ETV Bharat / state

नरसिंहपुर के पास टोल प्लाजा कर्मचारियों की गुंडागर्दी, युवक को कमरे में बंद कर लाठियों से पीटा - Toll Employees Brutally Beaten

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 14, 2024, 9:35 PM IST

Updated : Jul 14, 2024, 10:45 PM IST

टोल प्लाजा पर कर्मचारियों के साथ मारपीट और कर्मचारियों द्वारा लोगों को पीटने की खबरें आए दिन आती रहती हैं. नरसिंहपुर के पास भी टोल प्लाजा कर्मचारियों ने एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

TOLL EMPLOYEES BRUTALLY BEATEN
टोल कर्मचारियों ने युवक को जमकर पीटा (ETV Bharat)

नरसिंहपुर। टोल प्लाजा पर पैसों के लेनदेन को लेकर मारपीट की घटनाएं आम हैं. नरसिंहपुर जिले के आसपास के एक टोल प्लाजा पर कुछ कर्मचारियों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की. उसे कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा. टोल नाके की इस गुंडागर्दी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है. पुलिस इस वीडियो की जांच में जुट गई है.

महमदपुर टोल नाके का बताया जा रहा वीडियो (ETV Bharat)

टोल कर्मचारियों ने युवक को जमकर पीटा

टोल नाके के कर्मचारियों की गुंडागर्दी वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखी जा सकती है. लाठी-डंडों से लैस कर्मचारी एक युवक को पकड़कर गालियां दे रहे हैं और फिर उसे मारते हुए एक कमरे में ले गए. यहां इस युवक की गालियों के साथ बेरहमी से पिटाई की गई. कर्मचारियों ने उसे डंडों से पीटा. इस दौरान युवक बचाने की गुहार लगाता रहा, चीखता चिल्लता रहा लेकिन टोल कर्मचारी उसे अधमरा होने तक पीटते रहे. कुछ पीछे खड़े कर्मचारी चिल्ला रहे थे कि खूब मारो लेकिन खून नहीं निकलना चाहिए.

महमदपुर टोल नाके का बताया जा रहा वीडियो

नरसिंहपुर से लखनादौन नेशनल हाइवे 44 के महमदपुर टोल नाके का यह वीडियो बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि एक युवक अपने परिवार के साथ इस टोल नाके से गुजर रहा था, इसी दौरान पैसों की बात को लेकर टोल कर्मचारियों से उसका विवाद हो गया. विवाद बढ़ने के बाद कर्मचारी युवक और परिवार के साथ गुंडागर्दी पर उतर आए. इसके बाद युवक को उसके वाहन से उतारकर एक कमरे में ले जाकर मारपीट की गई.

ये भी पढ़ें:

FastTag नहीं होने पर टोलकर्मियों ने मांगा टैक्स तो बदमाशों ने बरसा दी गोलियां, CCTV में कैद वारदात

खरगोन टोल प्लाजा पर भिड़े कार चालक और बूथकर्मी, जमकर चले लात-घूंसे Video वायरल

मामले की हो रही है जांच

नरसिंहपुर एसपी ने वीडियो सामने आने के बाद संज्ञान लिया है और एएसपी समेत थाना प्रभारी को मामले के जांच के निर्देश दिए हैं. इस मामले में एडिशनल एसपी नागेन्द्र पटैरिया का कहना है कि "वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल जिले में टोल प्लाजा में मारपीट की किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है लेकिन यह पता लगाया जा रहा है कि वीडियो कहां का है. वीडियो का पता चलते ही उस टोल नाके के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ईटीवी भारत भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है."

नरसिंहपुर। टोल प्लाजा पर पैसों के लेनदेन को लेकर मारपीट की घटनाएं आम हैं. नरसिंहपुर जिले के आसपास के एक टोल प्लाजा पर कुछ कर्मचारियों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की. उसे कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा. टोल नाके की इस गुंडागर्दी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है. पुलिस इस वीडियो की जांच में जुट गई है.

महमदपुर टोल नाके का बताया जा रहा वीडियो (ETV Bharat)

टोल कर्मचारियों ने युवक को जमकर पीटा

टोल नाके के कर्मचारियों की गुंडागर्दी वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखी जा सकती है. लाठी-डंडों से लैस कर्मचारी एक युवक को पकड़कर गालियां दे रहे हैं और फिर उसे मारते हुए एक कमरे में ले गए. यहां इस युवक की गालियों के साथ बेरहमी से पिटाई की गई. कर्मचारियों ने उसे डंडों से पीटा. इस दौरान युवक बचाने की गुहार लगाता रहा, चीखता चिल्लता रहा लेकिन टोल कर्मचारी उसे अधमरा होने तक पीटते रहे. कुछ पीछे खड़े कर्मचारी चिल्ला रहे थे कि खूब मारो लेकिन खून नहीं निकलना चाहिए.

महमदपुर टोल नाके का बताया जा रहा वीडियो

नरसिंहपुर से लखनादौन नेशनल हाइवे 44 के महमदपुर टोल नाके का यह वीडियो बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि एक युवक अपने परिवार के साथ इस टोल नाके से गुजर रहा था, इसी दौरान पैसों की बात को लेकर टोल कर्मचारियों से उसका विवाद हो गया. विवाद बढ़ने के बाद कर्मचारी युवक और परिवार के साथ गुंडागर्दी पर उतर आए. इसके बाद युवक को उसके वाहन से उतारकर एक कमरे में ले जाकर मारपीट की गई.

ये भी पढ़ें:

FastTag नहीं होने पर टोलकर्मियों ने मांगा टैक्स तो बदमाशों ने बरसा दी गोलियां, CCTV में कैद वारदात

खरगोन टोल प्लाजा पर भिड़े कार चालक और बूथकर्मी, जमकर चले लात-घूंसे Video वायरल

मामले की हो रही है जांच

नरसिंहपुर एसपी ने वीडियो सामने आने के बाद संज्ञान लिया है और एएसपी समेत थाना प्रभारी को मामले के जांच के निर्देश दिए हैं. इस मामले में एडिशनल एसपी नागेन्द्र पटैरिया का कहना है कि "वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल जिले में टोल प्लाजा में मारपीट की किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है लेकिन यह पता लगाया जा रहा है कि वीडियो कहां का है. वीडियो का पता चलते ही उस टोल नाके के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ईटीवी भारत भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है."

Last Updated : Jul 14, 2024, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.