ETV Bharat / state

तीसरी बार मोदी लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल होने एमपी के कई नेताओं को न्यौता - MP leaders Invited For Swearing - MP LEADERS INVITED FOR SWEARING

9 जून यानि रविवार को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मोदी के 0.3 शपथ ग्रहण में शामिल होने मध्य प्रदेश के कई नेताओं को बुलावा आया है. बताया जा रहा है कि इस बार शपथ ग्रहण समारोह में 8 अलग-अलग क्षेत्र से 8 हजार लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है.

MP LEADERS INVITED FOR SWEARING
समारोह में शामिल होने MP के कई नेताओं को न्यौता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 7, 2024, 3:06 PM IST

Updated : Jun 7, 2024, 9:07 PM IST

भोपाल। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को होने जा रहा है. चुनाव में 29 में से 29 सीटें जीतने वाले मध्य प्रदेश बीजेपी के नेताओं को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता आ गया है. शपथ ग्रहण समारोह में पहली बार जिला अध्यक्षों तक बुलाया गया है. समारोह में प्रदेश के करीब 400 नेता शामिल होंगे. उधर एनडीए संसदीय दल की बैठक में मध्य प्रदेश से चुने गए सभी 29 सांसद भी शामिल हुए.

प्रदेश के यह नेता होंगे शामिल

9 जून को होने जा रहे नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मध्य प्रदेश के सैकड़ों नेता साक्षी बनने जा रहे हैं. मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री शपथ की तारीख तय होने क बाद शपथ ग्रहण समारोह में बुलावा भेजा जा रहा है. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश से करीबन 400 नेता शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे. इसमें प्रदेश के सभी मंत्रियों और विधायकों को तो बुलाया ही गया है, साथ ही कोर कमेटी के सभी पदाधिकारियों, क्लस्टर इंचार्ज, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष तक शामिल होंगे. पूर्व सांसदों को भी समारोह में बुलाया गया है.

NARENDRA MODI PM POST SWORN
नरेंद्र मोदी बनेंगे पीएम (ETV Bharat)

इसके पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, जगदीश देवड़ा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित सांसदों ने दिल्ली में एनडीए संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा लिया. बैठक के पहले सभी सांसद मध्य प्रदेश भवन में शामिल हुए और पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए.

यहां पढ़ें...

Jdu और Tdp की बढ़ी डिमांड, पर 29 कमल खिलाने का मध्य प्रदेश को मिलेगा इनाम, ये 6 नेता बनेंगे मिनिस्टर!

विधानसभा में कांग्रेस खेमे में नहीं मिलेगी दो विधायकों को एंट्री, जानिए क्यों इन नेताओं से खफा है पार्टी

इस बार शपथ ग्रहण होगा खास

शपथ ग्रहण समारोह के पहले एनडीए सांसदों ने नरेन्द्र मोदी को एनडीए का नेता चुन लिया गया. उधर अब नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों में सरकार जुट गई है. समारोह में करीबन 8 हजार लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. इसमें सभी धर्मों के धर्मगुरूओं, विकसित भारत के राजदूत, सेंट्रल विस्टा परियोजना के मजदूर, कलाकार, डॉक्टर, वकील और अन्य पेशे से जुड़े प्रमुख व्यक्तियों को आंमंत्रित किया जाएगा. पद्म भूषण, पद्म श्री सम्मान से सम्मानित लोगों, पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, पूर्व और वर्तमान सांसद, विधायक को आमंत्रित किया जा रहा है.

भोपाल। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को होने जा रहा है. चुनाव में 29 में से 29 सीटें जीतने वाले मध्य प्रदेश बीजेपी के नेताओं को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता आ गया है. शपथ ग्रहण समारोह में पहली बार जिला अध्यक्षों तक बुलाया गया है. समारोह में प्रदेश के करीब 400 नेता शामिल होंगे. उधर एनडीए संसदीय दल की बैठक में मध्य प्रदेश से चुने गए सभी 29 सांसद भी शामिल हुए.

प्रदेश के यह नेता होंगे शामिल

9 जून को होने जा रहे नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मध्य प्रदेश के सैकड़ों नेता साक्षी बनने जा रहे हैं. मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री शपथ की तारीख तय होने क बाद शपथ ग्रहण समारोह में बुलावा भेजा जा रहा है. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश से करीबन 400 नेता शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे. इसमें प्रदेश के सभी मंत्रियों और विधायकों को तो बुलाया ही गया है, साथ ही कोर कमेटी के सभी पदाधिकारियों, क्लस्टर इंचार्ज, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष तक शामिल होंगे. पूर्व सांसदों को भी समारोह में बुलाया गया है.

NARENDRA MODI PM POST SWORN
नरेंद्र मोदी बनेंगे पीएम (ETV Bharat)

इसके पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, जगदीश देवड़ा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित सांसदों ने दिल्ली में एनडीए संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा लिया. बैठक के पहले सभी सांसद मध्य प्रदेश भवन में शामिल हुए और पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए.

यहां पढ़ें...

Jdu और Tdp की बढ़ी डिमांड, पर 29 कमल खिलाने का मध्य प्रदेश को मिलेगा इनाम, ये 6 नेता बनेंगे मिनिस्टर!

विधानसभा में कांग्रेस खेमे में नहीं मिलेगी दो विधायकों को एंट्री, जानिए क्यों इन नेताओं से खफा है पार्टी

इस बार शपथ ग्रहण होगा खास

शपथ ग्रहण समारोह के पहले एनडीए सांसदों ने नरेन्द्र मोदी को एनडीए का नेता चुन लिया गया. उधर अब नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों में सरकार जुट गई है. समारोह में करीबन 8 हजार लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. इसमें सभी धर्मों के धर्मगुरूओं, विकसित भारत के राजदूत, सेंट्रल विस्टा परियोजना के मजदूर, कलाकार, डॉक्टर, वकील और अन्य पेशे से जुड़े प्रमुख व्यक्तियों को आंमंत्रित किया जाएगा. पद्म भूषण, पद्म श्री सम्मान से सम्मानित लोगों, पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, पूर्व और वर्तमान सांसद, विधायक को आमंत्रित किया जा रहा है.

Last Updated : Jun 7, 2024, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.