ETV Bharat / state

पटना के मां काली रक्षिका मंदिर जरूर जाइये, बरसेगी कृपा - Shardiya Navratri 2024

पटना के मसौढ़ी में मां काली नगर रक्षिका के नाम से विख्यात हैं. नवरात्री में उमड़ती है भीड. मां काली के प्रति अटूट विश्वास है.

मां काली नगर रक्षिका
मां काली नगर रक्षिका (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 4, 2024, 5:28 PM IST

पटनाः त्रिपुरा सुंदरी नगर रक्षिका के नाम से दक्षिण बिहार के मंदिरों में शुमार मसौढ़ी की काली माई नवरात्रि में भक्तों के बीच आस्था का केंद्र बना हुआ है. जिसका इतिहास हजारों साल पुराना है. इस मंदिर में मां काली की प्रतिमा स्थापित है, जो त्रिपुरा सुंदरी और नगर रक्षिका के नाम से जानी जाती हैं. श्रद्धालुओं के लिए यह आस्था का केंद्र है. जो भी भक्त यहां श्रद्धा के साथ पूजा करने के लिए आते हैं, वे कभी यहां से खाली हाथ नहीं लौटते हैं.

टेकारी महाराज की पत्नी ने शुरू की थी पूजाः मंदिर के इतिहास के बारे में बताया जाता है कि गया के टेकारी महाराज की पत्नी मां काली की बहुत बड़ी भक्त थी. रानी जब तालाब में स्नान करने के लिए जाती थी, उससे पहले वे मिट्टी का पिंडी बनाया करती थीं. स्नान करने के लिए रानी इस पिंडी की पूजा-अर्चना करती थी. यहीं से मां काली की पूजा आरंभ हुई. जिस तालाब में महारानी स्नान करती थी उसका नाम राजारानी तालाब कहते थे, अब कालीघाट के नाम से जाना जाता है.

मसौढ़ी में त्रिपुरा सुंदरी नगर रक्षिका मंदिर (ETV Bharat)

पिंडी के रूप में होती थी पूजाः बताया जाता है कि हजारों साल पहले यहां मां काली को पिंडी के रूप में पूजा जाता था. 1908 से धीरे धीरे लोगों में मां काली के प्रति आस्था बढ़ती गई. 1953 में राजस्थान के काला संगमरमर से मां काली की प्रतिमा बनाया गया, तब से इस मंदिर की और चर्चा होने लगी. नवरात्र के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है, अपनी अपनी मन की मुराद लेकर इस मंदिर में पूजा करने आते हैं और कहा जाता है कि हर भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है.

"त्रिपुरा सुंदरी नगर रक्षिक के नाम से विख्यात यह काली मंदिर मसौढ़ी वासियों के लिए आस्था का केंद्र है. नवरात्र में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ती है. जिसका पौराणिक इतिहास बहुत ही पुराना है.भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती है." -ई.रविशंकर, अध्यक्ष, मंदिर कमेटी

त्रिपुरा सुंदरी नगर रक्षिका मंदिर
त्रिपुरा सुंदरी नगर रक्षिका मंदिर (ETV Bharat)

साध्वी भैरवी पहली बार पुजारी बनी थीः मंदिर के इतिहास के बारे मे मंदिर कमेटी के अध्यक्ष इंजीनियर रविशंकर कुमार ने बताया कि मां काली को मिट्टी का पिंडी के रूप में पूजा जाता था. उस समय बनारस की एक साध्वी भैरवी यहां पर रहती थी. वहीं मां काली की पूजा अर्चना करती थी. इसके बाद बनारस के बाबा के नाम से विख्यात था. महंत यहां पूजा अर्चना करते थे.

"हजारों साल पहले पिंडी के रूप में पूजा होती थी. इसके बाद राजस्थान से काला पत्थर लाकर प्रतिमा स्थापित की गई. धीरे धीरे यह मंदिर विख्यात होते चला गया. यहां जो भी सच्ची श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना करते हैं, मां काली उनकी मनोकामना पूर्ण करती है." -राजकुमार पांडे हरी जी, पुजारी

मसौढ़ी में त्रिपुरा सुंदरी नगर रक्षिका मंदिर
मसौढ़ी में त्रिपुरा सुंदरी नगर रक्षिका मंदिर (ETV Bharat)

इसलिए जानी जाती हैं नगर रक्षिकाः वर्तमान में हरी बाबा मां काली की पूजा करते हैं. कहा जाता है कि जब से प्रतिमा स्थापित हुई है, तब से इस इलाके में किसी को कोई समस्या नहीं हुई है. इसलिए इसे त्रिपुरा सुंदरी और नगर रक्षिका के नाम से जाना जाता है. प्रत्येक मंगलवार शनिवार को यहां भजन-कीर्तन और आरती का आयोजन किया जाता है.

ये भी पढ़ें

बिहार के इस मंदिर में नवरात्रि पर महिलाओं की नोएंट्री - No entry for women in temple

21 कलश सीने पर रखकर साधना, नवरात्र के 9 दिन.. एक बार भी नहीं उठते नागेश्वर बाबा - Durga Puja 2024

जहां दी जाती है अनोखी रक्तविहीन पशु बलि, कैमूर के मुंडेश्वरी मंदिर की महिमा है अपरंपार - NAVRATRI 2024

पटनाः त्रिपुरा सुंदरी नगर रक्षिका के नाम से दक्षिण बिहार के मंदिरों में शुमार मसौढ़ी की काली माई नवरात्रि में भक्तों के बीच आस्था का केंद्र बना हुआ है. जिसका इतिहास हजारों साल पुराना है. इस मंदिर में मां काली की प्रतिमा स्थापित है, जो त्रिपुरा सुंदरी और नगर रक्षिका के नाम से जानी जाती हैं. श्रद्धालुओं के लिए यह आस्था का केंद्र है. जो भी भक्त यहां श्रद्धा के साथ पूजा करने के लिए आते हैं, वे कभी यहां से खाली हाथ नहीं लौटते हैं.

टेकारी महाराज की पत्नी ने शुरू की थी पूजाः मंदिर के इतिहास के बारे में बताया जाता है कि गया के टेकारी महाराज की पत्नी मां काली की बहुत बड़ी भक्त थी. रानी जब तालाब में स्नान करने के लिए जाती थी, उससे पहले वे मिट्टी का पिंडी बनाया करती थीं. स्नान करने के लिए रानी इस पिंडी की पूजा-अर्चना करती थी. यहीं से मां काली की पूजा आरंभ हुई. जिस तालाब में महारानी स्नान करती थी उसका नाम राजारानी तालाब कहते थे, अब कालीघाट के नाम से जाना जाता है.

मसौढ़ी में त्रिपुरा सुंदरी नगर रक्षिका मंदिर (ETV Bharat)

पिंडी के रूप में होती थी पूजाः बताया जाता है कि हजारों साल पहले यहां मां काली को पिंडी के रूप में पूजा जाता था. 1908 से धीरे धीरे लोगों में मां काली के प्रति आस्था बढ़ती गई. 1953 में राजस्थान के काला संगमरमर से मां काली की प्रतिमा बनाया गया, तब से इस मंदिर की और चर्चा होने लगी. नवरात्र के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है, अपनी अपनी मन की मुराद लेकर इस मंदिर में पूजा करने आते हैं और कहा जाता है कि हर भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है.

"त्रिपुरा सुंदरी नगर रक्षिक के नाम से विख्यात यह काली मंदिर मसौढ़ी वासियों के लिए आस्था का केंद्र है. नवरात्र में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ती है. जिसका पौराणिक इतिहास बहुत ही पुराना है.भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती है." -ई.रविशंकर, अध्यक्ष, मंदिर कमेटी

त्रिपुरा सुंदरी नगर रक्षिका मंदिर
त्रिपुरा सुंदरी नगर रक्षिका मंदिर (ETV Bharat)

साध्वी भैरवी पहली बार पुजारी बनी थीः मंदिर के इतिहास के बारे मे मंदिर कमेटी के अध्यक्ष इंजीनियर रविशंकर कुमार ने बताया कि मां काली को मिट्टी का पिंडी के रूप में पूजा जाता था. उस समय बनारस की एक साध्वी भैरवी यहां पर रहती थी. वहीं मां काली की पूजा अर्चना करती थी. इसके बाद बनारस के बाबा के नाम से विख्यात था. महंत यहां पूजा अर्चना करते थे.

"हजारों साल पहले पिंडी के रूप में पूजा होती थी. इसके बाद राजस्थान से काला पत्थर लाकर प्रतिमा स्थापित की गई. धीरे धीरे यह मंदिर विख्यात होते चला गया. यहां जो भी सच्ची श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना करते हैं, मां काली उनकी मनोकामना पूर्ण करती है." -राजकुमार पांडे हरी जी, पुजारी

मसौढ़ी में त्रिपुरा सुंदरी नगर रक्षिका मंदिर
मसौढ़ी में त्रिपुरा सुंदरी नगर रक्षिका मंदिर (ETV Bharat)

इसलिए जानी जाती हैं नगर रक्षिकाः वर्तमान में हरी बाबा मां काली की पूजा करते हैं. कहा जाता है कि जब से प्रतिमा स्थापित हुई है, तब से इस इलाके में किसी को कोई समस्या नहीं हुई है. इसलिए इसे त्रिपुरा सुंदरी और नगर रक्षिका के नाम से जाना जाता है. प्रत्येक मंगलवार शनिवार को यहां भजन-कीर्तन और आरती का आयोजन किया जाता है.

ये भी पढ़ें

बिहार के इस मंदिर में नवरात्रि पर महिलाओं की नोएंट्री - No entry for women in temple

21 कलश सीने पर रखकर साधना, नवरात्र के 9 दिन.. एक बार भी नहीं उठते नागेश्वर बाबा - Durga Puja 2024

जहां दी जाती है अनोखी रक्तविहीन पशु बलि, कैमूर के मुंडेश्वरी मंदिर की महिमा है अपरंपार - NAVRATRI 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.