ETV Bharat / state

नौचंदी मेले में रागिनी के नाम पर अश्लील डांस, डीएम के हस्तक्षेप के बाद प्रोग्राम रद्द - Nauchandi Mela Meerut 2024

मेरठ का नौचंदी मेला 2024 (Nauchandi Mela Meerut 2024) विवादों के बीच चल रहा है. बीते दिनों लाइव किसिंग सीन और सोमवार को रागिनी के नाम पर अश्लील प्रस्तुति से मेले की गरिमा को धब्बा लगा. हालांकि प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद प्रस्तुति रद्द कर दी गई.

नौचंदी मेले में प्रस्तुति देती कलाकार.
नौचंदी मेले में प्रस्तुति देती कलाकार. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 6:03 PM IST

नौचंदी मेले में प्रस्तुति देती कलाकार. (Video Credit : ETV Bharat)

मेरठ: ऐतिहासिक नौचंदी मेले के दौरान अश्लील डांस और किसिंग सीन को लेकर काफी गहमागहमी रही. आयोजन में अश्लीलता को लेकर किसी ने शिकायत की, तो प्रशासन सक्रिय हुआ और काफी जद्दोजहद के बाद डीएम के आदेश पर कार्यक्रम रुकवा दिया गया. डीएम दीपक मीणा का कहना है कि मेले में रागिनी का आयोजन था. इसमें कुछ कलाकार मंच पर परफार्म कर रहे थे, शिकायत मिली थी कि उनकी प्रस्तुति गरिमा के अनुरूप नहीं थी. कार्यक्रम को रुकवा कर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.

गंगा जमुना की तहजीब का प्रतीक कहे जाने वाले मेरठ का ऐतिहासिक नौचंदी मेला चल रहा है. सोमवार को पेश किया गया सांस्कृतिक आयोजन विवादों की भेंट चढ़ गया. बताया जा रहा है कि मेले में सांस्कृतिक आयोजनों को लेकर रोजाना विवाद हो रहे हैं. रविवार को मेले में एक कपल का लाइव किसिंग वीडियो सामने आया था. किसिंग वीडियो को पुलिस पहले बुलंदशहर का बताकर पल्ला झाड़ती रही. तफ्तीश के बाद वीडियो मेरठ के नौचंदी मेले का ही निकला. इसका संज्ञान लेकर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मुकदमा दर्ज करने की बात कही. बीते सोमवार को मेले में अश्लीलता का मामला फिर सामने आया.

बताया जा रहा है कि रागिनी के नाम पर नृत्य प्रस्तुति को लेकर काफी आपत्तियां उठीं. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इसके बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया, लेकिन कोई खास पहल नहीं की. इसके बाद डीएम ने मामले का संज्ञान लेकर आयोजन को रुकवाने के आदेश दिया. इसके बाद प्रस्तुति रोक दी गई.

यह भी पढ़ें : नौचंदी मेले में मैथिली ठाकुर की शानदार प्रस्तुति, झूमने पर मजबूर हुए दर्शक, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें : मेरठ: इस मंदिर के नाम पर लगता है एकता और सौहार्द का प्रतीक ऐतिहासिक नौचंदी मेला

नौचंदी मेले में प्रस्तुति देती कलाकार. (Video Credit : ETV Bharat)

मेरठ: ऐतिहासिक नौचंदी मेले के दौरान अश्लील डांस और किसिंग सीन को लेकर काफी गहमागहमी रही. आयोजन में अश्लीलता को लेकर किसी ने शिकायत की, तो प्रशासन सक्रिय हुआ और काफी जद्दोजहद के बाद डीएम के आदेश पर कार्यक्रम रुकवा दिया गया. डीएम दीपक मीणा का कहना है कि मेले में रागिनी का आयोजन था. इसमें कुछ कलाकार मंच पर परफार्म कर रहे थे, शिकायत मिली थी कि उनकी प्रस्तुति गरिमा के अनुरूप नहीं थी. कार्यक्रम को रुकवा कर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.

गंगा जमुना की तहजीब का प्रतीक कहे जाने वाले मेरठ का ऐतिहासिक नौचंदी मेला चल रहा है. सोमवार को पेश किया गया सांस्कृतिक आयोजन विवादों की भेंट चढ़ गया. बताया जा रहा है कि मेले में सांस्कृतिक आयोजनों को लेकर रोजाना विवाद हो रहे हैं. रविवार को मेले में एक कपल का लाइव किसिंग वीडियो सामने आया था. किसिंग वीडियो को पुलिस पहले बुलंदशहर का बताकर पल्ला झाड़ती रही. तफ्तीश के बाद वीडियो मेरठ के नौचंदी मेले का ही निकला. इसका संज्ञान लेकर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मुकदमा दर्ज करने की बात कही. बीते सोमवार को मेले में अश्लीलता का मामला फिर सामने आया.

बताया जा रहा है कि रागिनी के नाम पर नृत्य प्रस्तुति को लेकर काफी आपत्तियां उठीं. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इसके बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया, लेकिन कोई खास पहल नहीं की. इसके बाद डीएम ने मामले का संज्ञान लेकर आयोजन को रुकवाने के आदेश दिया. इसके बाद प्रस्तुति रोक दी गई.

यह भी पढ़ें : नौचंदी मेले में मैथिली ठाकुर की शानदार प्रस्तुति, झूमने पर मजबूर हुए दर्शक, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें : मेरठ: इस मंदिर के नाम पर लगता है एकता और सौहार्द का प्रतीक ऐतिहासिक नौचंदी मेला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.