नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में अंडिया घाट और नर्मदा नदी में डूबने से 3 नाबालिगों की मौत हो गई. इस घटना में दो बच्चे और एक किशोर की मौत हुई है. सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने दोनों बच्चों के शव को घंटों की मेहनत के बाद बरामद कर लिया है, जबकि युवक के शव को तलाशने का काम जारी है.
परिवार के साथ नहाने आए थे बच्चे
मिली जानकारी के मुताबिक, पहली घटना नरसिंहपुर जिले के करेली थाना क्षेत्र की नर्मदा नदी के सूरजकुंड की है. बताया जा रहा है कि अपने परिवार के साथ 12 वर्षीय साक्षी मेहरा और 9 वर्षीय लखन मेहरा नहाने के लिए यहां आए थे. इसी दौरान दोनों बच्चे डूब गए. वहां मौजूद लोगों ने बच्चों को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह उन्हें बचा नहीं पाए और इस घटना में दोनों बच्चों की मौत हो गई. घटना की जानकारी पुलिस को मिली.करेली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखारों की मदद से बच्चों के शव को बाहर निकाला. शव देखते ही मौके पर चीख पुकार मच गई. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. ये परिवार ग्राम गुंदरई का निवासी बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: नरसिंहपुर में रेत कंपनी के ऑफिस में बदमाशों का उत्पात,फायरिंग के साथ वाहन में की तोड़फोड़ |
दूसरी घटना नर्मदा नदी के अंडिया घाट की है. जहां एक 17 साल का किशोर अपने दोस्तों के साथ नहाने आया था. तभी वह नहाने के दौरान डूब गया. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. युवक के शव को तलाशने के लिए टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. युवक का नाम वीरेंद्र नोरिया है, जो ग्राम छीतापार का रहने वाला था.