Vande Bharat Express Stone Pelting: मध्य प्रदेश में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है. बुधवार को नर्मदापुरम जिले में इटारसी और पंवारखेड़ा रेलवे स्टेशन के बीच दिन में ही शरारती तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया. पथराव से ट्रेन की विंडो का कांच टूट गया. आरपीएफ आरोपियों की तलाश कर रही है. इटारसी रेलवे स्टेशन के आउटर के आस-पास इलाकों में रहने वाले संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.
इटारसी और पंवारखेड़ा स्टेशन के बीच पथराव
वंदे भारत ट्रेन पर पथराव का सिलसिला रुक नहीं रहा है. आये दिन कहीं न कहीं वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आ जाती है. ताजा मामला मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम का है. रीवा से चलकर राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जाने वाली वंदे भारत ट्रेन नर्मदापुरम जिले के इटारसी जंक्शन और पंवारखेड़ा रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची थी. इसी बीच कुछ अराजक तत्व ट्रेन पर पथराव करने लगे. इस पथराव में ट्रेन के विंडो का कांच टूट गया. गनीमत यह रही कि किसी यात्री को इसमें चोट नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: राजगढ़ में वन विभाग की टीम पर हमला, अतिक्रमण हटाने पहुंचे वनकर्मियों पर किया पथराव, तीन घायल |
पत्थरबाज की तलाश जारी
आरपीएफ थाना प्रभारी अनुराधा मिश्रा ने बताया कि, "वंदे भारत ट्रेन रीवा से भोपाल जा रही थी. दोपहर के समय इटारसी जंक्शन से थोड़ा आगे गई थी तभी क शरारती तत्व ट्रेन पर पत्थर मारने लगा. कितने कोच पर पथराव हुआ है यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है". आरपीएफ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. आरपीएफ इटारसी जंक्शन के आउटर के आस-पास के संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ कर पूछताछ कर रही है. आरपीएफ थाना प्रभारी जानकारी दी कि, "ट्रेन पर पत्थरबाजी एक व्यक्ति ने की है. आरोपी को चिन्हिन करके गिरफ्तार किया जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.''