ETV Bharat / state

नालंदा में छात्रा से छेड़खानी के बाद दो समुदायों में रोड़ेबाजी, शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम के बाद हुआ बवाल - school girl molestation

नालंदा में शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूल परिसर में छात्रा से कथित छेड़खानी के बाद पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. दो पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई. हालांकि कोई जख्मी नहीं हुआ. राजगीर अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. पढ़ें, विस्तार से.

नालंदा में हंगामा.
नालंदा में हंगामा. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2024, 10:27 PM IST

नालंदाः शिक्षक दिवस के मौके पर नालंदा में स्कूल परिसर में छात्रा से छेड़खानी के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. इस घटना ने दो समुदायों के बीच विवाद को भड़का दिया, जिससे इलाके में तनाव का माहौल है. दोनों पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई. हालांकि, किसी के गंभीर रूप से ज़ख्मी होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कड़ी मशक्कत की. दो लोगों को हिरासत में लिया गया.

क्या है घटनाः घटना राजगीर थाना क्षेत्र के बड़ाकर गांव की है. घटना के संबंध में +2 माध्यमिक विद्यालय के शिक्षा सेवक ने राजेश कुमार ने बताया कि स्कूली छात्रों द्वारा शिक्षक दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जब कार्यक्रम समाप्त हो गया तो कुछ बच्चे घर चले गए. दो छात्राएं स्मार्ट क्लास में टीवी देखने लगी. उसी दरम्यान स्कूल के दो छात्र एवं दो बाहरी लोग दरवाजा बंद कर छात्रा से छेड़खानी करने का प्रयास किया.

स्थिति नियंत्रण मेंः छात्राओं ने घटना की जानकारी शिक्षकों को दी. जब शिक्षक ने आरोपी छात्रों से पूछताछ की तो उसके साथ मारपीट कर स्कूल से भाग निकला. जिसके बाद घटना की जानकारी गांव वालों को मिली. विवाद बढ़ गया और दो समुदायों के बीच पथराव होना शुरू हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस के साथ राजगीर के अनुमंडल पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. गांव में पुलिस कैम्प कर रही है. स्थिति नियंत्रण में है.

"स्कूल में छेड़खानी और हंगामे की घटना की जानकारी मिली थी. यहां आये. चूंकि, बच्चों का मामला है तो यहां बैठकर जो जो लोग दोषी है उसको चिह्नि किया जा रहा है. विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है."- ओमकेश्वर, SDO, राजगीर

इसे भी पढ़ेंः छेड़खानी का केस वापस नहीं लेने पर महिला की हत्या, पति और बच्चे के सामने मारी गोली - Murder In Nalanda

नालंदाः शिक्षक दिवस के मौके पर नालंदा में स्कूल परिसर में छात्रा से छेड़खानी के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. इस घटना ने दो समुदायों के बीच विवाद को भड़का दिया, जिससे इलाके में तनाव का माहौल है. दोनों पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई. हालांकि, किसी के गंभीर रूप से ज़ख्मी होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कड़ी मशक्कत की. दो लोगों को हिरासत में लिया गया.

क्या है घटनाः घटना राजगीर थाना क्षेत्र के बड़ाकर गांव की है. घटना के संबंध में +2 माध्यमिक विद्यालय के शिक्षा सेवक ने राजेश कुमार ने बताया कि स्कूली छात्रों द्वारा शिक्षक दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जब कार्यक्रम समाप्त हो गया तो कुछ बच्चे घर चले गए. दो छात्राएं स्मार्ट क्लास में टीवी देखने लगी. उसी दरम्यान स्कूल के दो छात्र एवं दो बाहरी लोग दरवाजा बंद कर छात्रा से छेड़खानी करने का प्रयास किया.

स्थिति नियंत्रण मेंः छात्राओं ने घटना की जानकारी शिक्षकों को दी. जब शिक्षक ने आरोपी छात्रों से पूछताछ की तो उसके साथ मारपीट कर स्कूल से भाग निकला. जिसके बाद घटना की जानकारी गांव वालों को मिली. विवाद बढ़ गया और दो समुदायों के बीच पथराव होना शुरू हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस के साथ राजगीर के अनुमंडल पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. गांव में पुलिस कैम्प कर रही है. स्थिति नियंत्रण में है.

"स्कूल में छेड़खानी और हंगामे की घटना की जानकारी मिली थी. यहां आये. चूंकि, बच्चों का मामला है तो यहां बैठकर जो जो लोग दोषी है उसको चिह्नि किया जा रहा है. विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है."- ओमकेश्वर, SDO, राजगीर

इसे भी पढ़ेंः छेड़खानी का केस वापस नहीं लेने पर महिला की हत्या, पति और बच्चे के सामने मारी गोली - Murder In Nalanda

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.