शिमला: कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने भाजपा पर जमकर प्रहार किया. नरेश चौहान ने नेता प्रतिपक्ष जयराम से चार सवाल पूछा है. उन्होंने कहा पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ओपीएस को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करें कि वे इसके पक्ष में या विरोध में हैं. क्योंकि नेता प्रतिपक्ष लगातार ओपीएस को लेकर अपने बयान बदल रहे हैं. पूर्व की भाजपा सरकार में जब जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री थे तो ओपीएस की मांग कर रहे कर्मचारियों पर उन्होंने लाठीचार्ज करवाया था.
OPS पर जयराम ठाकुर अपनी स्थित स्पष्ट करें: नरेश चौहान ने कहा, ओपीएस को लेकर जयराम अपनी स्थिति स्पष्ट करें कि वे इसके पक्ष में या विरोध में है.ओपीएस को लेकर नेता प्रतिपक्ष लगातार अपने बयान बदल रहे हैं. सीएम रहते जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों को मिलने तक का भी समय नहीं दिया था. यहां तक कि सदन में पूर्व मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को ओपीएस के लिए नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ने की नसीहत दी थी. वहीं, सत्ता में आने पर कांग्रेस सरकार ने कर्मचारियों को ओपीएस देने का निर्णय लिया तो चुनावों के समय पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा सरकार बनने पर ओपीएस बंद नहीं होने को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से पूछा कि ये निर्णय भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व का है या फिर पूर्व मुख्यमंत्री अपने स्तर पर चुनावी जुमलेबाजी कर रहे हैं.
'पूर्व मुख्यमंत्री महिला विरोधी क्यों': नरेश चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री से सवाल किया है कि वे क्यों महिला विरोधी हैं? पूर्व मुख्यमंत्री दलबल के साथ महिला सम्मान निधि को रुकवाने के लिए चुनाव आयोग गए थे. इसको लेकर भी नेता प्रतिपक्ष अपनी स्थिति स्पष्ट करें कि वे प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1500 पेंशन मिलने के पक्ष में या विरोध में खड़े हैं. महिला सम्मान निधि योजना कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र की पांचवी गारंटी को पूरा करते हुए लागू की है. प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले की महिलाओं को सम्मान निधि मिलने लगी है. इसके साथ ही सरकार ने पूरे प्रदेश में इसे लागू करने का निर्णय लिया है. जिसमें प्रदेश की 5 लाख महिलाओं को 18 हजार रुपए हर साल मिलेंगे. महिला विरोधी जयराम ठाकुर इस योजना को रुकवाने के लिए चुनाव आयोग गए थे.
'आपदा के समय कहां थी भाजपा': कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री से तीसरा सवाल पूछा कि प्रदेश में आई भारी आपदा के समय जनता को राहत पहुंचाने में भाजपा ने कितनी मदद की है. वहीं, जब कांग्रेस सरकार ने आपदा प्रभावितों को मदद के लिए प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का प्रस्ताव विधानसभा में प्रस्तुत किया, तब पूर्व मुख्यमंत्री ने विधायकों के साथ सदन में क्यों नहीं प्रस्ताव का समर्थन किया. इसका जवाब जयराम ठाकुर को जनता के सामने देना चाहिए. नरेश चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से चौथा सवाल किया कि भाजपा बताएं कि लोकतंत्र में भरोसा है या नहीं है. भाजपा क्यों प्रदेश की चुनी हुई सरकार को धनबल के सहारे चुराने और गिराने का प्रयास कर रही है. इससे साबित होता है कि भाजपा को लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है और धनबल के सहारे अपनी सत्ता की भूख को पूरा करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: पालमपुर घटना पर भाजपा का प्रहार, 'मुख्यमंत्री जी इलाज का खर्च नहीं, सुरक्षा चाहती हैं प्रदेश की बेटियां'