ETV Bharat / state

तिरंगे की रोशनी में नहाया तवा डैम, बांध के पांच गेट पांच-पांच फीट तक खोले गए, देखें खूबसूरत नजारा - Tawa Dam Five gates opened - TAWA DAM FIVE GATES OPENED

नर्मदापुरम जिले के सबसे बडे तवा डैम के कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश के चलते तवा डैम का जलस्तर बढ़ गया. गुरुवार रात 7 बजे तवा डैम के 13 गेटों में से 5 गेटों को खोलने पड़े. इस दौरान तिरंगे के तीन रंग पानी में नजर आए.

Tawa Dam Five gates opened
तवा डैम के 5 गेट खोले गए (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 9:12 AM IST

नर्मदापुरम: लगातार कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश के चलते स्वतंत्रता दिवस के दिन देर रात तवा बांध के पांच गेटों को 5 फुट खोल दिया गया है. जिसके चलते 1201 घन मीटर प्रति सेकंड से पानी छोड़ा जा रहा है. 15 अगस्त को छूटे इस बांध से पानी के चलते तवा बांध का एक सुंदर नजारा भी सामने आया. जिसमें तिरंगे की रोशनी में बांध भी डूबा हुआ दिखाई दिया. जिसे देख पर्यटक रोमांचित हो उठे.

तिरंगे की रोशनी में नहाया तवा डैम (ETV Bharat)

तवा बांध का जलस्तर 1162 पर पहुंच गया
तवा डेम के एसडीओ एनपी सूर्यवंशी के अनुसार, तवा बांध का अधिकतम जलस्तर 1166 फिट है. गुरुवार को पचमढ़ी, एसटीआर बैतूल सहित अन्य कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश के चलते तवा बांध का जलस्तर 1162 पर पहुंच गया. जिससे जल भराव को देखते हुए तवा बांध के पांच गेटों को 5 फीट खोलकर पानी छोड़ा गया. यह पानी 1201 घन मीटर प्रति सेकंड की दर से छोड़ा गया. जिला प्रशासन ने निचले इलाकों को लेकर अलर्ट जारी किया है.''

Also Read:

बारिश से लबाबल तवा डैम, सीजन में पहली बार खुले 9 गेट, नजारा देखने के लिए उमड़े सैलानी

मध्य प्रदेश के 70 प्रतिशत डैम हुए लबालब, इंफोग्राफिक्स में जानें प्रदेश के प्रमुख बांधों का क्या है हाल

राजघाट डैम के खोले गए 13 गेट, 3 लाख क्यूसेक छोड़ा गया पानी, एमपी-यूपी पुल डूबा

तवा डैम के 5 गेट खोले गए
बता दें कि, जिले के सबसे बडे तवा डैम के कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश के चलते तवा डैम का जलस्तर बढ़ गया है. तवा डैम के एसडीओ एनपी सूर्यवंशी ने बताया कि शाम 7 बजे तवा डेम के 5 गेट 5-5 फीट तक खोल दिए गए. इन 5 गेटों से 42 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था.'' गौरतलब हो कि इटारसी शहर में पिछले 24 घंटे में 2.8 mm बारिश दर्ज की गई. जून से अभी तक इटारसी में कुल 862.8 mm बारिश दर्ज गई है.

नर्मदापुरम: लगातार कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश के चलते स्वतंत्रता दिवस के दिन देर रात तवा बांध के पांच गेटों को 5 फुट खोल दिया गया है. जिसके चलते 1201 घन मीटर प्रति सेकंड से पानी छोड़ा जा रहा है. 15 अगस्त को छूटे इस बांध से पानी के चलते तवा बांध का एक सुंदर नजारा भी सामने आया. जिसमें तिरंगे की रोशनी में बांध भी डूबा हुआ दिखाई दिया. जिसे देख पर्यटक रोमांचित हो उठे.

तिरंगे की रोशनी में नहाया तवा डैम (ETV Bharat)

तवा बांध का जलस्तर 1162 पर पहुंच गया
तवा डेम के एसडीओ एनपी सूर्यवंशी के अनुसार, तवा बांध का अधिकतम जलस्तर 1166 फिट है. गुरुवार को पचमढ़ी, एसटीआर बैतूल सहित अन्य कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश के चलते तवा बांध का जलस्तर 1162 पर पहुंच गया. जिससे जल भराव को देखते हुए तवा बांध के पांच गेटों को 5 फीट खोलकर पानी छोड़ा गया. यह पानी 1201 घन मीटर प्रति सेकंड की दर से छोड़ा गया. जिला प्रशासन ने निचले इलाकों को लेकर अलर्ट जारी किया है.''

Also Read:

बारिश से लबाबल तवा डैम, सीजन में पहली बार खुले 9 गेट, नजारा देखने के लिए उमड़े सैलानी

मध्य प्रदेश के 70 प्रतिशत डैम हुए लबालब, इंफोग्राफिक्स में जानें प्रदेश के प्रमुख बांधों का क्या है हाल

राजघाट डैम के खोले गए 13 गेट, 3 लाख क्यूसेक छोड़ा गया पानी, एमपी-यूपी पुल डूबा

तवा डैम के 5 गेट खोले गए
बता दें कि, जिले के सबसे बडे तवा डैम के कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश के चलते तवा डैम का जलस्तर बढ़ गया है. तवा डैम के एसडीओ एनपी सूर्यवंशी ने बताया कि शाम 7 बजे तवा डेम के 5 गेट 5-5 फीट तक खोल दिए गए. इन 5 गेटों से 42 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था.'' गौरतलब हो कि इटारसी शहर में पिछले 24 घंटे में 2.8 mm बारिश दर्ज की गई. जून से अभी तक इटारसी में कुल 862.8 mm बारिश दर्ज गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.