नालंदा: बिहार के नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र में हथियार से लैस बदमाशों ने यात्रियों से भरे दो बस पर अचानक हमला कर दिया. हमले में बस पर सवार कई महिला पुरुष यात्री घायल हो जाने की सूचना है. बदमाशों ने बस पर पहले पथराव किया उसके बाद कई राउंड हवाई फायरिंग की. इसके बाद वो सभी आराम से चलते बने. घटना का कारण रोड रेजिंग बताया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो बाइक को पास नहीं देने के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है.
क्या है मामलाः घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व गोप ट्रांसपोर्ट की बस हिलसा बाजार से बिहारशरीफ के लिए खुली थी. पैसेंजर को लेकर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी. इसी बीच एक बाइक सवार बस के पीछे थी. उसे आगे जाने के लिए पास नहीं मिल रहा था. इसी बात को लेकर बाइक सवार के साथ बस ड्राइवर और कंडक्टर की कहासुनी हो गई थी. दो दिन पूर्व भी गोप ट्रांसपोर्ट की एक बस का शीशा तोड़ दिया गया था. आशंका व्यक्त की जा रही है, कि इसी विवाद को लेकर आज भी बसों में तोड़फोड़ एवं फायरिंग की गई.
ड्राइवर व खलासी भागेः दो सवारी बसों पर उस वक्त हमला किया गया, जब पैसेंजर को लेकर एक बस बिहारशरीफ से हिलसा पहुंची थी. दूसरी बस हिलसा से यात्री भरकर बिहारशरीफ जाने के लिए खुली थी. दोनों बस हिलसा थाना क्षेत्र के नूरसराय-हिलसा मुख्य मार्ग में बुढ़वा महादेव स्थान के समीप जैसे ही पहुंचा कि दर्जनों की संख्या में लाठी डंडे व हथियार से लैस बदमाशों ने घेर लिया. बदमाशों के तेवर देख ड्राइवर व खलासी गाड़ी से कूदकर भाग गया.
यात्रियों में मची अफरातफरीः यात्री कुछ समझ पाते कि बदमाशों ने ताबड़तोड़ रोड़ा बरसाना शुरू कर दिया. बस जब तक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त नहीं हुई तब तक रोड़ा व लाठी चलाते रहे. बस में बैठे यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया. उस हमले के बीच किसी ने बस के खिड़की तो किसी ने गेट से कूदकर आसपास के दुकान व घरों में छुपकर खुद को बचाया. बस पर हमले के बाद बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से करीब 20 राउंड हवाई फायरिंग की. जिससे राहगीर और आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल बन गया. दुकानदार अपनी अपनी दुकान का शटर गिराने लगे, लोग इधर उधर भाग रहे थे. लोगों ने बताया कि इस हमले में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए.
"मारपीट, तोड़फोड़ एवं गोलीबारी की बात सामने आई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. कुछ लोगों का नाम इसमें सामने आया है. संदिग्धों की पहचान आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए की जा रही है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."- सुमित कुमार, हिलसा डीएसपी