ETV Bharat / state

कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं के लिए पार्टी के दरवाजे बंद, अब घर वापसी करके दिखाओ- जीतू पटवारी - Narmadapuram LokSabha Election

होशंगाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पीसी शर्मा सहित तमाम नेता मौजूद रहे. जीतू पटवारी ने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव पर निशाना साधा.

Narmadapuram LokSabha Election 2024
कांग्रेस प्रत्याशी कांग्रेस संजय शर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 4, 2024, 12:53 PM IST

कांग्रेस छोड़ जो नेता गए उनके लिए पार्टी के दरवाजे बंद

नर्मदापुरम। होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, विवेक तंखा, पीसी शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. जनसभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि, जिन्हे कांग्रेस पार्टी ने सब कुछ दिया और अब वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ता दूसरे दल में चले गए हैं, अब उनके लिए कांग्रेस पार्टी के दरवाजे बंद हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर भी हमला बोला.

भारतीय जनता पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

जीतू पटवारी ने लोगों को संबोधित करते हुए मंच से कहा कि, भाजपा वाले कहते थे कि बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार, पेट्रोल था 60 का देना था इनको 30 का और अब हो गया 110 का. लोगों से अपील करते हुए उन्होने कहा कि इस जुमले को भूलना मत. जीतू ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा के नेता ये भी कहते थे कि काला धन स्विस बैंक में है. कांग्रेस के नेताओं का खाता, गांधी परिवार का खाता और कांग्रेस का खाता स्विस बैंक में है. एक नियम बदलूंगा सारा काला धन आ जाएगा और मुफ्त में खाते में 15-15 लाख जाएगा. फिर क्या मिला, स्विस बैंक की लिस्ट नहीं आई, एसबीआई की लिस्ट आ गई. 30 ईडी के छापे पड़े उनको जेल में भेजा और जब वह बाहर आए तब तक 50 करोड़ से 500 करोड़ भारतीय जनता पार्टी के खातों में चुनावी बांड के जरिए डाले गए. अब यह भ्रष्टाचार और काला धन नहीं तो क्या है.

कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं पर कसा तंज

वहीं, मीडिया से चर्चा के दौरान पटवारी ने कहा कि आज संजय शर्मा राम तो पटवारी लक्ष्मण है. उनके फार्म के लिए सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ पहुंचा हूं. लोगों में जो उत्साह है. जो जन भावना है वह यह बताती है कि होशंगाबाद की तस्वीर बदलने वाली है. नर्मदापुरम की मां नर्मदा का साथ संजय शर्मा को मिलने वाला है. वह लोग जिन्हे कांग्रेस ने सब कुछ दिया मगर उन्ही लोगों ने कांग्रेस को उन्होंने धोखा दिया, गालियां दी, अपमानित किया, अब उनके लिए कांग्रेस के दरवाजे बंद हैं. कुछ भी हो जाए जब तक मैं कांग्रेस में अध्यक्ष के रूप में रहूंगा तब तक उनके लिए दरवाजे नहीं खुलेंगे. नेता जाता है कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी जगह खड़ा रहता है. उसका एहसास आज नर्मदापुरम में हो रहा है.

ये भी पढ़ें:

जीतू पटवारी का गंभीर आरोप- "इस सरकार में शिवराज के कार्यकाल से ज्यादा कमीशनखोरी"

मध्य प्रदेश में कर्ज, करप्शन और क्राइम की सरकार, मोहन यादव सरकार पर हमलावर जीतू पटवारी

मुख्यमंत्री मोहन यादव पर साधा निशाना

जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी आपने छिंदवाड़ा में एक व्यक्ति को कहा कि आपका सांसद और विधायक नहीं है तो मैं आपका काम क्यों करूं. यह लोकतंत्र को अपमानित करता है. यह असंयमित भाषा हमारे मुख्यमंत्री की नहीं हो सकती. आप मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री है. ₹2700 गेहूं के दाम दो, आपका काम है 3100 रुपए धान का दाम दो, आपका दायित्व बनता है 3000 रुपए बहनों को दो, रोजगार दो, करप्शन कम करो.

कांग्रेस छोड़ जो नेता गए उनके लिए पार्टी के दरवाजे बंद

नर्मदापुरम। होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, विवेक तंखा, पीसी शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. जनसभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि, जिन्हे कांग्रेस पार्टी ने सब कुछ दिया और अब वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ता दूसरे दल में चले गए हैं, अब उनके लिए कांग्रेस पार्टी के दरवाजे बंद हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर भी हमला बोला.

भारतीय जनता पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

जीतू पटवारी ने लोगों को संबोधित करते हुए मंच से कहा कि, भाजपा वाले कहते थे कि बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार, पेट्रोल था 60 का देना था इनको 30 का और अब हो गया 110 का. लोगों से अपील करते हुए उन्होने कहा कि इस जुमले को भूलना मत. जीतू ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा के नेता ये भी कहते थे कि काला धन स्विस बैंक में है. कांग्रेस के नेताओं का खाता, गांधी परिवार का खाता और कांग्रेस का खाता स्विस बैंक में है. एक नियम बदलूंगा सारा काला धन आ जाएगा और मुफ्त में खाते में 15-15 लाख जाएगा. फिर क्या मिला, स्विस बैंक की लिस्ट नहीं आई, एसबीआई की लिस्ट आ गई. 30 ईडी के छापे पड़े उनको जेल में भेजा और जब वह बाहर आए तब तक 50 करोड़ से 500 करोड़ भारतीय जनता पार्टी के खातों में चुनावी बांड के जरिए डाले गए. अब यह भ्रष्टाचार और काला धन नहीं तो क्या है.

कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं पर कसा तंज

वहीं, मीडिया से चर्चा के दौरान पटवारी ने कहा कि आज संजय शर्मा राम तो पटवारी लक्ष्मण है. उनके फार्म के लिए सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ पहुंचा हूं. लोगों में जो उत्साह है. जो जन भावना है वह यह बताती है कि होशंगाबाद की तस्वीर बदलने वाली है. नर्मदापुरम की मां नर्मदा का साथ संजय शर्मा को मिलने वाला है. वह लोग जिन्हे कांग्रेस ने सब कुछ दिया मगर उन्ही लोगों ने कांग्रेस को उन्होंने धोखा दिया, गालियां दी, अपमानित किया, अब उनके लिए कांग्रेस के दरवाजे बंद हैं. कुछ भी हो जाए जब तक मैं कांग्रेस में अध्यक्ष के रूप में रहूंगा तब तक उनके लिए दरवाजे नहीं खुलेंगे. नेता जाता है कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी जगह खड़ा रहता है. उसका एहसास आज नर्मदापुरम में हो रहा है.

ये भी पढ़ें:

जीतू पटवारी का गंभीर आरोप- "इस सरकार में शिवराज के कार्यकाल से ज्यादा कमीशनखोरी"

मध्य प्रदेश में कर्ज, करप्शन और क्राइम की सरकार, मोहन यादव सरकार पर हमलावर जीतू पटवारी

मुख्यमंत्री मोहन यादव पर साधा निशाना

जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी आपने छिंदवाड़ा में एक व्यक्ति को कहा कि आपका सांसद और विधायक नहीं है तो मैं आपका काम क्यों करूं. यह लोकतंत्र को अपमानित करता है. यह असंयमित भाषा हमारे मुख्यमंत्री की नहीं हो सकती. आप मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री है. ₹2700 गेहूं के दाम दो, आपका काम है 3100 रुपए धान का दाम दो, आपका दायित्व बनता है 3000 रुपए बहनों को दो, रोजगार दो, करप्शन कम करो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.