लखनऊ : रेलवे प्रशासन की तरफ से अनिश्चितकालीन के लिए रद्द की गई नौचंदी एक्सप्रेस एक बार फिर से बहाल कर दी गई है. इससे अब यात्रियों को ट्रेन से आवागमन करने की दिक्कत दूर हो गई है. हालांकि नौचंदी को बदले रूट से संचालित किया जाएगा. इसलिए टिकट बुक करने से पहले ट्रेन का रूट भी चेक कर लें. किसी भी सहायता के लिए रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं.
मुरादाबाद मंडल के शाहजहांपुर-लखनऊ और रोजा-सीतापुर सिटी डबल रेल लाइन रेलखंड पर यार्ड रिमॉडलिंग काम होगा. इससे ट्रेन 14242 नौचंदी एक्सप्रेस-सहारनपुर जं-प्रयागराज संगम को 23 जुलाई से चार अगस्त तक परिवर्तित मार्ग पर बहाल किया जा रहा है. यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग हापुड़-खुर्जा-कानपुर सेंट्रल होते हुए लखनऊ आएगी.
कटिहार-अमृतसर साप्ताहिक ट्रेन के फेरों में इजाफा : ट्रेन नंबर 05734 कटिहार जं.-अमृतसर जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चार फेरे बढ़ाए गए हैं. यह ट्रेन हर गुरुवार 25 जुलाई से 15 अगस्त तक कटिहार से दोपहर 11:40 बजे रवाना होगी. तड़के 4:15 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में 05733 हर शनिवार 27 जुलाई से 17 अगस्त तक अमृतसर से तड़के 4:25 बजे चलकर लखनऊ रात 10:10 बजे और कटिहार दोपहर तीन बजे पहुंचेगी.
टिकट रोल हो गया खत्म, यात्रियों ने किया हंगामा
आलमनगर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को टिकटों का रोल खत्म हो जाने से काफी देर तक अनारक्षित टिकट नहीं बने. काफी देर तक टिकट काउंटर पर लोग लाइन में खड़े रहे. नाराज यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा भी किया. आलमनगर स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनें ठहरती हैं. दैनिक यात्री रोजाना यात्रा करते हैं. सोमवार को जब यात्री टिकट लेने पहुंचे तो पता चला कि रोल खत्म हो गया है. इसकी वजह से टिकट बुक नहीं हो रहा है.काउंटर पर बैठे कर्मचारियों ने हाथ खड़े कर दिए. इस बीच करीब आधा घंटा तक यात्री कतारों में खड़े रहे. समस्या का समाधान नहीं होने पर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हालांकि कुछ देर बाद ही टिकट का रोल लाकर यात्रियों की समस्या दूर की गई है
यह भी पढ़ें : मुरादाबाद: पितृ अमावस्या पर लावारिस शवों के गंगा में प्रवाहित किए जाते हैं अस्थि कलश
यह भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश में कोरोना के दो अजब मामले, संक्रमितों से नहीं फैला संक्रमण