जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा जिला न्यायालय में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस लोक अदालत में लम्बे समय से चले आ रहे पारिवारिक, जमीन सम्बन्धी विवाद, बीमा क्लेम, बिजली बिल, पति-पत्नी के बीच की अनबन जैसे सैकड़ों मामलों की सुनवाई की गई. अदालत ने कई केसों को सुलझाया जिससे कई घर अलगाव से बच गए.
लंबित मामलों की हुई सुनवाई: नेशनल लोक आदालत में न्यायालय में लंबित प्रकरणों की संख्या में कमी लाने और मध्यस्थता के जरिए बीच का रास्ता निकाला गया. सुप्रीम कोर्ट ने न्यायालयीन प्रकरणों में कमी लाने के लिए माध्यस्थता का रास्ता खोल दिया है, जिसके तहत जांजगीर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में सैकड़ों प्रकरण का निपटारा किया गया. नेशनल लोक अदालत में प्रकरण की सुनवाई के बाद दोनों पक्ष खुश नजर आए.
जिला न्यायालय में नेशनल लोक अदालत लगाया गया. इसमें सालों लंबित केसों पर सुनवाई कर मामलों को सुलझाया गया. इस दौरान भाई-भाई, पति-पत्नी के बीच विवाद सहित अन्य मामलों को सुलझाया गया. -प्रियंका अग्रवाल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जांजगीर
माननीय उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय की जो मंशा है लोक अदालत की उसके तहत यहां लोक अदालत लगाई गई. इसमें दोनों पक्षकार कोर्ट के सामने मौजूद हुए और उनके केसों को निपटारा किया गया. -सर्व विजय अग्रवाल, सीजेएम, जांजगीर
दूसरे दिन से अलग लगा न्यायालय: वैसे तो आज भी अपने-अपने चैम्बर में न्यायाधीशों ने प्रकरणों की सुनवाई की, लेकिन आम दिनों की अपेक्षा आज पक्षकार कुछ ज्यादा ही सहज भाव से न्यायालय के न्यायाधीश के सामने उपस्थित हुए. उसके बाद केस को जजों ने सुलझाया.
बता दें कि जांजगीर चांपा जिला न्यायालय में आयोजित नेशनल लोक अदालत में शनिवार को कई ऐसे परिवार भी उपस्थित हुए, जिनका प्रकरण पति-पत्नी विवाद के कारण 5 वर्षों से लंबित था. भाई-भाई के बीच जमीन विवाद का प्रकरण सालों से चल रहा था, लेकिन नेशनल लोक अदालत के माध्यम से मामला सुलझने के बाद पारिवारिक अंतर्कलह दूर हो गया.