ETV Bharat / state

9 मार्च को सिमडेगा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, पीडीजे ने की लोगों से लाभ उठाने की अपील

National Lok Adalat in Simdega. सिमडेगा में 9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर पीडीजे ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा से इसका लाभ उठाने की अपील की है.

National Lok Adalat in Simdega
National Lok Adalat in Simdega
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 6, 2024, 9:29 AM IST

पीडीजे की अपील

सिमडेगा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा 9 मार्च को सिमडेगा व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें लंबित एवं सुलहनीय मामलों का निपटारा किया जाएगा. इसे लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकमल मिश्रा ने न्यायिक, प्रशासनिक और बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी रूपरेखा तैयार कर ली है. वर्ष 2024 की यह पहली राष्ट्रीय लोक अदालत 9 मार्च को आयोजित की जाएगी.

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकमल मिश्रा ने ईटीवी भारत संवाददाता को बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इस संबंध में छह बेंचों का गठन किया जाएगा. इसके अलावा सिविल और अपराधी स्तर के समाधान योग्य मामलों के लिए कुछ अन्य बेंचों का गठन किया जाएगा. जिसमें जनता की सहमति से ऐसे वादों को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.

लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकमल मिश्र ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस वर्ष के प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाएं. अपनी छोटे-मोटे मामलों को आपसी सुलह-समझौते के आधार पर राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निष्पादन करायें.

ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक

पीडीजे ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए जिला विधायक सेवा प्राधिकार द्वारा हर स्तर पर काम किया जा रहा है. शहर में पोस्टर लगाने से लेकर पीएलवी के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि शहर या गांव के हर व्यक्ति को इसकी जानकारी मिल सके और लोग इसका लाभ उठा सकें.

यह भी पढ़ें: खूंटी के तपकारा बाजार पहुंचा चलंत लोक अदालत का वाहन, लोगों को दी गई कानून की जानकारी, सामाजिक कुप्रथाओं के खिलाफ भी किया जागरूक

यह भी पढ़ें: Lok Adalat: राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, हजारों मामले का हुआ निष्पादन, करोड़ों के राजस्व की प्राप्ति

यह भी पढ़ें: Khunti News: राष्ट्रीय लोक अदालत में पांच हजार से अधिक मामलों का होगा निष्पादन, दुर्घटना बीमा समेत इन मामलों की होगी सुनवाई

पीडीजे की अपील

सिमडेगा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा 9 मार्च को सिमडेगा व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें लंबित एवं सुलहनीय मामलों का निपटारा किया जाएगा. इसे लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकमल मिश्रा ने न्यायिक, प्रशासनिक और बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी रूपरेखा तैयार कर ली है. वर्ष 2024 की यह पहली राष्ट्रीय लोक अदालत 9 मार्च को आयोजित की जाएगी.

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकमल मिश्रा ने ईटीवी भारत संवाददाता को बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इस संबंध में छह बेंचों का गठन किया जाएगा. इसके अलावा सिविल और अपराधी स्तर के समाधान योग्य मामलों के लिए कुछ अन्य बेंचों का गठन किया जाएगा. जिसमें जनता की सहमति से ऐसे वादों को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.

लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकमल मिश्र ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस वर्ष के प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाएं. अपनी छोटे-मोटे मामलों को आपसी सुलह-समझौते के आधार पर राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निष्पादन करायें.

ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक

पीडीजे ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए जिला विधायक सेवा प्राधिकार द्वारा हर स्तर पर काम किया जा रहा है. शहर में पोस्टर लगाने से लेकर पीएलवी के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि शहर या गांव के हर व्यक्ति को इसकी जानकारी मिल सके और लोग इसका लाभ उठा सकें.

यह भी पढ़ें: खूंटी के तपकारा बाजार पहुंचा चलंत लोक अदालत का वाहन, लोगों को दी गई कानून की जानकारी, सामाजिक कुप्रथाओं के खिलाफ भी किया जागरूक

यह भी पढ़ें: Lok Adalat: राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, हजारों मामले का हुआ निष्पादन, करोड़ों के राजस्व की प्राप्ति

यह भी पढ़ें: Khunti News: राष्ट्रीय लोक अदालत में पांच हजार से अधिक मामलों का होगा निष्पादन, दुर्घटना बीमा समेत इन मामलों की होगी सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.