ETV Bharat / state

नर्मदापुरम सब्जी मंडी में पिटता रहा युवक लोग देखते रहे तमाशा, 10 लोगों ने बरसाए बेल्ट,लाठी-डंडे - Narmadapuram Man Brutally Assaulted

नर्मदापुरम में एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां सब्जी मंडी में 10 लोगों ने मिलकर एक युवक को लात-घूसों के साथ बेल्ट और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा.

NARMADAPURAM MAN BRUTALLY ASSAULTED
पैसों के लेनदेन में जमकर पीटा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 6:36 PM IST

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो पुलिस कंट्रोल रूम के पास स्थित सब्जी मंडी परिसर का बताया जा रहा है. वीडियो में एक युवक से कुछ लोग जमकर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो 14 जून का बताया जा रहा है. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

नर्मदापुरम में युवक के साथ बेरहमी से मारपीट (ETV Bharat)

पैसों के लेनदेन में जमकर पीटा

जिस युवक के साथ बेरहमी से लात, घूंसे ,डंडों से मारपीट की जा रही है वह प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करता है. यह सब्जी मंडी में एक टी स्टाल पर चाय पी रहा था उसी दौरान कुछ युवक आए और सीधे अभिषेक श्रीवास्तव को पीटने लगे. युवक बार बार उससे यही कह रहे थे कि तूने जो पैसे मुझसे लिए हैं वो वापस लौटाने पड़ेंगे. ये मामला पैसों के लेनदेन को लेकर बताया जा रहा है. इस दौरान इस युवक के साथ 10 लोगों ने जमकर मारपीट की.

मारपीट मामले में 3 लोग गिरफ्तार

नर्मदापुरम एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि "फरियादी अभिषेक श्रीवास्तव के साथ रुपये के लेनदेन को लेकर आरोपियों ने मारपीट की थी. घटना 14 जून की है. जब फरियादी चाय पी रहा था तभी सौरभ कीर, उसके साथी संजू केवट और राजू केवट आए और सीधे युवक को पीटने लगे और जमकर गाली-गलौच भी की. मारपीट की शिकायत के बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है."

ये भी पढ़ें:

शिवपुरी में खाद के लिए मारामारी, दबंग लोगों ने नाबालिग के साथ जमकर की मारपीट

सीमेंट प्लांट के बाउंसरों ने ड्राइवर को बेरहमी से पीटा, बेहोशी के बाद भी नहीं छोड़ा, वीडियो हुआ वायरल

मारपीट से युवक की हालत गंभीर

युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित युवक के दाहिने गाल, हाथ और पीठ में गंभीर चोटें आईं हैं. घायल युवक अभिषेक का कहना है कि "सौरभ कीर आया और मुझसे कहने लगा कि ने मुझसे जो पैसे लिए थे वह देने ही पड़ेंगे, कहकर मेरे साथ गाली-गलौच के साथ मारपीट करने लगा. इसके बाद चिल्लाने पर मंडी के कुछ लोगों ने आकर मुझे बचाया."

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो पुलिस कंट्रोल रूम के पास स्थित सब्जी मंडी परिसर का बताया जा रहा है. वीडियो में एक युवक से कुछ लोग जमकर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो 14 जून का बताया जा रहा है. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

नर्मदापुरम में युवक के साथ बेरहमी से मारपीट (ETV Bharat)

पैसों के लेनदेन में जमकर पीटा

जिस युवक के साथ बेरहमी से लात, घूंसे ,डंडों से मारपीट की जा रही है वह प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करता है. यह सब्जी मंडी में एक टी स्टाल पर चाय पी रहा था उसी दौरान कुछ युवक आए और सीधे अभिषेक श्रीवास्तव को पीटने लगे. युवक बार बार उससे यही कह रहे थे कि तूने जो पैसे मुझसे लिए हैं वो वापस लौटाने पड़ेंगे. ये मामला पैसों के लेनदेन को लेकर बताया जा रहा है. इस दौरान इस युवक के साथ 10 लोगों ने जमकर मारपीट की.

मारपीट मामले में 3 लोग गिरफ्तार

नर्मदापुरम एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि "फरियादी अभिषेक श्रीवास्तव के साथ रुपये के लेनदेन को लेकर आरोपियों ने मारपीट की थी. घटना 14 जून की है. जब फरियादी चाय पी रहा था तभी सौरभ कीर, उसके साथी संजू केवट और राजू केवट आए और सीधे युवक को पीटने लगे और जमकर गाली-गलौच भी की. मारपीट की शिकायत के बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है."

ये भी पढ़ें:

शिवपुरी में खाद के लिए मारामारी, दबंग लोगों ने नाबालिग के साथ जमकर की मारपीट

सीमेंट प्लांट के बाउंसरों ने ड्राइवर को बेरहमी से पीटा, बेहोशी के बाद भी नहीं छोड़ा, वीडियो हुआ वायरल

मारपीट से युवक की हालत गंभीर

युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित युवक के दाहिने गाल, हाथ और पीठ में गंभीर चोटें आईं हैं. घायल युवक अभिषेक का कहना है कि "सौरभ कीर आया और मुझसे कहने लगा कि ने मुझसे जो पैसे लिए थे वह देने ही पड़ेंगे, कहकर मेरे साथ गाली-गलौच के साथ मारपीट करने लगा. इसके बाद चिल्लाने पर मंडी के कुछ लोगों ने आकर मुझे बचाया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.