गया है. 96 गाडियां अलर्ट मोड पर दुर्गा पूजा के दौरान रहेंगी." -मनोज कुमार नट, जिला अग्निशमन अधिकारी पटना
दुर्गापूजा के दौरान अग्नि सुरक्षा के निर्देशों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि पूजा पंडालों में भीड़, सजावट, और विद्युत उपकरणों का उपयोग बढ़ जाता है, जिससे आग लगने का खतरा होता है। अग्नि सुरक्षा निर्देशों को समझने और उनका पालन करने से बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है। pic.twitter.com/bcKAOrkIrg
— Bihar Fire Service & Home Guard (@Biharfire112) October 6, 2024
अग्निशमन विभाग की पैनी नजरः मनोज कुमार नट ने बताया कि पंडाल के आसपास लगने वाले स्ट्रीट फूड तथा गेमिंग जोन पर भी अग्निशमन विभाग की पैनी नजर रहेंगी. उन्हें भी सभी मानकों को पूरा करना होगा. सबसे ज्यादा आग लगने का खतरा इसी से होता है. पंडाल में सूती कपड़े और त्रिपाल का इस्तेमाल किया जाए. पांडाल में दो एग्जिट गेट होना चाहिए.
बिहार अग्निशमन विभाग आपसे अपील करता है कि दुर्गा पूजा पंडालों में इन बातों का खास ख्याल रखें:
— Bihar Fire Service & Home Guard (@Biharfire112) September 30, 2024
🎪हर 100 वर्ग मीटर पर 9 लीटर का अग्निशामक यंत्र लगाना ना भूलें।
🎪पंडाल को रेलवे लाइन, बिजली सब स्टेशन से कम से कम 15 मीटर दूर बनाएं।#DurgaPuja2024 #Firesafety pic.twitter.com/L8xoOV71ud
हवन को लेकर निर्देशः हवन को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया गया है. अग्निशमन विभाग के अनुसार पूजा पंडाल में होने वाले हवन को बाहर रखा जाए. हवन कुंड के पास दो ड्राम पानी अवश्य रखें. बिजली के तार कहीं कटे-फटे नहीं होने चाहिए. जनरेटर और बाजा पंडाल के बाहर लगाई जाए. पंडाल से सटे कोई भी खाना बनाने वाले दुकान नहीं होना चाहिए.
दुर्गापूजा के इस पावन पर्व पर आइए मिलकर सुरक्षा का संकल्प लें! बिहार अग्निशमन विभाग का अनुरोध है कि सभी पूजा समितियां बिजली के उपकरणों का सावधानीपूर्वक उपयोग करें और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आतिशबाजी से बचें। #DurgaPuja2024 #FireSafety #Bihar pic.twitter.com/mu9xwChxsL
— Bihar Fire Service & Home Guard (@Biharfire112) October 3, 2024
इस नंबर पर करें संपर्कः अग्निशमन विभाग की ओर से संपर्क सूत्र भी जारी किया गया है. विभाग की ओर से पदाधिकारी के साथ क्षेत्र और उनका मोबाइल नंबर जारी किया गया है. किसी भी परिस्थि में या आपात काल में अग्निविभाग को सूचना दी जा सकती है.
अग्निशमन पदाधिकारी | क्षेत्र | मोबाइल नंबर |
---|---|---|
अरनव कुमार | फुलवारीशरीफ पटना | 9304101059 |
विजय शंकर | यादव दानापुर | 8789880114 |
अजीत कुमार | लोदीपुर पटना | 7485806115 |
शशिकांत प्रसाद शर्मा | सचिवालय पटना | 7903088301 |
मदन कुमार पासवान | पालीगंज | 9570658954 |
जय जय राम मंडल | बिहटा | 9709508015 |
इंद्रजीत कुमार | कंकड़बाग | 7903465774 |
जयंत शर्मा | मसौढ़ी | 8873594460 |
गयानंद सिंह | पटना सिटी | 8541882804 |
बिंदु बैठा | बाढ़ | 9939200805 |