ETV Bharat / state

करोड़ों की सरकारी मूंग में मिलाई मिट्टी, 23 हजार 789 क्विंटल मूंग में हेराफेरी करने का मामला - mp narmadapuram update

Warehouse blacklisted for adulteration in sohagpur : मामला सामने आने के बाद कृषि विभाग और वेयरहाउस प्रबंधन के अधिकारियों ने गोदाम मालिक के खिलाफ सोहागपुर थाने में एफआइआर दर्ज कराई है.

Warehouse blacklisted for adulteration in sohagpur
करोड़ों की सरकारी मूंग में मिलाई मिट्टी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 18, 2024, 3:25 PM IST

करोड़ों की सरकारी मूंग में मिलाई मिट्टी

नर्मदापुरम. जिले के सोहागपुर तहसील के ग्राम अजनेरी स्थित गोविंद वेयरहाउस में भारी मात्रा में अमानक मूंग मिलने का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद कृषि विभाग और वेयरहाउस प्रबंधन के अधिकारियों ने गोदाम मालिक के खिलाफ सोहागपुर थाने में एफआइआर दर्ज कराई है. वेयरहाउस में करोड़ों रु की मूंग को बदलकर उसमें मिट्टी, डस्ट और दाल मिला दी गई है. इस करोड़ों के घपले का तब पता चला जब दूसरे व्यापारी ने वेयरहाउस से 17 हजार क्विंटल मूंग खरीदी.

23 हजार 789 क्विंटल मूंग में मिलावट

दरअसल, पिपरिया के महेश ट्रेडर्स नामक व्यापारी ने श्रीगोविंद वेयरहाउस द्वारा सरकारी मूंग में फर्जीवाड़ा करने आरोप लगाए हैं. ट्रेडर ने मूंग में हेराफेरी व मिलावट की शिकायत विपणन संघ को की थी, जिसके बाद गोदाम प्रभारी, मार्कफेड व कृषि विभाग के अधिकारियों के जांच दल ने गोविंद वेयरहाउस पहुंचकर जांच पड़ताल की. जांच में पाया गया कि गोविंद वेयरहाउस में उपार्जित मूंग 47 हजार 579 बोरियों में भंडारित की गई थी, जिसका वजन 23 हजार 789 क्विंटल है. गोदाम में जांच के दौरान मूंग की बोरियों में समिति के टैग नहीं पाए गए. वहीं बोरियों में मूंग अमानक पाई गई.

Read more-

नर्मदापुरम जिले में खेत में ले जाकर टपरे में युवती से दुष्कर्म, खाना खिलाने के बहाने ले गया

नर्मदापुरम के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ बेर के आकार के ओले बरसे, बचकर यहां वहां छिपे लोग

मूंग में भरी थी मिट्टी, वेयर हाउस ब्लैकलिस्टेड

जांच अधिकारियों ने पाया कि मूंग की बोरियों में डस्ट, मिट्टी व दाल की मात्रा मानक से अधिक मिलावट पाई गई. जबकि मूंग उपार्जन के दौरान गोदाम मालिक ने मानक गुणवत्ता के मूंग को ऑनलाइन स्वीकृति के बाद मूंग का भंडारण किया था. उसके बाद वेयरहाउस में मूंग में मिलावट की गई, जिसके बाद गोदाम मालिक के खिलाफ अधिकारियों ने एफआइआर दर्ज कराई है. वेयर हाउस संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद वेयर हाउस को ब्लैकलिस्टेड करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.

करोड़ों की सरकारी मूंग में मिलाई मिट्टी

नर्मदापुरम. जिले के सोहागपुर तहसील के ग्राम अजनेरी स्थित गोविंद वेयरहाउस में भारी मात्रा में अमानक मूंग मिलने का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद कृषि विभाग और वेयरहाउस प्रबंधन के अधिकारियों ने गोदाम मालिक के खिलाफ सोहागपुर थाने में एफआइआर दर्ज कराई है. वेयरहाउस में करोड़ों रु की मूंग को बदलकर उसमें मिट्टी, डस्ट और दाल मिला दी गई है. इस करोड़ों के घपले का तब पता चला जब दूसरे व्यापारी ने वेयरहाउस से 17 हजार क्विंटल मूंग खरीदी.

23 हजार 789 क्विंटल मूंग में मिलावट

दरअसल, पिपरिया के महेश ट्रेडर्स नामक व्यापारी ने श्रीगोविंद वेयरहाउस द्वारा सरकारी मूंग में फर्जीवाड़ा करने आरोप लगाए हैं. ट्रेडर ने मूंग में हेराफेरी व मिलावट की शिकायत विपणन संघ को की थी, जिसके बाद गोदाम प्रभारी, मार्कफेड व कृषि विभाग के अधिकारियों के जांच दल ने गोविंद वेयरहाउस पहुंचकर जांच पड़ताल की. जांच में पाया गया कि गोविंद वेयरहाउस में उपार्जित मूंग 47 हजार 579 बोरियों में भंडारित की गई थी, जिसका वजन 23 हजार 789 क्विंटल है. गोदाम में जांच के दौरान मूंग की बोरियों में समिति के टैग नहीं पाए गए. वहीं बोरियों में मूंग अमानक पाई गई.

Read more-

नर्मदापुरम जिले में खेत में ले जाकर टपरे में युवती से दुष्कर्म, खाना खिलाने के बहाने ले गया

नर्मदापुरम के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ बेर के आकार के ओले बरसे, बचकर यहां वहां छिपे लोग

मूंग में भरी थी मिट्टी, वेयर हाउस ब्लैकलिस्टेड

जांच अधिकारियों ने पाया कि मूंग की बोरियों में डस्ट, मिट्टी व दाल की मात्रा मानक से अधिक मिलावट पाई गई. जबकि मूंग उपार्जन के दौरान गोदाम मालिक ने मानक गुणवत्ता के मूंग को ऑनलाइन स्वीकृति के बाद मूंग का भंडारण किया था. उसके बाद वेयरहाउस में मूंग में मिलावट की गई, जिसके बाद गोदाम मालिक के खिलाफ अधिकारियों ने एफआइआर दर्ज कराई है. वेयर हाउस संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद वेयर हाउस को ब्लैकलिस्टेड करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.