ETV Bharat / state

नौरादेही टाइगर रिजर्व में शावकों के साथ बाघिन की नदी में अठखेलियां, पर्यटक रोमांचित - Nauradehi Tiger Reserve video - NAURADEHI TIGER RESERVE VIDEO

नौरादेही टाइगर रिजर्व में भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए शावकों के साथ बाघिन नदी में अठखेलियां कर रही है. ये सीन देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए. पर्यटकों ने अपने कैमरों में इन दृश्यों को कैद किया.

Nauradehi Tiger Reserve video
नौरादेही टाइगर रिजर्व में शावकों के साथ बाघिन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 2:20 PM IST

Updated : May 4, 2024, 5:59 PM IST

शावकों के साथ बाघिन की नदी में अठखेलियां (ETV BHARAT)

सागर। मध्यप्रदेश के सबसे बडे़ और नए टाइगर रिजर्व वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व (नौरादेही) में बाघों के दीदार अब आसानी से हो रहे हैं. पर्यटकों को बाघ और उनके परिवार के नजारे आकर्षित कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो टाइगर रिजर्व का सामने आया है. इसमें गर्मी के मौसम में एक बाघिन अपने तीन शावकों के साथ नदीं में अठखेलियां कर रही है. ये वीडियो पर्यटकों द्वारा बनाया गया है, जो नौरादेही टाइगर रिजर्व में घूमने पहुंचे थे.

बाघिन एन -112 का परिवार आकर्षण का केंद्र

बाघिन के साथ उसके तीन शावक गर्मी से निजात पाने के लिए नदी में उछल-कूद कर रहे हैं. ये वीडियो टाइगर रिजर्व में घूमने आए पर्यटकों ने बनाया है. टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने भी इसकी पुष्टि की है. डिप्टी डायरेक्टर डॉ. ए.ए. अंसारी ने बताया है कि ये वीडियो टाइगर रिजर्व में बहने वाली बामनेर नदी का है. जिसमें एन -112 बाघिन अपने तीन शावकों के साथ नदी में खेल रही है. बाघिन इन शावकों को शिकार और जंगल में रहने के लिए प्रशिक्षित कर रही है.

नौरादेही में 2011 में नहीं था एक भी बाघ

नौरादेही वन्यजीव अभ्यारण्य में पहले काफी संख्या में बाघ पाए जाते थे. लेकिन 2011 में बाघों की आबादी पूरी तरह से खत्म हो गयी. मध्यप्रदेश का सबसे बडा अभ्यारण्य होने के बावजूद 2011 तक बाघों का कुनबा पूरी तरह से समाप्त हो चुका था. ऐसे में यहां बाघों को बसाने के लिए 2018 में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण परियोजना के अंतर्गत बाघ किशन और बाघिन राधा को अभ्यारण्य में छोड़ा गया. इन दोनों बाघ-बाघिन को यहां की आवोहवा ऐसी पसंद आयी कि दोनों ने मिलकर आज यहां बाघों का कुनबा 18 पहुंचा दिया है.

ALSO READ:

नौरादेही टाइगर रिजर्व के कोर एरिया से निकलकर 70 किमी दूर भागी बाघिन, वन विभाग में मचा हड़कंप

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पूरे कुनबे के साथ किया बाघिन ने शिकार, खितौली कोर जोन में रोमांचित हो उठे पर्यटक

हाल ही में बाघ-बाघिन का जोड़ा आया है

नौरादेही में 16 बाघ पहले से ही थे और हाल ही में बाघ-बाघिन का जोड़ा भी यहां लाया गया है. वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व की बात करें तो ये मध्यप्रदेश का सातवां टाइगर रिजर्व है. जिसे सितंबर 2023 में एनटीसीए द्वारा अधिसूचित किया गया था. सागर, दमोह और नरसिंहपुर में फैले नौरादेही अभ्यारण्य और दमोह के वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व को मिलाकर टाइगर रिजर्व बनाया गया है.

शावकों के साथ बाघिन की नदी में अठखेलियां (ETV BHARAT)

सागर। मध्यप्रदेश के सबसे बडे़ और नए टाइगर रिजर्व वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व (नौरादेही) में बाघों के दीदार अब आसानी से हो रहे हैं. पर्यटकों को बाघ और उनके परिवार के नजारे आकर्षित कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो टाइगर रिजर्व का सामने आया है. इसमें गर्मी के मौसम में एक बाघिन अपने तीन शावकों के साथ नदीं में अठखेलियां कर रही है. ये वीडियो पर्यटकों द्वारा बनाया गया है, जो नौरादेही टाइगर रिजर्व में घूमने पहुंचे थे.

बाघिन एन -112 का परिवार आकर्षण का केंद्र

बाघिन के साथ उसके तीन शावक गर्मी से निजात पाने के लिए नदी में उछल-कूद कर रहे हैं. ये वीडियो टाइगर रिजर्व में घूमने आए पर्यटकों ने बनाया है. टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने भी इसकी पुष्टि की है. डिप्टी डायरेक्टर डॉ. ए.ए. अंसारी ने बताया है कि ये वीडियो टाइगर रिजर्व में बहने वाली बामनेर नदी का है. जिसमें एन -112 बाघिन अपने तीन शावकों के साथ नदी में खेल रही है. बाघिन इन शावकों को शिकार और जंगल में रहने के लिए प्रशिक्षित कर रही है.

नौरादेही में 2011 में नहीं था एक भी बाघ

नौरादेही वन्यजीव अभ्यारण्य में पहले काफी संख्या में बाघ पाए जाते थे. लेकिन 2011 में बाघों की आबादी पूरी तरह से खत्म हो गयी. मध्यप्रदेश का सबसे बडा अभ्यारण्य होने के बावजूद 2011 तक बाघों का कुनबा पूरी तरह से समाप्त हो चुका था. ऐसे में यहां बाघों को बसाने के लिए 2018 में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण परियोजना के अंतर्गत बाघ किशन और बाघिन राधा को अभ्यारण्य में छोड़ा गया. इन दोनों बाघ-बाघिन को यहां की आवोहवा ऐसी पसंद आयी कि दोनों ने मिलकर आज यहां बाघों का कुनबा 18 पहुंचा दिया है.

ALSO READ:

नौरादेही टाइगर रिजर्व के कोर एरिया से निकलकर 70 किमी दूर भागी बाघिन, वन विभाग में मचा हड़कंप

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पूरे कुनबे के साथ किया बाघिन ने शिकार, खितौली कोर जोन में रोमांचित हो उठे पर्यटक

हाल ही में बाघ-बाघिन का जोड़ा आया है

नौरादेही में 16 बाघ पहले से ही थे और हाल ही में बाघ-बाघिन का जोड़ा भी यहां लाया गया है. वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व की बात करें तो ये मध्यप्रदेश का सातवां टाइगर रिजर्व है. जिसे सितंबर 2023 में एनटीसीए द्वारा अधिसूचित किया गया था. सागर, दमोह और नरसिंहपुर में फैले नौरादेही अभ्यारण्य और दमोह के वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व को मिलाकर टाइगर रिजर्व बनाया गया है.

Last Updated : May 4, 2024, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.