ETV Bharat / state

राष्ट्रीय मतदाता दिवसः नए वोटरों से रूबरू हुए प्रधानमंत्री, कहा-आपके सपने ही मोदी का संकल्प - Lucknow News

राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने नमो नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन देशभर में किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली संवाद के जरिए युवाओं के सपनों का भारत बनाने का संकल्प दोहराया और युवाओं से बढ़ चढ़कर मतदान करने का आह्वान किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 8:33 PM IST

गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअली संवाद. देखें खबर

लखनऊ/गोरखपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा लखनऊ महानगर अध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को नमो मतदाता सम्मेलन का आयोजन लखनऊ के सभी विधानसभा स्तर पर किया गया. जिसमें प्रत्येक विधानसभा में दो स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में नव मतदाताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से जोड़ा गया.

लखनऊ के नमो मतदाता सम्मेलन में मौजूद कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व अन्य.
लखनऊ के नमो मतदाता सम्मेलन में मौजूद कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व अन्य.

घोषणा पत्र के लिए सुझाव दें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली ने इस दौरान कहा कि नव मतदाताओं का सपना ही मोदी का संकल्प है. आप जो सपने देखते हैं, उसे पूरा करने के लिए मोदी तैयार रहता है. यही तो मोदी की गारंटी है. 18 से 25 वर्ष की उम्र देश में बड़े बदलाव की वाहक बन सकती है. इसलिए जो पहली बार मतदाता बने हैं उन सभी से मोदी की अपील है कि वह राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें. बाकी काम मोदी के हवाले छोड़ दें. कहा, आप सभी ने देखा होगा कि जब से देश में बीजेपी की सरकार बनी है. युवाओं, महिलाओं के साथ समग्र विकास का द्वार खुला है. मैं तो यह महसूस करता हूं कि दुनिया के जब शक्तिशाली राष्ट्राध्यक्ष और नेताओं से हाथ मिलाता हूं तो ऐसा लगता है कि देश के 140 करोड़ लोग मेरे साथ इन बड़ी हस्तियों के साथ हाथ मिला रहे हैं. पीए मोदी ने कहा कि हम युवाओं का और देश का गौरव कायम रखने की हर संभव कोशिश करेंगे. इस दौरान उन्होंने अपने सरकार की कई जन कल्याणकारी नीतियों से भी युवाओं को अवगत कराया. कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले आप सभी भारतीय जनता पार्टी के तैयार होने वाले घोषणा पत्र, जिसे संकल्प पत्र भी कहते हैं उसके लिए सुझाव दें. जिससे भाजपा युवाओं के लिए क्या बेहतर कर सकती है वह अपने संकल्प पत्र में शामिल करेगी.

गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोग.
गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोग.

युवाओं के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारीः मीडिया प्रभारी अभय उपाध्याय ने बताया कि यह सम्मेलन भारत के लगभग 5000 स्थानों पर किया गया. जिसमें लाखों की संख्या में पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली ने संबोधित किया. लखनऊ के सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज, सिटी कॉन्वेंट कॉलेज राजाजीपुरम, सुभाष गर्ल्स कॉलेज पुरनिया चौराहा, खुनखुनजी गर्ल्स कॉलेज, केकेसी डिग्री कॉलेज, डीएवी कॉलेज, क्राइस्ट चर्च कॉलेज हजरतगंज, जुबली गर्ल्स डिग्री कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर निराला नगर, महामना कॉलेज इंदिरानगर में सम्मेलन आयोजित किया गया. कैंट विधानसभा के KKC कॉलेज चारबाग के मुख्य अतिथि नीरज सिंह ने कहा कि युवा युग का वाहक होता है. अर्थात लोकतंत्र के इस महापर्व में युवाओं के कंधे पर देश की बड़ी जिम्मेदारी है. भारत युवाओं की सर्वाधिक आबादी वाला देश है. इस दृष्टि से युवाओं की भूमिका आगामी चुनाव में बहुत महत्वपूर्ण रहने वाली है. अगर बात करें 2014 के चुनाव की तो उस चुनाव में भी युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था और परिणाम स्वरूप देश में मोदी युग का प्रारंभ हुआ और प्रचंड बहुमत की सरकार भारत में बनी. यह क्रम अभी तक जारी है और आगे भी लंबे समय तक रहने वाला है.

लखनऊ के नमो मतदाता सम्मेलन में मौजूद कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व अन्य.
लखनऊ के नमो मतदाता सम्मेलन में मौजूद कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व अन्य.

युवाओं के जीवन में आया परिवर्तनः उत्तर विधानसभा खुन खुन गर्ल्स कॉलेज के मुख्य अतिथि लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के आर्थिक विकास को मजबूती मिली है और बुनियादी ढांचा और अधिक सुदृढ़ हुआ है. जिसका परिणाम यह है कि अब बेरोजगारी दर भारत के निचले स्तर पर है. मोदी ने सदैव युवाओं को नए रोजगार सृजनकर्ता के रूप में बनाने का काम किया है. मोदी के नेतृत्व में ट्रिपल इंजन वाली सरकार के माध्यम से लखनऊ के युवाओं के जीवन में भी आमूलचूल परिवर्तन आया है. जिसके कारण लखनऊ शहर का युवा मोदी के प्रति व राष्ट्र के प्रति दृण संकल्पित है और आगामी 2024 के चुनाव में उनका यह संकल्प आपको वोट के रूप में तब्दील होते हुए दिखाई देगा.

लखनऊ के नमो मतदाता सम्मेलन में मौजूद लोग.
लखनऊ के नमो मतदाता सम्मेलन में मौजूद लोग.

यूपी में 806 जगहों पर हुआ सम्मेलनः उत्तर विधानसभा सुभाष डिग्री कॉलेज में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा कि यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के 806 जगह पर किया जा रहा है. जिसमें 18 से 24 वर्ष तक के आयु वाले हजारों की संख्या में युवाओं को कार्यक्रम में सम्मिलित किया गया है. युवा भारत का भाग्य विधाता है. प्रधानमंत्री के 2047 के लक्ष्य को पूरा करने में युवा मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है. पश्चिम विधानसभा मे सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने युवाओं से संवाद में कहा कि एक युवा का स्वरूप कुछ इस तरह होना चाहिए कि जिसके सिर पर बर्फ, मुंह में शक्कर, सीने में आग और पांव में चक्कर होना चाहिए. अर्थात दिमाग हमेशा ठंडा, मुंह से मीठी वाणी, सीने में कुछ कर गुजरने का जुनून और पैरों से चरैवेति चरैवेति की भावना होनी चाहिए. युवा मोर्चा अध्यक्ष मानवेंद्र ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी राज्यसभा सांसद बृजलाल, लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल, पूर्व मंत्री स्वाति सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखनऊ प्रभारी त्रयंबक त्रिपाठी, भाजपा नेता रजनीश गुप्ता उपस्थित रहे.

विधायकों, सांसदों की रही मौजूदगी : गोरखपुर क्षेत्र के 12 जिलों में बीजेपी का यह कार्यक्रम कुल 124 स्थान पर (62 विधानसभा क्षेत्र) में आयोजित किया गया. हर स्थान पर प्रमुख नेताओं, विधायकों, सांसदों की मौजूदगी रही. गोरखपुर के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज परिसर में बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय और महानगर अध्यक्ष, युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष पुरुषार्थ सिंह और उनकी टीम मौजूद रहकर नमो नवमतदाता सम्मेलन को सफल बनाने का पूरा प्रयास किया. इस दौरान मिस कॉल के जरिए भी लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य हुआ. इसके अलावा पार्टी ने नवमतदाता बनाने का जो लक्ष्य बीजेपी गोरखपुर को सौंपा था वह पूरे प्रदेश में सबसे टॉप पर रहा. एक लाख 24 हजार मतदाता की संख्या के बदले ढाई लाख मतदाताओं को इस दौरान पंजीकरण कराने में गोरखपुर क्षेत्र सफल रहा.

वर्चुअल जुड़कर मोदी ने बढ़ाया उत्साह और हौसला : गोरखपुर महानगर को आठ हजार मतदाता पंजीकरण कराने का लक्ष्य था. जिसके एवज में 25 हजार मतदाताओं को पंजीकृत कराया गया. वहीं पूरे जिले से 55 हजार और क्षेत्र से ढाई लाख मतदाताओं को पंजीयन करने में पार्टी सफल रही. इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि देश को समृद्ध, शक्तिशाली बनाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व कितना सफल रहा है यह पूरी दुनिया देख रही है. युवाओं के बल पर ही कोई भी समाज राष्ट्र आगे बढ़ता है. मतदाताओं की उसमें बड़ी भूमिका होती है. इसलिए जो नव मतदाता बने हैं उन्हें उनकी भूमिका को बताने, राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को शामिल करने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल जुड़कर उत्साह और हौसला बढ़ाने का कार्य किया है.



यह भी पढ़ें : National Voters' Day 2024: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पीएम मोदी बोले- आपका एक वोट देश को देगा स्थिर सरकार
सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई, बोले- मतदान हमारा कर्तव्य और अधिकार भी

गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअली संवाद. देखें खबर

लखनऊ/गोरखपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा लखनऊ महानगर अध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को नमो मतदाता सम्मेलन का आयोजन लखनऊ के सभी विधानसभा स्तर पर किया गया. जिसमें प्रत्येक विधानसभा में दो स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में नव मतदाताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से जोड़ा गया.

लखनऊ के नमो मतदाता सम्मेलन में मौजूद कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व अन्य.
लखनऊ के नमो मतदाता सम्मेलन में मौजूद कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व अन्य.

घोषणा पत्र के लिए सुझाव दें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली ने इस दौरान कहा कि नव मतदाताओं का सपना ही मोदी का संकल्प है. आप जो सपने देखते हैं, उसे पूरा करने के लिए मोदी तैयार रहता है. यही तो मोदी की गारंटी है. 18 से 25 वर्ष की उम्र देश में बड़े बदलाव की वाहक बन सकती है. इसलिए जो पहली बार मतदाता बने हैं उन सभी से मोदी की अपील है कि वह राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें. बाकी काम मोदी के हवाले छोड़ दें. कहा, आप सभी ने देखा होगा कि जब से देश में बीजेपी की सरकार बनी है. युवाओं, महिलाओं के साथ समग्र विकास का द्वार खुला है. मैं तो यह महसूस करता हूं कि दुनिया के जब शक्तिशाली राष्ट्राध्यक्ष और नेताओं से हाथ मिलाता हूं तो ऐसा लगता है कि देश के 140 करोड़ लोग मेरे साथ इन बड़ी हस्तियों के साथ हाथ मिला रहे हैं. पीए मोदी ने कहा कि हम युवाओं का और देश का गौरव कायम रखने की हर संभव कोशिश करेंगे. इस दौरान उन्होंने अपने सरकार की कई जन कल्याणकारी नीतियों से भी युवाओं को अवगत कराया. कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले आप सभी भारतीय जनता पार्टी के तैयार होने वाले घोषणा पत्र, जिसे संकल्प पत्र भी कहते हैं उसके लिए सुझाव दें. जिससे भाजपा युवाओं के लिए क्या बेहतर कर सकती है वह अपने संकल्प पत्र में शामिल करेगी.

गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोग.
गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोग.

युवाओं के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारीः मीडिया प्रभारी अभय उपाध्याय ने बताया कि यह सम्मेलन भारत के लगभग 5000 स्थानों पर किया गया. जिसमें लाखों की संख्या में पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली ने संबोधित किया. लखनऊ के सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज, सिटी कॉन्वेंट कॉलेज राजाजीपुरम, सुभाष गर्ल्स कॉलेज पुरनिया चौराहा, खुनखुनजी गर्ल्स कॉलेज, केकेसी डिग्री कॉलेज, डीएवी कॉलेज, क्राइस्ट चर्च कॉलेज हजरतगंज, जुबली गर्ल्स डिग्री कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर निराला नगर, महामना कॉलेज इंदिरानगर में सम्मेलन आयोजित किया गया. कैंट विधानसभा के KKC कॉलेज चारबाग के मुख्य अतिथि नीरज सिंह ने कहा कि युवा युग का वाहक होता है. अर्थात लोकतंत्र के इस महापर्व में युवाओं के कंधे पर देश की बड़ी जिम्मेदारी है. भारत युवाओं की सर्वाधिक आबादी वाला देश है. इस दृष्टि से युवाओं की भूमिका आगामी चुनाव में बहुत महत्वपूर्ण रहने वाली है. अगर बात करें 2014 के चुनाव की तो उस चुनाव में भी युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था और परिणाम स्वरूप देश में मोदी युग का प्रारंभ हुआ और प्रचंड बहुमत की सरकार भारत में बनी. यह क्रम अभी तक जारी है और आगे भी लंबे समय तक रहने वाला है.

लखनऊ के नमो मतदाता सम्मेलन में मौजूद कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व अन्य.
लखनऊ के नमो मतदाता सम्मेलन में मौजूद कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व अन्य.

युवाओं के जीवन में आया परिवर्तनः उत्तर विधानसभा खुन खुन गर्ल्स कॉलेज के मुख्य अतिथि लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के आर्थिक विकास को मजबूती मिली है और बुनियादी ढांचा और अधिक सुदृढ़ हुआ है. जिसका परिणाम यह है कि अब बेरोजगारी दर भारत के निचले स्तर पर है. मोदी ने सदैव युवाओं को नए रोजगार सृजनकर्ता के रूप में बनाने का काम किया है. मोदी के नेतृत्व में ट्रिपल इंजन वाली सरकार के माध्यम से लखनऊ के युवाओं के जीवन में भी आमूलचूल परिवर्तन आया है. जिसके कारण लखनऊ शहर का युवा मोदी के प्रति व राष्ट्र के प्रति दृण संकल्पित है और आगामी 2024 के चुनाव में उनका यह संकल्प आपको वोट के रूप में तब्दील होते हुए दिखाई देगा.

लखनऊ के नमो मतदाता सम्मेलन में मौजूद लोग.
लखनऊ के नमो मतदाता सम्मेलन में मौजूद लोग.

यूपी में 806 जगहों पर हुआ सम्मेलनः उत्तर विधानसभा सुभाष डिग्री कॉलेज में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा कि यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के 806 जगह पर किया जा रहा है. जिसमें 18 से 24 वर्ष तक के आयु वाले हजारों की संख्या में युवाओं को कार्यक्रम में सम्मिलित किया गया है. युवा भारत का भाग्य विधाता है. प्रधानमंत्री के 2047 के लक्ष्य को पूरा करने में युवा मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है. पश्चिम विधानसभा मे सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने युवाओं से संवाद में कहा कि एक युवा का स्वरूप कुछ इस तरह होना चाहिए कि जिसके सिर पर बर्फ, मुंह में शक्कर, सीने में आग और पांव में चक्कर होना चाहिए. अर्थात दिमाग हमेशा ठंडा, मुंह से मीठी वाणी, सीने में कुछ कर गुजरने का जुनून और पैरों से चरैवेति चरैवेति की भावना होनी चाहिए. युवा मोर्चा अध्यक्ष मानवेंद्र ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी राज्यसभा सांसद बृजलाल, लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल, पूर्व मंत्री स्वाति सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखनऊ प्रभारी त्रयंबक त्रिपाठी, भाजपा नेता रजनीश गुप्ता उपस्थित रहे.

विधायकों, सांसदों की रही मौजूदगी : गोरखपुर क्षेत्र के 12 जिलों में बीजेपी का यह कार्यक्रम कुल 124 स्थान पर (62 विधानसभा क्षेत्र) में आयोजित किया गया. हर स्थान पर प्रमुख नेताओं, विधायकों, सांसदों की मौजूदगी रही. गोरखपुर के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज परिसर में बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय और महानगर अध्यक्ष, युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष पुरुषार्थ सिंह और उनकी टीम मौजूद रहकर नमो नवमतदाता सम्मेलन को सफल बनाने का पूरा प्रयास किया. इस दौरान मिस कॉल के जरिए भी लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य हुआ. इसके अलावा पार्टी ने नवमतदाता बनाने का जो लक्ष्य बीजेपी गोरखपुर को सौंपा था वह पूरे प्रदेश में सबसे टॉप पर रहा. एक लाख 24 हजार मतदाता की संख्या के बदले ढाई लाख मतदाताओं को इस दौरान पंजीकरण कराने में गोरखपुर क्षेत्र सफल रहा.

वर्चुअल जुड़कर मोदी ने बढ़ाया उत्साह और हौसला : गोरखपुर महानगर को आठ हजार मतदाता पंजीकरण कराने का लक्ष्य था. जिसके एवज में 25 हजार मतदाताओं को पंजीकृत कराया गया. वहीं पूरे जिले से 55 हजार और क्षेत्र से ढाई लाख मतदाताओं को पंजीयन करने में पार्टी सफल रही. इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि देश को समृद्ध, शक्तिशाली बनाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व कितना सफल रहा है यह पूरी दुनिया देख रही है. युवाओं के बल पर ही कोई भी समाज राष्ट्र आगे बढ़ता है. मतदाताओं की उसमें बड़ी भूमिका होती है. इसलिए जो नव मतदाता बने हैं उन्हें उनकी भूमिका को बताने, राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को शामिल करने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल जुड़कर उत्साह और हौसला बढ़ाने का कार्य किया है.



यह भी पढ़ें : National Voters' Day 2024: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पीएम मोदी बोले- आपका एक वोट देश को देगा स्थिर सरकार
सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई, बोले- मतदान हमारा कर्तव्य और अधिकार भी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.