ETV Bharat / state

अनंत अंबानी की शादी में साड़ियां तैयार करने वाले बुनकरों ने दिल्ली में लगाई प्रदर्शनी - National Silk Expo in Delhi

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 5, 2024, 5:00 PM IST

राजधानी दिल्ली के रफी मार्ग पर स्थित कंस्टीटूशन क्लब ऑफ इंडिया में इन दिनों नेशनल सिल्क एक्सपो लगा है. इसमें वाराणसी सिल्क साड़ी लोगों का आकर्षण का केंद्र है. अनंत अंबानी की शादी में साड़ियां तैयार करने वाले बुनकर का कहना है कि जब से अनिता अंबानी वाराणसी गई हैं, तबसे बनारसी साड़ियों की डिमांड बढ़ गई है.

delhi news
दिल्ली में साड़ियों की प्रदर्शनी (GFX)
दिल्ली में साड़ियों की प्रदर्शनी (ETV Bharat)

नई दिल्ली: बीते दिनों एशिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबनी और राधिका मर्चेंट की शादी काफी सुर्खियों में थी. शादी में कई नामी हस्तियां पहुंची थी. शादी में मशहूर अभिनेत्री रेखा से लेकर खुद अनत अंबानी की मां अनीता अंबानी ने सिल्क की साड़ी पहनी थी. इसके अलावा शादी में मौजूद कई अन्य महिलाओं ने भी सिल्क की साड़ी पहनी थी. यह सभी साड़ियां वाराणसी के बुनकरों ने तैयार की थी. इस समय वह बुनकर दिल्ली में मौजूद है, जिन्होंने साड़ियों को तैयार किया था.

बनारसी साड़ियों की डिमांड बढ़ी: दिल्ली के रफी मार्ग पर स्थित कंस्टीटूशन क्लब ऑफ इंडिया में नेशनल सिल्क एक्सपो लगा है. यह सिल्क एक्सपो आगामी 11 अगस्त तक लगा रहेगा. इसमें देशभर के बुनकरों ने सिल्क की साड़ियों और सूट की कई किस्मों को प्रदर्शित किया है. अनंत अंबानी की शादी में साड़ियां तैयार करने वाले शमीम गांधी ने बताया, 'मैं वाराणसी के रामनगर का रहने वाला हूं. मेरे हैंडलूम फर्म ने मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की शादी के लिए करीब 50 से अधिक साड़ियां तैयार की थी. यहां हमारा पुश्तैनी काम है. जब से अनिता अंबानी वाराणसी गई हैं, तबसे बनारसी साड़ियों की डिमांड बढ़ गई है. कई महिलाएं हूबहू अनीता अंबानी जैसी साड़ी की डिमांड करती हैं. अनंत अंबनी की शादी के करीब 4 महीने पहले वाराणसी में कई बुनकरों को साड़ियों का आर्डर मिला था, जिसमें से हमारी फर्म ने 50 साड़ियां तैयार की थी."

delhi news
बनारसी साड़ी (ETV Bharat)

ओरिजिनल गोल्ड जरी से तैयार साड़ी की कीमत : उन्होंने बताया कि अनंत अंबानी की शादी में जो साड़ियां तैयार हुई थी, उनमें रियल गोल्ड जरी का काम हुआ था. इसलिए उनकी कीमत भी काफी ज्यादा थी. शमीम ने बताया कि सभी साड़ियों को ओरिजिनल गोल्ड जरी से तैयार किया गया था. इसमें वेट मायने रखता है. तैयार साड़ियों में सब से सस्ती साड़ी की कीमत 2,50,000 रुपये थी. जैसे-जैसे जरी का वजन ज्यादा होता है, साड़ी की कीमत उतनी ज्यादा होती जाती है.

delhi news
दिल्ली में साड़ियों की प्रदर्शनी (GFX)

इतने दिनों में तैयार होता है जंगला साड़ी: शमीम ने बताया कि सिल्क की साड़ी को बनाने में भी कई महीनों का समय लगता है. यह साड़ियों के डिज़ाइन और बनावट पर निर्भर करता है. अनंत अंबनी की शादी के लिए जिन साड़ियों को तैयार किया गया उनको बनाने में 4 महीने का समय लगा. इसमें 20 बुनकर कारीगरों ने दिन रात काम किया. सिल्क में कई तरह की साड़ियां आती हैं. इसको बनाने में भी अलग-अलग समय लगता है. जैसे सिल्क की जंगला साड़ी को तैयार होने में 45 दिनों का समय लगता है. वहीं सिल्क की सामान्य साड़ी बनाने में 25 दिनों का समय लगता है.

उन्होंने बताया कि इस बार वह एक्सपो में सिल्क की साड़ियों की कई वेराइटी लाये हैं. हर साड़ी अपने आप में अलग है. वहीं किसी भी साड़ी का सेम पीस उनके पास नहीं है. इस बार वह ब्रोकेट सिल्क, बनारसी हैंडलूम टिशू आदि. वहीं उनके पास सबसे महंगी साड़ी की कीमत 1,60,000 रुपए है. इस साड़ी नाम है जंगला साड़ी. इसको बनाने में 45 दिन का समय लगता है. दिल्ली में इस साड़ी की काफी डिमांड है. ज्यादातर लोग इसको शादियों में पहनने के लिए खरीदते हैं.

delhi news
बनारसी साड़ियों की डिमांड (ETV Bharat)

सिल्क की साड़ियों की प्रदर्शनी: बता दें, नेशनल सिल्क एक्सपो ग्रामीण हस्त कला नाम की एक गैर सरकारी संस्था द्वारा आयोजित किया गया है. गार्मीण हस्त कला के जनरल सेक्टरी जयस गुप्ता ने बताया कि बीते 10 वर्षों से नेशनल सिल्क एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. इस बार यह 3 अगस्त से 11 अगस्त तक लग हुआ है. एक्सपो में देशभर से करीब 25 बुनकर कारीगरों ने सिल्क की साड़ियों की प्रदर्शनी लगायी है. साथ ही सभी ने अपने स्टाल पर काफी अच्छा डिस्काउंट भी रखा है.

इस प्रदर्शनी को लगाने का मुख्य उद्देश्य बुनकरों के काम को बढ़ावा देना है. अगर आप भी सिल्क की साड़ियों की शौकीन हैं तो कंस्टीटूशन क्लब जा सकती हैं. यहां पहुंचने का सबसे आसान माध्यम दिल्ली मेट्रो है. आप पटेल चौक मेट्रो स्टेशन से आसानी के कंस्टीटूशन क्लब जा सकती है. वहीं DTC से भी कंस्टीटूशन क्लब बस स्टॉप पहुंच सकती हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के ट्रेड फेयर में छा गई आजमगढ़ की सवा लाख की साड़ी, जानिए विशेषताएं

दिल्ली में साड़ियों की प्रदर्शनी (ETV Bharat)

नई दिल्ली: बीते दिनों एशिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबनी और राधिका मर्चेंट की शादी काफी सुर्खियों में थी. शादी में कई नामी हस्तियां पहुंची थी. शादी में मशहूर अभिनेत्री रेखा से लेकर खुद अनत अंबानी की मां अनीता अंबानी ने सिल्क की साड़ी पहनी थी. इसके अलावा शादी में मौजूद कई अन्य महिलाओं ने भी सिल्क की साड़ी पहनी थी. यह सभी साड़ियां वाराणसी के बुनकरों ने तैयार की थी. इस समय वह बुनकर दिल्ली में मौजूद है, जिन्होंने साड़ियों को तैयार किया था.

बनारसी साड़ियों की डिमांड बढ़ी: दिल्ली के रफी मार्ग पर स्थित कंस्टीटूशन क्लब ऑफ इंडिया में नेशनल सिल्क एक्सपो लगा है. यह सिल्क एक्सपो आगामी 11 अगस्त तक लगा रहेगा. इसमें देशभर के बुनकरों ने सिल्क की साड़ियों और सूट की कई किस्मों को प्रदर्शित किया है. अनंत अंबानी की शादी में साड़ियां तैयार करने वाले शमीम गांधी ने बताया, 'मैं वाराणसी के रामनगर का रहने वाला हूं. मेरे हैंडलूम फर्म ने मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की शादी के लिए करीब 50 से अधिक साड़ियां तैयार की थी. यहां हमारा पुश्तैनी काम है. जब से अनिता अंबानी वाराणसी गई हैं, तबसे बनारसी साड़ियों की डिमांड बढ़ गई है. कई महिलाएं हूबहू अनीता अंबानी जैसी साड़ी की डिमांड करती हैं. अनंत अंबनी की शादी के करीब 4 महीने पहले वाराणसी में कई बुनकरों को साड़ियों का आर्डर मिला था, जिसमें से हमारी फर्म ने 50 साड़ियां तैयार की थी."

delhi news
बनारसी साड़ी (ETV Bharat)

ओरिजिनल गोल्ड जरी से तैयार साड़ी की कीमत : उन्होंने बताया कि अनंत अंबानी की शादी में जो साड़ियां तैयार हुई थी, उनमें रियल गोल्ड जरी का काम हुआ था. इसलिए उनकी कीमत भी काफी ज्यादा थी. शमीम ने बताया कि सभी साड़ियों को ओरिजिनल गोल्ड जरी से तैयार किया गया था. इसमें वेट मायने रखता है. तैयार साड़ियों में सब से सस्ती साड़ी की कीमत 2,50,000 रुपये थी. जैसे-जैसे जरी का वजन ज्यादा होता है, साड़ी की कीमत उतनी ज्यादा होती जाती है.

delhi news
दिल्ली में साड़ियों की प्रदर्शनी (GFX)

इतने दिनों में तैयार होता है जंगला साड़ी: शमीम ने बताया कि सिल्क की साड़ी को बनाने में भी कई महीनों का समय लगता है. यह साड़ियों के डिज़ाइन और बनावट पर निर्भर करता है. अनंत अंबनी की शादी के लिए जिन साड़ियों को तैयार किया गया उनको बनाने में 4 महीने का समय लगा. इसमें 20 बुनकर कारीगरों ने दिन रात काम किया. सिल्क में कई तरह की साड़ियां आती हैं. इसको बनाने में भी अलग-अलग समय लगता है. जैसे सिल्क की जंगला साड़ी को तैयार होने में 45 दिनों का समय लगता है. वहीं सिल्क की सामान्य साड़ी बनाने में 25 दिनों का समय लगता है.

उन्होंने बताया कि इस बार वह एक्सपो में सिल्क की साड़ियों की कई वेराइटी लाये हैं. हर साड़ी अपने आप में अलग है. वहीं किसी भी साड़ी का सेम पीस उनके पास नहीं है. इस बार वह ब्रोकेट सिल्क, बनारसी हैंडलूम टिशू आदि. वहीं उनके पास सबसे महंगी साड़ी की कीमत 1,60,000 रुपए है. इस साड़ी नाम है जंगला साड़ी. इसको बनाने में 45 दिन का समय लगता है. दिल्ली में इस साड़ी की काफी डिमांड है. ज्यादातर लोग इसको शादियों में पहनने के लिए खरीदते हैं.

delhi news
बनारसी साड़ियों की डिमांड (ETV Bharat)

सिल्क की साड़ियों की प्रदर्शनी: बता दें, नेशनल सिल्क एक्सपो ग्रामीण हस्त कला नाम की एक गैर सरकारी संस्था द्वारा आयोजित किया गया है. गार्मीण हस्त कला के जनरल सेक्टरी जयस गुप्ता ने बताया कि बीते 10 वर्षों से नेशनल सिल्क एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. इस बार यह 3 अगस्त से 11 अगस्त तक लग हुआ है. एक्सपो में देशभर से करीब 25 बुनकर कारीगरों ने सिल्क की साड़ियों की प्रदर्शनी लगायी है. साथ ही सभी ने अपने स्टाल पर काफी अच्छा डिस्काउंट भी रखा है.

इस प्रदर्शनी को लगाने का मुख्य उद्देश्य बुनकरों के काम को बढ़ावा देना है. अगर आप भी सिल्क की साड़ियों की शौकीन हैं तो कंस्टीटूशन क्लब जा सकती हैं. यहां पहुंचने का सबसे आसान माध्यम दिल्ली मेट्रो है. आप पटेल चौक मेट्रो स्टेशन से आसानी के कंस्टीटूशन क्लब जा सकती है. वहीं DTC से भी कंस्टीटूशन क्लब बस स्टॉप पहुंच सकती हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के ट्रेड फेयर में छा गई आजमगढ़ की सवा लाख की साड़ी, जानिए विशेषताएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.