जबलपुर: मध्य प्रदेश का जबलपुर भारत में दूसरे नंबर का शहर है, जहां की हवा सबसे ज्यादा साफ है. केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने जबलपुर को इसकी साफ हवा के लिए सम्मानित किया है और जबलपुर को एक करोड़ रुपए का इनाम भी मिला है. अभी तक स्वच्छ शहरों के मामले में इंदौर देश का पहला शहर था लेकिन स्वच्छ हवा के मामले में अब जबलपुर मध्य प्रदेश का पहला शहर बन गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस उपलब्धि पर अपने 'X' अकाउंट पर ट्वीट कर विभाग और जबलपुर की जनता को बधाई दी है.
जबलपुर नगर निगम को " स्वच्छ वायु सर्वेक्षण" में देश में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई एवं समस्त प्रदेशवासियों व विभाग को शुभकामनाएं।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 7, 2024
यह उपलब्धि हमारे समर्पण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का प्रतीक है। आइए, हम सभी मिलकर स्वच्छ और स्वस्थ प्रदेश की दिशा में अपने कदम और… https://t.co/w0ctNn0nkS
जबलपुर मध्य प्रदेश का सबसे साफ हवा वाला शहर
केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने बीते दिनों भारत के 131 शहरों की वायु की जांच की थी. इसमें पहले नंबर पर गुजरात का सूरत रहा है और दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश के जबलपुर को राष्ट्रीय स्तर पर यह पहचान मिली है. जबलपुर मध्य प्रदेश का सबसे स्वच्छ हवा वाला शहर बन गया है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने जबलपुर की इस सफलता के लिए जबलपुर को सम्मानित किया है और एक करोड़ रुपए की राशि जबलपुर को दी गई है. यह राशि लेने के लिए जबलपुर नगर निगम की कमिश्नर प्रीति यादव जयपुर पहुंचीं.
स्वच्छ वायु दिवस पर जयपुर में आयोजित समारोह में नगर निगम जबलपुर हुआ सम्मानित.
— Collector Jabalpur (@jabalpurdm) September 7, 2024
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देश में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर मिला एक करोड़ रूपये का पुरस्कार.#JansamparkMP@JagatAnnu @mpurbandeptt https://t.co/pgStpZAufc pic.twitter.com/hRUWx5PheB
हवा को साफ करने लगातार चले प्रयास
जबलपुर की हवा को साफ करने के लिए बीते कई दिनों से लगातार प्रयास चल रहे थे. जबलपुर के मदन महल पहाड़ी से बड़े पैमाने पर बस्तियां हटाई गई थीं, ताकि यहां पर एक लहलता जंगल हो. शहर के बीचों बीच कई सरकारी जमीनों से लोगों को हटाकर दूसरी जगह बसाया गया और इन जगहों पर घने जंगल लगाए गए हैं. इसके अलावा जबलपुर में कई प्राकृतिक जंगल ऐसे भी हैं जिनकी वजह से जबलपुर में हवा शुद्ध बनी रहती है.
जबलपुर की हवा शुद्ध और पानी भी पर्याप्त
जबलपुर बेशक औद्योगिक विकास के मामले में देश के दूसरे शहरों से पीछे हो, लेकिन जबलपुर में शुद्ध हवा पर्याप्त पानी जैसी सुविधाएं हैं. अब तो यह प्रमाणित भी हो गया है कि जबलपुर की हवा मध्य प्रदेश के दूसरे शहरों की अपेक्षा साफ है. लेकिन इसे साफ बनाए रखना जबलपुर जिला प्रशासन और नगर निगम की जिम्मेदारी है. क्योंकि हवा को खराब होने में बहुत वक्त नहीं लगता. इसे साफ बनाए रखना एक सतत प्रक्रिया है जिसे हमेशा जारी रखना होगा.