ETV Bharat / state

नर्मदापुरम में सूखे के हालात से मजबूर किसान, खेतों में खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर - Narmadapuram Farmer Destroyed Crop

मध्य प्रदेश में गर्मी से लोग पहले ही बेहाल हैं. वहीं पानी की कमी से आम इंसानों के साथ किसान भी परेशान हैं. नर्मदापुरम में आलम यह है कि सूखा के चलते कई किसानों ने अपने खेतों में खड़ी फसलों पर ट्रैक्टर चलवा दिया.

NARMADAPURAM FARMER DESTROYED CROP
नर्मदापुरम में खेतों में खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर (ETV BHarat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 5:28 PM IST

नर्मदापुरम। जिले की सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र की शिवपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिसोनीकला में किसान सूखा से परेशान हैं. नहर का पानी खेतों में नहीं पहुंचने से किसानों की मूंग की फसल खराब हो रही है. आलम यह है कि किसान अपनी फसल पर खुद ट्रैक्टर चला रहे हैं. जी हां बुधवार सुबह ग्राम बिसोनी कला के एक किसान नर्मदा प्रसाद राठौर ने खेत में लगभग 20 एकड़ के हरे-भरे मूंग की फसल ट्रैक्टर चलवा दिया.

नर्मदापुरम में सूखे के हालात से मजबूर किसान (ETV BHarat)

किसानों ने खड़ी फसलों पर चलाया ट्रैक्टर

किसान ने बताया की 'मूंग की फसल में पानी ना मिलने के चलते फूल आने के बाद सूख गए. जिससे अब फसल खराब हो चुकी है. उन्होंने बताया की 15 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मूंग में लागत लगाई थी, जो की अब नष्ट हो गई है.' वहीं ग्राम बिसोनी कला के किसान ब्रजेश मालवीय ने बताया की 'हमारे गांव में 50 एकड़ से अधिक खेतों में ट्रैक्टर चलाया गया है. नहर विभाग ने किसानों को पानी देने का लिखित आश्वासन दिया था. जिसके चलते किसानों ने मूंग की बोवनी कर दी. जिसके बाद किसानों को सिर्फ चुनाव के समय पानी मिल पाया. उसके बाद से पानी नहीं आया. पानी नहीं मिलने से फसलों के फूल नष्ट हो गए. वहीं कुछ फसलों दाने नहीं पड़ रहे हैं. इसलिए उन्हें मजबूरी में ट्रैक्टर चलाना पड़ा.'

NARMADAPURAM FARMER DESTROYED CROP
खेतों में खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर (ETV BHarat)

यहां पढ़ें...

बिन पानी सब सून, बुरहानपुर में पेयजल संकट से जूझ रहे हैं लोग, कई किलोमीटर दूर से ला रहे पानी

खत्म हो रहा ग्वालियर का पानी! भीषण गर्मी में यहां हर रोज होती है पानी के लिए मारामारी

इंदौर में पानी को लेकर त्राहिमाम, पार्षद को अर्धनग्न होकर धरने पर बैठना पड़ा

सरकार से उचित मुआवजा की मांग

किसानों ने बताया की भिलाडिया माइनर की 25, 26, 27 एल के अंतर्गत आने वाले अधिकांश किसानों की फसलों के यही हाल है. सभी एक-एक करके अपनी हरी भरी फसलों पर ट्रैक्टर चलवा रहे हैं. नर्मदा प्रसाद राठौर ने शासन प्रशासन से मांग की है कि नहर विभाग के अधिकारीयों की लापरवाही से किसानों की फसलें नष्ट हुई है. जिसका जल्द से जल्द सर्वे करा के किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाए. जिससे किसान के नुकसान की भरपाई हो सके.

नर्मदापुरम। जिले की सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र की शिवपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिसोनीकला में किसान सूखा से परेशान हैं. नहर का पानी खेतों में नहीं पहुंचने से किसानों की मूंग की फसल खराब हो रही है. आलम यह है कि किसान अपनी फसल पर खुद ट्रैक्टर चला रहे हैं. जी हां बुधवार सुबह ग्राम बिसोनी कला के एक किसान नर्मदा प्रसाद राठौर ने खेत में लगभग 20 एकड़ के हरे-भरे मूंग की फसल ट्रैक्टर चलवा दिया.

नर्मदापुरम में सूखे के हालात से मजबूर किसान (ETV BHarat)

किसानों ने खड़ी फसलों पर चलाया ट्रैक्टर

किसान ने बताया की 'मूंग की फसल में पानी ना मिलने के चलते फूल आने के बाद सूख गए. जिससे अब फसल खराब हो चुकी है. उन्होंने बताया की 15 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मूंग में लागत लगाई थी, जो की अब नष्ट हो गई है.' वहीं ग्राम बिसोनी कला के किसान ब्रजेश मालवीय ने बताया की 'हमारे गांव में 50 एकड़ से अधिक खेतों में ट्रैक्टर चलाया गया है. नहर विभाग ने किसानों को पानी देने का लिखित आश्वासन दिया था. जिसके चलते किसानों ने मूंग की बोवनी कर दी. जिसके बाद किसानों को सिर्फ चुनाव के समय पानी मिल पाया. उसके बाद से पानी नहीं आया. पानी नहीं मिलने से फसलों के फूल नष्ट हो गए. वहीं कुछ फसलों दाने नहीं पड़ रहे हैं. इसलिए उन्हें मजबूरी में ट्रैक्टर चलाना पड़ा.'

NARMADAPURAM FARMER DESTROYED CROP
खेतों में खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर (ETV BHarat)

यहां पढ़ें...

बिन पानी सब सून, बुरहानपुर में पेयजल संकट से जूझ रहे हैं लोग, कई किलोमीटर दूर से ला रहे पानी

खत्म हो रहा ग्वालियर का पानी! भीषण गर्मी में यहां हर रोज होती है पानी के लिए मारामारी

इंदौर में पानी को लेकर त्राहिमाम, पार्षद को अर्धनग्न होकर धरने पर बैठना पड़ा

सरकार से उचित मुआवजा की मांग

किसानों ने बताया की भिलाडिया माइनर की 25, 26, 27 एल के अंतर्गत आने वाले अधिकांश किसानों की फसलों के यही हाल है. सभी एक-एक करके अपनी हरी भरी फसलों पर ट्रैक्टर चलवा रहे हैं. नर्मदा प्रसाद राठौर ने शासन प्रशासन से मांग की है कि नहर विभाग के अधिकारीयों की लापरवाही से किसानों की फसलें नष्ट हुई है. जिसका जल्द से जल्द सर्वे करा के किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाए. जिससे किसान के नुकसान की भरपाई हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.