नर्मदापुरम : नर्मदापुरम के आईटीआई परिसर में प्रदेश का छठा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित हुआ. इस मौके पर छोटे उद्यमियों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए कई स्टॉल लगाए. इन उद्यमियों ने स्टॉल देखकर बड़े उद्योगपति बहुत प्रभावित हुए. राज्य सरकार की ओर से इन महिलाओं के उत्पादों की जानकारी भी उद्योगपतियों की दी गई.
बुधनी की महिलाओं ने लकड़ी के खिलौने रखे
सीहोर जिले की बुधनी की महिलाओं द्वारा लकड़ी के खिलौने का स्टॉल लगाने वाली ओसियन ने बताया "बुधनी के लकड़ी के खिलौने मध्य प्रदेश में फेमस हैं. हमारे यहां सारे लकड़ी के खिलौने बनाए जाते हैं. यह दूधी लकड़ी से बनते हैं. इन खिलौनों की विशेषता है कि यह नेचर लाइट(हल्का) यह बहुत सॉफ्ट होती है. लकड़ी का कलर सफेद रहता है. इस पर कलर स्मूथ चढ़ता है, जिसके चलते बच्चे जब खेलते हैं तो खिलौने अगर उनके ऊपर गिर भी जाए तो चोट नहीं लगती."
मढ़ई की महिलाओं ने मोती की ज्वैलरी प्रदर्शित की
सोहागपुर के मढ़ई के पास ग्राम कामती में मोती की खेती करने वाली सुलक्षणा बामोरिया ने बताया "हम मीठे पानी में मोती संवर्धन खेती करते हैं. मीठे पानी में इसकी खेती की जाती है. इसमें मोती बनाना और मोती का जो बेस्ट बचता है, उससे ज्वैलरी तैयार की जाती है. हम जहां पर रहते है वहां मढ़ई टूरिस्ट प्लेस है. अधिकतर ज्वैलरी वहीं से सेल होती है. हमारा ऑल इंडिया मार्केट है. हमारे कांटेक्ट हैं, जहां सप्लाई करते हैं. इंडिया के बाहर भी सप्लाई की जाती. इंडिया में इसकी ज्यादा डिमांड है."
जेल में बंद महिलाओं का बनाया अचार बड़ा स्वादिष्ट
वहीं, दिव्या मिश्रा ने बताया "हमारे यहां पर सेंट्रल जेल नर्मदापुरम में महिला कैदियों द्वारा अचार का निर्माण कराया जाता है. यह पहला स्व सहायता समूह तैयार किया गया है. हमारे स्व सहायता समूह की तरफ से पहले महिला कैदियों को अचार बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. कैदी महिलाओ ने अचार बनाने का काम शुरू किया. वर्तमान में महिला कैदियों ने अचार बनाने का काम शुरू किया है. हम उसको बाहर निकाल कर मार्केट में अवेलेबल करने का प्रयास कर रहे हैं. जिससे उन महिला कैदी बाहर निकाल कर अपनी आजीविका को सुदृढ़ कर सकें."
- इटारसी के गोला बारूद की अमेरिका में भी डिमांड, इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में ऑर्डर देने पहुंच रहे विदेशी
- नर्मदापुरम के मोहासा में बनेगा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क, 18 हजार करोड़ रुपये का होगा निवेश
मुख्यमंत्री ने की उद्योगपतियों से वन टू वन बात
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने माखन नगर के औद्योगिक क्षेत्र मोहासा में भूमि आवंटन कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान सीएम ने कहा कि नर्मदापुरम विकास का केंद्र बनेगा. सतपुड़ा का यह क्षेत्र आज नया इतिहास लिखने जा रहा है. औद्योगिक विकास के लिए मध्यप्रदेश सरकार के प्रयासों में नर्मदापुरम को अपार सफलता प्राप्त हुई है. इसमें मोहासा बाबई सौर ऊर्जा पार्क की भूमि को 227 से 884 एकड़ बढ़ाई गई, बल्कि 20 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए भूमि आवंटन पत्र का भी वितरण किया गया है. रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों के साथ चर्चा की.