ETV Bharat / state

राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस : 30 जून को 1 लाख 87 हजार 627 बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक - National Pulse Polio Campaign - NATIONAL PULSE POLIO CAMPAIGN

Polio Campaign in Bundi, राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस 30 जून को है. इस मौके पर बूंदी जिले में 1 लाख 87 हजार 627 बच्चों को जाएगी पिलाई जाएगी.

National Pulse Polio Campaign
राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस को लेकर बैठक (ETV Bharat Bundi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 28, 2024, 4:11 PM IST

बूंदी. जिले में आगामी 30 जून को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस के तहत जिले के 1 लाख 87 हजार 627 को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय सहित जिले के समस्त चिकत्सा संस्थानों मै जन चेतना रैली निकाली जाएगी.

सीएमएचओ डॉ. ओपी सामर ने बताया कि चिह्नित हाई रिस्क एरिया, ईंट-भट्टों, निर्माणाधीन कंस्ट्रक्शन साइट आदि पर पोलियो टीकाकरण पर विशेष ध्यान विभाग द्वारा दिया जाएगा तथा पोलियो बूथ पर अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के विशेष प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारा यही प्रयास रहेगा कि कोई वैक्सीनेशन से वंचित नहीं रहे.

पढ़ें : 30 जून से पल्स पोलियो अभियान, रैली के माध्यम से दिया खुराक पिलाने का संदेश

जिले में शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जाएगी. शिक्षा विभाग के सहयोग से स्कूली बच्चों का भी वैक्सीनेशन किया जायेगा. डॉ. सामर ने कहा कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण को सफल बनाने के लिए विद्युत विभाग और आईसीडीएस, आयुर्वेद विभागों का परस्पर सहयोग लिया जाएगा.

शनिवार को निकाली जाएगी जन चेतना रैली : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ओपी सामर ने बताया कि आमजन को जागरूक करने जन के उद्देश्य से रोटरी क्लब के सहयोग से नर्सिंग विधार्थियो, आशाओ द्वारा जागरूकता रैली 29 जून को सुबह 7.30 बजे हाई सेकेंडरी स्कूल बूंदी से आयोजित की जाएगी, जो शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरेगी.

1 लाख 87 हजार 627 को पिलाई जाएगी खुराक : उन्होंने बताया कि जिले में आयोजित पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस के अंतर्गत 30 जून को पोलियो बूथों पर एवं अगले दो दिन घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. अभियान के अंतर्गत नवजात शिशु से लेकर पांच वर्ष तक की आयु के करीब 1 लाख 87 हजार 627 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.

749 पोलियो बूथ पर 2996 वेक्सीनेटर्स व 151 सुपरवाइजर पिलाएंगे दवाई : सीएमएचओ ने बताया कि जिले में पोलियो की खुराक पिलाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र 616 एवं शहरी क्षेत्र में 133 सहित कुल 749 पोलियों बूथ बनाए गए हैं. इस अभियान में पोलियो टीकाकरण के लिए 2996 वेक्सीनेटर्स व 151 सुपरवाइजर बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिले में पोलियो अभियान की सफलता के लिए सेक्टर बनाए हैं.

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की आवश्यकतानुसार 520 वैक्सीन कैरियर तथा आइसपैक्स उपलब्ध करवा दी गई है. उन्होंने कहा कि जिले की मांग आवश्यकता अनुसार लगभग 2 लाख 20 हजार पोलियो वैक्सीन की डोज राज्य स्तर से प्राप्त कर तथा सेक्टरों की मांग के अनुरूप भिजवा दी गई है. आरसीएचओ डॉ. सतीश सक्सेना ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को जोड़ा गया है.

बूंदी. जिले में आगामी 30 जून को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस के तहत जिले के 1 लाख 87 हजार 627 को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय सहित जिले के समस्त चिकत्सा संस्थानों मै जन चेतना रैली निकाली जाएगी.

सीएमएचओ डॉ. ओपी सामर ने बताया कि चिह्नित हाई रिस्क एरिया, ईंट-भट्टों, निर्माणाधीन कंस्ट्रक्शन साइट आदि पर पोलियो टीकाकरण पर विशेष ध्यान विभाग द्वारा दिया जाएगा तथा पोलियो बूथ पर अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के विशेष प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारा यही प्रयास रहेगा कि कोई वैक्सीनेशन से वंचित नहीं रहे.

पढ़ें : 30 जून से पल्स पोलियो अभियान, रैली के माध्यम से दिया खुराक पिलाने का संदेश

जिले में शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जाएगी. शिक्षा विभाग के सहयोग से स्कूली बच्चों का भी वैक्सीनेशन किया जायेगा. डॉ. सामर ने कहा कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण को सफल बनाने के लिए विद्युत विभाग और आईसीडीएस, आयुर्वेद विभागों का परस्पर सहयोग लिया जाएगा.

शनिवार को निकाली जाएगी जन चेतना रैली : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ओपी सामर ने बताया कि आमजन को जागरूक करने जन के उद्देश्य से रोटरी क्लब के सहयोग से नर्सिंग विधार्थियो, आशाओ द्वारा जागरूकता रैली 29 जून को सुबह 7.30 बजे हाई सेकेंडरी स्कूल बूंदी से आयोजित की जाएगी, जो शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरेगी.

1 लाख 87 हजार 627 को पिलाई जाएगी खुराक : उन्होंने बताया कि जिले में आयोजित पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस के अंतर्गत 30 जून को पोलियो बूथों पर एवं अगले दो दिन घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. अभियान के अंतर्गत नवजात शिशु से लेकर पांच वर्ष तक की आयु के करीब 1 लाख 87 हजार 627 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.

749 पोलियो बूथ पर 2996 वेक्सीनेटर्स व 151 सुपरवाइजर पिलाएंगे दवाई : सीएमएचओ ने बताया कि जिले में पोलियो की खुराक पिलाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र 616 एवं शहरी क्षेत्र में 133 सहित कुल 749 पोलियों बूथ बनाए गए हैं. इस अभियान में पोलियो टीकाकरण के लिए 2996 वेक्सीनेटर्स व 151 सुपरवाइजर बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिले में पोलियो अभियान की सफलता के लिए सेक्टर बनाए हैं.

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की आवश्यकतानुसार 520 वैक्सीन कैरियर तथा आइसपैक्स उपलब्ध करवा दी गई है. उन्होंने कहा कि जिले की मांग आवश्यकता अनुसार लगभग 2 लाख 20 हजार पोलियो वैक्सीन की डोज राज्य स्तर से प्राप्त कर तथा सेक्टरों की मांग के अनुरूप भिजवा दी गई है. आरसीएचओ डॉ. सतीश सक्सेना ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को जोड़ा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.