नरसिंहपुर। टोल प्लाजा पर पैसों के लेनदेन को लेकर मारपीट की घटनाएं आम हैं. नरसिंहपुर जिले के आसपास के एक टोल प्लाजा पर कुछ कर्मचारियों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की. उसे कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा. टोल नाके की इस गुंडागर्दी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है. पुलिस इस वीडियो की जांच में जुट गई है.
टोल कर्मचारियों ने युवक को जमकर पीटा
टोल नाके के कर्मचारियों की गुंडागर्दी वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखी जा सकती है. लाठी-डंडों से लैस कर्मचारी एक युवक को पकड़कर गालियां दे रहे हैं और फिर उसे मारते हुए एक कमरे में ले गए. यहां इस युवक की गालियों के साथ बेरहमी से पिटाई की गई. कर्मचारियों ने उसे डंडों से पीटा. इस दौरान युवक बचाने की गुहार लगाता रहा, चीखता चिल्लता रहा लेकिन टोल कर्मचारी उसे अधमरा होने तक पीटते रहे. कुछ पीछे खड़े कर्मचारी चिल्ला रहे थे कि खूब मारो लेकिन खून नहीं निकलना चाहिए.
महमदपुर टोल नाके का बताया जा रहा वीडियो
नरसिंहपुर से लखनादौन नेशनल हाइवे 44 के महमदपुर टोल नाके का यह वीडियो बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि एक युवक अपने परिवार के साथ इस टोल नाके से गुजर रहा था, इसी दौरान पैसों की बात को लेकर टोल कर्मचारियों से उसका विवाद हो गया. विवाद बढ़ने के बाद कर्मचारी युवक और परिवार के साथ गुंडागर्दी पर उतर आए. इसके बाद युवक को उसके वाहन से उतारकर एक कमरे में ले जाकर मारपीट की गई.
ये भी पढ़ें: FastTag नहीं होने पर टोलकर्मियों ने मांगा टैक्स तो बदमाशों ने बरसा दी गोलियां, CCTV में कैद वारदात खरगोन टोल प्लाजा पर भिड़े कार चालक और बूथकर्मी, जमकर चले लात-घूंसे Video वायरल |
मामले की हो रही है जांच
नरसिंहपुर एसपी ने वीडियो सामने आने के बाद संज्ञान लिया है और एएसपी समेत थाना प्रभारी को मामले के जांच के निर्देश दिए हैं. इस मामले में एडिशनल एसपी नागेन्द्र पटैरिया का कहना है कि "वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल जिले में टोल प्लाजा में मारपीट की किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है लेकिन यह पता लगाया जा रहा है कि वीडियो कहां का है. वीडियो का पता चलते ही उस टोल नाके के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ईटीवी भारत भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है."