ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, मुख्य खनिज ब्लॉकों की नीलामी के लिए दूसरा बेस्ट परफॉर्मेंस अवॉर्ड - non coal core mineral blocks

National Award To Chhattisgarh छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार द्वारा एक और राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है. छत्तीसगढ़ को गैर कोयला मुख्य खनिज ब्लॉकों की नीलामी के लिए द्वितीय बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड मिला है. भोपाल में आयोजित राज्य खनन मंत्री सम्मेलन में केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री ने यह अवार्ड दिया हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खनिज विभाग के अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.

National Award To Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पुरस्कार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 23, 2024, 7:21 PM IST

auction of non coal core mineral blocks
छत्तीसगढ़ को दूसरा बेस्ट परफॉर्मेंस नेशनल अवॉर्ड

भोपाल/रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य को गैर कोयला मुख्य खनिज ब्लॉकों की नीलामी के लिए एक और राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. मंगलवार 23 जनवरी को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित राज्य खनन मंत्री सम्मेलन में केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने मुख्य खनिज ब्लॉकों की सक्सेसफुल नीलामी के लिए छत्तीसगढ़ को देशभर में द्वितीय बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड से नवाजा है. यह अवार्ड भारत सरकार के खनन मंत्रालय द्वारा दिया गया है.

राज्य स्तरीय खनन मंत्री सम्मेलन में मिला अवार्ड: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में भोपाल में राज्य स्तरीय खनन मंत्री सम्मेलन आयोजित हुआ. इस सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने मुख्य खनिज ब्लॉकों की सक्सेसफुल नीलामी के लिए छत्तीसगढ़ को देशभर में द्वितीय बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड प्रदान किया. छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से अनुराग दीवान, संयुक्त संचालक (खनिज प्रशासन) एवं इंचार्ज ऑक्शन तथा संजय कनकने संयुक्त संचालक (भौमिकी) ने केंद्रीय मंत्री से यह अवार्ड प्राप्त किया.

राज्य को मिलेगा करीब 43 हजार करोड़ का आय: खनिज अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य निकल-क्रोमियम-प्लेटिनम-गु्रप ऑफ एलीमेंट खनिज ब्लॉक का आंबटन करने वाला देश का पहला राज्य है. इसी प्रकार राज्य में प्रथम बार लौह अयस्क, बॉक्साइड एवं ग्रेफाईट ब्लॉक्स का आबंटन भी सफलतापूर्वक किया गया है. 20 खनिज ब्लॉकों के सफल आबंटन से रायल्टी, डीएमएफ, एनएमईटी, पर्यावरण एवं अधोसंरचना उपकर के अतिरिक्त लगभग 43,700 करोड़ रूपए की आय बतौर प्रीमियम राज्य को होगी.

गौरतलब है कि प्रदेश में वर्ष 2015 उपरांत राज्य में ईऑक्शन के माध्यम से कुल 35 आबंटित गैर कोयला मुख्य खनिज ब्लॉकों में से 20 खनिज ब्लॉकों का आबंटन वर्ष 2022-23 में किया गया है. इनमें 02 चूनापत्थर, 09 लौह अयस्क, 05 बाक्साइट ब्लॉक्स एवं 02 निकल-क्रोमियम-प्लेटिनम-गु्रप ऑफ एलीमेंट एवं 02 ग्रेफाइट खनिज सहित कुल 20 ब्लॉक्स का ई-ऑक्शन के माध्यम से खनिज पट्टा-कांपोजिट लायसेंस आबंटन किया गया. प्रदेश में बहुमूल्य एवं सामरिक महत्व के खनिजों के अन्वेषण एवं दोहन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सितंबर, 2022 में राष्ट्रीय स्तर का स्टेकहोल्डर्स कॉन्फ्रेंस कराया गया था.

छत्तीसगढ़ में अब नहीं होगा धर्मांतरण ,साल बदला प्रदेश का हाल बदला : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
वंडर ब्वॉय अरमान उभरानी को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार सम्मान, 5 साल के उम्र में दर्ज हैं तीन रिकॉर्ड
न्यायिक अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एडिशनल जज बनाए गए

auction of non coal core mineral blocks
छत्तीसगढ़ को दूसरा बेस्ट परफॉर्मेंस नेशनल अवॉर्ड

भोपाल/रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य को गैर कोयला मुख्य खनिज ब्लॉकों की नीलामी के लिए एक और राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. मंगलवार 23 जनवरी को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित राज्य खनन मंत्री सम्मेलन में केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने मुख्य खनिज ब्लॉकों की सक्सेसफुल नीलामी के लिए छत्तीसगढ़ को देशभर में द्वितीय बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड से नवाजा है. यह अवार्ड भारत सरकार के खनन मंत्रालय द्वारा दिया गया है.

राज्य स्तरीय खनन मंत्री सम्मेलन में मिला अवार्ड: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में भोपाल में राज्य स्तरीय खनन मंत्री सम्मेलन आयोजित हुआ. इस सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने मुख्य खनिज ब्लॉकों की सक्सेसफुल नीलामी के लिए छत्तीसगढ़ को देशभर में द्वितीय बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड प्रदान किया. छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से अनुराग दीवान, संयुक्त संचालक (खनिज प्रशासन) एवं इंचार्ज ऑक्शन तथा संजय कनकने संयुक्त संचालक (भौमिकी) ने केंद्रीय मंत्री से यह अवार्ड प्राप्त किया.

राज्य को मिलेगा करीब 43 हजार करोड़ का आय: खनिज अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य निकल-क्रोमियम-प्लेटिनम-गु्रप ऑफ एलीमेंट खनिज ब्लॉक का आंबटन करने वाला देश का पहला राज्य है. इसी प्रकार राज्य में प्रथम बार लौह अयस्क, बॉक्साइड एवं ग्रेफाईट ब्लॉक्स का आबंटन भी सफलतापूर्वक किया गया है. 20 खनिज ब्लॉकों के सफल आबंटन से रायल्टी, डीएमएफ, एनएमईटी, पर्यावरण एवं अधोसंरचना उपकर के अतिरिक्त लगभग 43,700 करोड़ रूपए की आय बतौर प्रीमियम राज्य को होगी.

गौरतलब है कि प्रदेश में वर्ष 2015 उपरांत राज्य में ईऑक्शन के माध्यम से कुल 35 आबंटित गैर कोयला मुख्य खनिज ब्लॉकों में से 20 खनिज ब्लॉकों का आबंटन वर्ष 2022-23 में किया गया है. इनमें 02 चूनापत्थर, 09 लौह अयस्क, 05 बाक्साइट ब्लॉक्स एवं 02 निकल-क्रोमियम-प्लेटिनम-गु्रप ऑफ एलीमेंट एवं 02 ग्रेफाइट खनिज सहित कुल 20 ब्लॉक्स का ई-ऑक्शन के माध्यम से खनिज पट्टा-कांपोजिट लायसेंस आबंटन किया गया. प्रदेश में बहुमूल्य एवं सामरिक महत्व के खनिजों के अन्वेषण एवं दोहन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सितंबर, 2022 में राष्ट्रीय स्तर का स्टेकहोल्डर्स कॉन्फ्रेंस कराया गया था.

छत्तीसगढ़ में अब नहीं होगा धर्मांतरण ,साल बदला प्रदेश का हाल बदला : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
वंडर ब्वॉय अरमान उभरानी को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार सम्मान, 5 साल के उम्र में दर्ज हैं तीन रिकॉर्ड
न्यायिक अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एडिशनल जज बनाए गए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.