छपरा : बिहार के छपरा में गुरुवार को मतदाता दिवस मनाया गया. मतदाता दिवस को लेकर सारण जिला प्रशासन की ओर से एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सारण के कमिश्नर श्री एन सर्वानन के द्वारा किया गया. इस अवसर पर सारण के जिलाधिकारी अमन समीर, उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इस मौके पर सारण कमिश्नर ने लोगों से जाति, धर्म से ऊपर उठकर मतदान करने का आह्वान किया.
युवाओं से मतदान में शामिल होने की अपील :कार्यक्रम में सभी अधिकारियों ने अपने संबोधन में इस बात का जिक्र किया कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाए. इसके लिए सारण जिला प्रशासन लगातार काम कर रहा है और आज सारण जिला प्रशासन के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ और अन्य निर्वाचन पदाधिकारी को सम्मानित भी किया. इसके साथ ही पहली बार मतदाता बने लोगों को भी जिलाधिकारी, कमिश्नर और अन्य अधिकारियों ने सम्मानित किया.
कमिश्नर ने दिलाई शपथ : इस अवसर पर आज स्कूली बच्चों के द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया और एक से एक बढ़कर आकर्षक रंगोली भी बनाई गई. वही इस कार्यक्रम में सारण की कमिश्नर ने सभी लोगों को शपथ दिलाई की जाति धर्म जात-पात क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर स्वच्छ मतदान करेंगे. तथा अपने मतदान के द्वारा कुशल काम करने वाले कर्मठ उम्मीदवार को चुनेंगे. इस अवसर पर सारण के डीएम और कमिश्नर के द्वारा एक दिव्यांग व्यक्ति को सम्मानित किया गया.
"सभी लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हैं. इस अवसर पर मतदाताओं से यही आग्रह है कि मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लें. खासकर शहरी क्षेत्र के मतदाताओं में मतदान को लेकर उदासीनता रहती है. इसलिए खासकर युवा मतदान में जरूर भाग लें."- अमन समीर, जिलाधिकारी, सारण
ये भी पढ़ें : मसौढ़ी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम, एसडीएम के नेतृत्व में सभी कर्मचारी पदाधिकारी ने ली शपथ