ETV Bharat / state

Narak Chaturdashi: जानें क्यों मनाई जाती है नरक चतुर्दशी? इन बातों का रखें ख्याल, वरना होगी परेशानी - NARAK CHATURDASHI

Narak Chaturdashi 2024: 30 अक्टूबर को छोटी दिवाली पर नरक चतुर्दशी मनाई जाएगी. नरक चतुर्दशी पर कुछ बातों का रखें खास ध्यान.

नरक चतुर्दशी
नरक चतुर्दशी (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 26, 2024, 6:28 PM IST

कुल्लू: दीपावली से पहले छोटी दीवाली मनाई जाती है और इस साल 30 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी के दिन छोटी दिवाली मनाई जाएगी. नरक चतुर्दशी के दिन ही भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर नामक दैत्य का वध किया था और उसके कब्जे से 16 हजार कन्याओं को भी बचाया था, जिसके चलते इस नरक चतुर्दशी कहा जाता है. इस दिन भगवान यमराज की पूजा का भी विधान है और उनके निमित घर के बाहर दक्षिण दिशा में सरसों के तेल का दीपक भी जलाया जाता है. लेकिन नरक चतुर्दशी के दिन कुछ बातों का भी ध्यान रखना चाहिए. ताकि भक्तों को माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त हो सके.

आचार्य आशीष कुमार ने कहा, "नरक चतुर्दशी के दिन भक्त को चाहिए कि वह सुबह जल्दी उठकर स्नान करे और अपने माथे पर तिलक लगाए. नरक चतुर्दशी की शाम को भगवान यमराज के नाम का दीप जलाएं. क्योंकि इस दिन यम की पूजा करना अच्छा माना जाता है और ऐसा करने से अकाल मृत्यु का डर खत्म होता है. वही, शास्त्रों के अनुसार इस दिन पूरे शरीर में तेल की मालिश करें और फिर स्नान किया जाए. शास्त्रों में वर्णन हैं कि नरक चतुर्थी को तेल में लक्ष्मी जी निवास करती है. जिस कारण भक्त को माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है".

आचार्य आशीष कुमार ने कहा, "इसके अलावा नरक चतुर्दशी के दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा करना शुभ माना जाता है और ऐसा करने से भक्त की मनोकामनाएं पूरी होती है. नरक चतुर्थी के दिन देवता यमराज की पूजा की होती है तो इस दिन किसी भी प्रकार के जीव की हत्या नहीं होनी चाहिए. वहीं, घर की दक्षिण दिशा को गंदा ना रखें. इस दिन तेल का दान भी नहीं करना चाहिए. क्योंकि माता लक्ष्मी का इस दिन तेल में वास होता है और तेल दान करने से माता लक्ष्मी नाराज होती है. भक्त को चाहिए कि वो नरक चतुर्दशी के दिन मांसाहार भोजन का सेवन बिलकुल भी नहीं करे और दिन देर तक नहीं सोना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. ऐसा करने से घर में दरिद्रता का वास होता है".

ये भी पढ़ें: Narak Chaturdashi: कब है नरक चतुर्दशी? जानें कब और किस दिशा में जलाएं यम दीपक?

कुल्लू: दीपावली से पहले छोटी दीवाली मनाई जाती है और इस साल 30 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी के दिन छोटी दिवाली मनाई जाएगी. नरक चतुर्दशी के दिन ही भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर नामक दैत्य का वध किया था और उसके कब्जे से 16 हजार कन्याओं को भी बचाया था, जिसके चलते इस नरक चतुर्दशी कहा जाता है. इस दिन भगवान यमराज की पूजा का भी विधान है और उनके निमित घर के बाहर दक्षिण दिशा में सरसों के तेल का दीपक भी जलाया जाता है. लेकिन नरक चतुर्दशी के दिन कुछ बातों का भी ध्यान रखना चाहिए. ताकि भक्तों को माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त हो सके.

आचार्य आशीष कुमार ने कहा, "नरक चतुर्दशी के दिन भक्त को चाहिए कि वह सुबह जल्दी उठकर स्नान करे और अपने माथे पर तिलक लगाए. नरक चतुर्दशी की शाम को भगवान यमराज के नाम का दीप जलाएं. क्योंकि इस दिन यम की पूजा करना अच्छा माना जाता है और ऐसा करने से अकाल मृत्यु का डर खत्म होता है. वही, शास्त्रों के अनुसार इस दिन पूरे शरीर में तेल की मालिश करें और फिर स्नान किया जाए. शास्त्रों में वर्णन हैं कि नरक चतुर्थी को तेल में लक्ष्मी जी निवास करती है. जिस कारण भक्त को माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है".

आचार्य आशीष कुमार ने कहा, "इसके अलावा नरक चतुर्दशी के दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा करना शुभ माना जाता है और ऐसा करने से भक्त की मनोकामनाएं पूरी होती है. नरक चतुर्थी के दिन देवता यमराज की पूजा की होती है तो इस दिन किसी भी प्रकार के जीव की हत्या नहीं होनी चाहिए. वहीं, घर की दक्षिण दिशा को गंदा ना रखें. इस दिन तेल का दान भी नहीं करना चाहिए. क्योंकि माता लक्ष्मी का इस दिन तेल में वास होता है और तेल दान करने से माता लक्ष्मी नाराज होती है. भक्त को चाहिए कि वो नरक चतुर्दशी के दिन मांसाहार भोजन का सेवन बिलकुल भी नहीं करे और दिन देर तक नहीं सोना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. ऐसा करने से घर में दरिद्रता का वास होता है".

ये भी पढ़ें: Narak Chaturdashi: कब है नरक चतुर्दशी? जानें कब और किस दिशा में जलाएं यम दीपक?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.