ETV Bharat / state

रॉयल बाघ को सतपुड़ा के जंगलों में छोड़ा, काबू करने में वन विभाग को लगा एक माह - Tiger released in Satpura forests

रायसेन में आतंक का पर्याय बने रॉयल बाघ को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बोरी अभ्यारण में रिलीज कर दिया गया है. बाघ को पांच हाथियों के दल की मदद से रेस्क्यू किया गया था. जिले गुरुवार रात को अभ्यारण में लाया गया.

Tiger released in Satpura forests
हाथियों की मदद से बाघ का रेस्क्यू (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 15, 2024, 12:08 PM IST

Updated : Jun 15, 2024, 12:18 PM IST

नर्मदापुरम। रायसेन वनमंडल के एक आदमखोर नर बाघ को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बोरी अभ्यारण में छोड़ दिया गया है. आदमखोर बाघ करीब तीन माह से रहवासी क्षेत्र में घूम रहा था. इस दौरान बाघ ने रायसेन के ग्राम नीमखेड़ा निवासी एक व्यक्ति को तेंदुपत्ता तोड़ने के दौरान हमला कर मार दिया गया था. बाघ द्वारा वनक्षेत्र के निकट स्थित ग्रामों के 12 से अधिक पालतु पशुओं का शिकार किया जा चुका था. जिसे गुरुवार को पांच हाथियों की मदद से रेस्क्यू कर एसटीआर में छोड़ दिया गया है.

रॉयल बाघ को सतपुड़ा के जंगलों में छोड़ा, (Etv Bharat)

रायसेन में बाघ ने बुजुर्ग को बनाया शिकार, क्षेत्र में दहशत

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डिप्टी डायरेक्टर पूजा नागले के अनुसार, करीब तीन माह पहले रायसेन के रहवासी क्षेत्र में एक आदमखोर बाघ लगातार देखा जा रहा था. इस बाघ ने रायसेन के ग्राम नीमखेड़ा के बुजुर्ग पर भी हमला कर उसे मार दिया था. बाघ ने आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पालतू पशुओं का शिकार भी किया था. लगातार बाघ का मूवमेंट शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में होने के चलते रायसेन जिले के गांव के लोगों में भय का माहौल बना हुआ था.

Tiger released in Satpura forests
आदमखोर बाघ को सतपुड़ा के जंगलों में छोड़ा (Etv Bharat)

Also Read:

रायसेन में दहशत फैला रहा बाघ काबू में, जानिए- रॉयल टाइगर को पकड़ने की पूरी कहानी, DFO की जुबानी - Raisen Tiger finally caught

अजीब बर्ताव कर लड़खड़ा रहा था सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का बाघ, विशेषज्ञों की टीम ने बेहोश कर किया इलाज - Madhai tiger treatment STR

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सबसे छोटे हाथी विक्रम की मौत, कारण स्पष्ट नहीं - StR elephant vikram death

हाथियों की मदद से पकड़ा गया आदमखोर बाघ

वन विभाग के लगातार प्रयास के बाद भी बाघ को पकड़ा नहीं जा सका. हालांकि शुक्रवार को पन्ना के टाइगर रिजर्व से आए पांच हाथियों की मदद से एक सैकड़ा वन कर्मचारियों ने आदमखोर बाघ को ढूंढ निकाला. फिर उसे ट्रेंकुलाइज करके पकड़ा गया, जिसे गुरुवार रात को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बोरी अभ्यारण में छोड़ दिया गया.

नर्मदापुरम। रायसेन वनमंडल के एक आदमखोर नर बाघ को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बोरी अभ्यारण में छोड़ दिया गया है. आदमखोर बाघ करीब तीन माह से रहवासी क्षेत्र में घूम रहा था. इस दौरान बाघ ने रायसेन के ग्राम नीमखेड़ा निवासी एक व्यक्ति को तेंदुपत्ता तोड़ने के दौरान हमला कर मार दिया गया था. बाघ द्वारा वनक्षेत्र के निकट स्थित ग्रामों के 12 से अधिक पालतु पशुओं का शिकार किया जा चुका था. जिसे गुरुवार को पांच हाथियों की मदद से रेस्क्यू कर एसटीआर में छोड़ दिया गया है.

रॉयल बाघ को सतपुड़ा के जंगलों में छोड़ा, (Etv Bharat)

रायसेन में बाघ ने बुजुर्ग को बनाया शिकार, क्षेत्र में दहशत

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डिप्टी डायरेक्टर पूजा नागले के अनुसार, करीब तीन माह पहले रायसेन के रहवासी क्षेत्र में एक आदमखोर बाघ लगातार देखा जा रहा था. इस बाघ ने रायसेन के ग्राम नीमखेड़ा के बुजुर्ग पर भी हमला कर उसे मार दिया था. बाघ ने आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पालतू पशुओं का शिकार भी किया था. लगातार बाघ का मूवमेंट शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में होने के चलते रायसेन जिले के गांव के लोगों में भय का माहौल बना हुआ था.

Tiger released in Satpura forests
आदमखोर बाघ को सतपुड़ा के जंगलों में छोड़ा (Etv Bharat)

Also Read:

रायसेन में दहशत फैला रहा बाघ काबू में, जानिए- रॉयल टाइगर को पकड़ने की पूरी कहानी, DFO की जुबानी - Raisen Tiger finally caught

अजीब बर्ताव कर लड़खड़ा रहा था सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का बाघ, विशेषज्ञों की टीम ने बेहोश कर किया इलाज - Madhai tiger treatment STR

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सबसे छोटे हाथी विक्रम की मौत, कारण स्पष्ट नहीं - StR elephant vikram death

हाथियों की मदद से पकड़ा गया आदमखोर बाघ

वन विभाग के लगातार प्रयास के बाद भी बाघ को पकड़ा नहीं जा सका. हालांकि शुक्रवार को पन्ना के टाइगर रिजर्व से आए पांच हाथियों की मदद से एक सैकड़ा वन कर्मचारियों ने आदमखोर बाघ को ढूंढ निकाला. फिर उसे ट्रेंकुलाइज करके पकड़ा गया, जिसे गुरुवार रात को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बोरी अभ्यारण में छोड़ दिया गया.

Last Updated : Jun 15, 2024, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.