ETV Bharat / state

एक आम की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश! बिहार में उगा रहा है यह किसान, आखिर क्यों इतना खास है ये मियाजाकी आम ? - MIYAZAKI MANGO

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 4, 2024, 8:42 PM IST

Updated : Jul 5, 2024, 7:45 AM IST

MIYAZAKI MANGO: बाजार में इन दिनों कई किस्म के आमों की खुशबू बिखर रही है. लोग अपनी-अपनी पसंद के अनुसार आम खरीद भी रहे हैं, लेकिन हम एक ऐसे खास आम की बात कर रहे हैं जिसे खरीदना-खाना आम लोगों के लिए तो बिल्कुल आसान नहीं है, आखिर ये आम क्यों है इतना खास जो दुनिया में पैदा होनेवाले आमों में सबसे महंगा है, पढ़िये पूरी खबर,

दुनिया का सबसे महंगा आम 'मियाजाकी'
दुनिया का सबसे महंगा आम 'मियाजाकी' (ETV BHARAT)

नालंदा में 'मियाजाकी' (ETV BHARAT)

नालंदाः बिहार के नालंदा जिले की 'नंदन वाटिका' की निगरानी इन दिनों सीसीटीवी कैमरे से हो रही है. इतना ही नहीं बगीचे की रखवाली के लिए खास किस्म के डॉग्स भी तैनात किए गये हैं. आप सोच रहे होंगे कि आखिर बगीचे में कौन सा खजाना छिपा हुआ है कि इतनी मुस्तैदी से रखवाली की जा रही है. तो आप भी जान लीजिए कि इस नंदन वाटिका में दुनिया का सबसे महंगा आम लगा हुआ है जिसकी कीमत जानकर ही आपके होश उड़ जाएंगे.

दुनिया का सबसे महंगा आम 'मियाजाकी': नालंदा जिले के चंडी प्रखंड के ढकनिया गांव में करीब तीन एकड़ में फैली इस 'नंदन वाटिका' में करीब आम के 90 किस्मों के पेड़ लगे हैं लेकिन एक पेड़ ऐसा है जिसके एक-एक आम किसी खजाने से कम नहीं हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं जापानी नस्ल के आम 'मियाजाकी' की, जो दुनिया का सबसे महंगा आम है. जी, भारतीय बाजार में ये आम 70 से 80 हजार रुपये किलो है तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये प्रति किलो है.

गुणों से भरपूर है मियाजाकी
गुणों से भरपूर है मियाजाकी (ETV BHARAT)

2021 में जापान से मंगाया था पौधाः 'नंदन वाटिका' के मालिक नीतीश कुमार बताते हैं कि "उनके पिता सुरेंद्र सिंह एक पर्यावरणविद् थे और उन्हें नये-नये किस्म के पेड़-पौधे लगाने का बेहद ही शौक था. जापान के मियाजाकी आम के बारे में उन्होंने पढ़ा तो 2021 में जापान से ही मियाजाकी का पौधा मंगाया और दो साल बाद ही यानी 2023 से ही इनमें फल आने शुरू हो गये. इस साल भी करीब 30 फल लगे हुए हैं."

जापान के शहर 'मियाजाकी' से पड़ा नाम: दुनिया के सबसे महंगे आम के रूप में मशहूर ये किस्म मूल रूप से जापान में ही उगाई जाती है. कहा जाता है कि जापान के शहर 'मियाजाकी' से ही आम की इस किस्म का नाम भी मशहूर हुआ.इसे ‘ताइयो-नो-टोमागो’ या ‘एग्स ऑफ सनशाइन’ के नाम से बेचा जाता है.

नालंदा में दुनिया का सबसे महंगा आम
नालंदा में दुनिया का सबसे महंगा आम (ETV BHARAT)

गहरे लाल रंग का होता है आमः आम तौर पर आम हरे और पीले रंग के होतें हैं, लेकिन मियाजाकी गहरे लाल रंग का होता है.विशेषज्ञों के अनुसार, इस किस्म की खेती के लिए तेज धूप और अधिक वर्षा की आवश्यकता होती है. ये फल अप्रैल और अगस्त के महीनों के बीच होता है. ये जापान में बिकने वाले सबसे महंगे फलों में से एक है. अन्य देशों में निर्यात किए जाने से पहले, इन आमों की सख्त जांच और परीक्षण किया जाता है. ये किस्म जापान, थाईलैंड, फिलीपींस और भारत के बंगलोर में उगाई जाती है.

मियाजाकी, गुणों की खानः एक मियाजाकी आम का वजन करीब 350 ग्राम होता है और ये आम गुणों की खान है. मियाजाकी में एंटीऑक्सीडेंट्स, बीटा-कैरोटीन और फोलिक एसिड भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ये कैंसर के खतरे को भी कम करता है.इसमें जिंक, कैल्शियम,विटामिन सी, ई, ए और के सहित कॉपर और मैगनीशियम भी पाए जाते हैं. कब्ज, अपच या पेट से जुड़ी समस्याएं भी इसके सेवन से दूर होती हैं. साथ ही ये कोलेस्ट्रॉल भी कम करता है.

दुनिया का सबसं महंगा आम
दुनिया का सबसं महंगा आम (ETV BHARAT)

" इसके सेवन से डायबिटीज में काफी फायदा देखा गया है. रात को शुगर के मरीज को आम खाने को दिया गया था और सुबह में जांच की गयी तो शुगर लेवल पूरी तरह नॉर्मल हो गया था. इसके अलावा ये कैंसर और हार्ट से जुड़ी बीमारियों में भी फायदेमंद है."चमन सिंह, किसान

ये भी पढ़ेंःमसौढ़ी में भी मिलेगा दुनिया का सबसे महंगा आम, स्वाद और मिठास से भरपूर मियाजाकी की खेती शुरू

Green Mango: नालंदा में 'मियाजाकी' आम के बाद थाईलैंड का 'ग्रीन मैंगो' स्वाद, फायदा और कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Miyazaki Mango: स्वाद के साथ स्वास्थ्य के लिए भी रामबाण, लाखों में कीमत.. अब नालंदा में 'मियाजाकी' का उत्पादन

नालंदा में 'मियाजाकी' (ETV BHARAT)

नालंदाः बिहार के नालंदा जिले की 'नंदन वाटिका' की निगरानी इन दिनों सीसीटीवी कैमरे से हो रही है. इतना ही नहीं बगीचे की रखवाली के लिए खास किस्म के डॉग्स भी तैनात किए गये हैं. आप सोच रहे होंगे कि आखिर बगीचे में कौन सा खजाना छिपा हुआ है कि इतनी मुस्तैदी से रखवाली की जा रही है. तो आप भी जान लीजिए कि इस नंदन वाटिका में दुनिया का सबसे महंगा आम लगा हुआ है जिसकी कीमत जानकर ही आपके होश उड़ जाएंगे.

दुनिया का सबसे महंगा आम 'मियाजाकी': नालंदा जिले के चंडी प्रखंड के ढकनिया गांव में करीब तीन एकड़ में फैली इस 'नंदन वाटिका' में करीब आम के 90 किस्मों के पेड़ लगे हैं लेकिन एक पेड़ ऐसा है जिसके एक-एक आम किसी खजाने से कम नहीं हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं जापानी नस्ल के आम 'मियाजाकी' की, जो दुनिया का सबसे महंगा आम है. जी, भारतीय बाजार में ये आम 70 से 80 हजार रुपये किलो है तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये प्रति किलो है.

गुणों से भरपूर है मियाजाकी
गुणों से भरपूर है मियाजाकी (ETV BHARAT)

2021 में जापान से मंगाया था पौधाः 'नंदन वाटिका' के मालिक नीतीश कुमार बताते हैं कि "उनके पिता सुरेंद्र सिंह एक पर्यावरणविद् थे और उन्हें नये-नये किस्म के पेड़-पौधे लगाने का बेहद ही शौक था. जापान के मियाजाकी आम के बारे में उन्होंने पढ़ा तो 2021 में जापान से ही मियाजाकी का पौधा मंगाया और दो साल बाद ही यानी 2023 से ही इनमें फल आने शुरू हो गये. इस साल भी करीब 30 फल लगे हुए हैं."

जापान के शहर 'मियाजाकी' से पड़ा नाम: दुनिया के सबसे महंगे आम के रूप में मशहूर ये किस्म मूल रूप से जापान में ही उगाई जाती है. कहा जाता है कि जापान के शहर 'मियाजाकी' से ही आम की इस किस्म का नाम भी मशहूर हुआ.इसे ‘ताइयो-नो-टोमागो’ या ‘एग्स ऑफ सनशाइन’ के नाम से बेचा जाता है.

नालंदा में दुनिया का सबसे महंगा आम
नालंदा में दुनिया का सबसे महंगा आम (ETV BHARAT)

गहरे लाल रंग का होता है आमः आम तौर पर आम हरे और पीले रंग के होतें हैं, लेकिन मियाजाकी गहरे लाल रंग का होता है.विशेषज्ञों के अनुसार, इस किस्म की खेती के लिए तेज धूप और अधिक वर्षा की आवश्यकता होती है. ये फल अप्रैल और अगस्त के महीनों के बीच होता है. ये जापान में बिकने वाले सबसे महंगे फलों में से एक है. अन्य देशों में निर्यात किए जाने से पहले, इन आमों की सख्त जांच और परीक्षण किया जाता है. ये किस्म जापान, थाईलैंड, फिलीपींस और भारत के बंगलोर में उगाई जाती है.

मियाजाकी, गुणों की खानः एक मियाजाकी आम का वजन करीब 350 ग्राम होता है और ये आम गुणों की खान है. मियाजाकी में एंटीऑक्सीडेंट्स, बीटा-कैरोटीन और फोलिक एसिड भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ये कैंसर के खतरे को भी कम करता है.इसमें जिंक, कैल्शियम,विटामिन सी, ई, ए और के सहित कॉपर और मैगनीशियम भी पाए जाते हैं. कब्ज, अपच या पेट से जुड़ी समस्याएं भी इसके सेवन से दूर होती हैं. साथ ही ये कोलेस्ट्रॉल भी कम करता है.

दुनिया का सबसं महंगा आम
दुनिया का सबसं महंगा आम (ETV BHARAT)

" इसके सेवन से डायबिटीज में काफी फायदा देखा गया है. रात को शुगर के मरीज को आम खाने को दिया गया था और सुबह में जांच की गयी तो शुगर लेवल पूरी तरह नॉर्मल हो गया था. इसके अलावा ये कैंसर और हार्ट से जुड़ी बीमारियों में भी फायदेमंद है."चमन सिंह, किसान

ये भी पढ़ेंःमसौढ़ी में भी मिलेगा दुनिया का सबसे महंगा आम, स्वाद और मिठास से भरपूर मियाजाकी की खेती शुरू

Green Mango: नालंदा में 'मियाजाकी' आम के बाद थाईलैंड का 'ग्रीन मैंगो' स्वाद, फायदा और कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Miyazaki Mango: स्वाद के साथ स्वास्थ्य के लिए भी रामबाण, लाखों में कीमत.. अब नालंदा में 'मियाजाकी' का उत्पादन

Last Updated : Jul 5, 2024, 7:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.