दुर्ग : महिलाओं को व्यवसाय से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरु की गई राष्ट्रीय आजीविका मिशन का असर देखने को मिल रहा है.इसके तहत मिशन से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रहीं हैं. दुर्ग जिले के ग्राम बोरीगरका की सिद्धी स्वसहायता समूह की महिलाएं भी इस योजना का लाभ लेकर पिछले 5 वर्षों से मोमबत्ती बनाकर उसे बेचने का व्यवसाय कर रही है.
आर्थिक स्थिति में सुधार : महिलाओं के हाथों से बने कैंडल की डिमांड आसपास के जिलों में काफी डिमांड है. यहां महिलाएं बड़ी मात्रा में सांचों का इस्तेमाल करके डिजाइन की मोमबत्तियां तैयार करती हैं और उसे बेचती हैं. इसके लिए महिलाएं कच्चा माल स्थानीय बाजार से खरीदती हैं. समूह की महिलाओं की माने तो इस व्यवसाय के लिए उन्हें शासन से सहयोग राशि प्राप्त हुई. इससे इन्होंने मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय शुरु किया, जिसके बाद उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ है. मोमबत्ती बनाने से आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है.
पांच साल से बना रहीं हैं मोमबत्ती : सिद्धी स्व सहायता समूह समूह अध्यक्ष पुष्पा साहू ने बताया कि हमारे समूह द्वारा दिवाली में कैंडल बनाने का काम किया जाता है.समूह में 11 महिलाएं हैं. मोमबत्ती जगदलपुर, बस्तर, बिलासपुर समेत आसपास के जिलों में सप्लाई की जाती है. पिछले 5 वर्षों से समूह की महिलाएं बेहतर तरीके से दीवाली मना पा रही हैं. हम लोग मोमबत्ती बनाने का काम 2 महीने पहले ही शुरू कर देते हैं, ताकि आने वाले आर्डर को पूरा किया जा सके.
समूह में 5 साल से जुड़ी हूं. मैं 2019 से कैंडल का काम शुरू किया गया है बहुत अच्छा क्वालिटी है बहुत सुंदर है आसपास के जिले वाले गांव वाले ग्राम पंचायत सिद्धी स्व सहायता समूह समूह अच्छा कमाई हो रहा है. शशि बघेल, सदस्य महिला समूह
सिद्धी स्व सहायता समूह की सचिव सरोज साहू भी कैंडल बनाने का काम करती हैं. सरोज साहू के मुताबिक दिवाली से 4 महीने पहले काम शुरू कर देते हैं.ताकि त्यौहार में माल की कमी ना हो.
हम लोग कैंडल का सबसे पहले सांचा उपयोग करते हैं. धागा भी उपयोग करते हैं. सांचा को रायपुर से लेकर आए थे इसी से बनाते हैं .वैक्स होता है मोमबत्ती पिघला के बनाते हैं. पिघलने के बाद सांचा में डालते हैं. 15 मिनट में मोमबत्ती तैयार हो जाता है- सरोज साहू, सचिव, महिला स्वसहायता समूह
आपको बता दें कि आसपास के गांव और दुर्ग भिलाई से भी ऑर्डर आता है. बोरीगरका सरपंच गुंजेश्वरी साहू सरपंच ने बताया कि वो स्वयं भी इन महिलाओं से मोमबत्ती की खरीदी करती हैं.साथ ही उनके व्यवसाय में मदद भी करती हैं. मोमबत्ती के व्यवसाय से मुनाफा कमा कर आज यह महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी है
इलेक्ट्रिक झालर ने छीनी मिट्टी के दीयों की रौनक, कुम्हारों पर मंडराया आर्थिक संकट
चक्रवाती तूफान दाना से छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम, इस दिन बारिश के आसार