नालंदा: नालंदा में तेज हवा चलने और आंधी आने से बड़ा हादसा हो गया. बाजार जा रहे बाइक सवार के ऊपर ताड़ का पेड़ गिरने से दो युवक की दबकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना बिहार शरीफ के नगर थाना क्षेत्र पैला पोखर कागजी मोहल्ला के पास की है. सूचना के बाद परिवार और मोहल्ले के लोग पहुंच तबतक दोनों युवक की दबने से मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ताड़ का पेड़ गिरने से दो की मौत: मृतक की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के इमादपुर मोहल्ला निवासी मो. शाहबाज और मो. सुजाऊल के रूप में की गई है. स्थानीय मो. चांद अली ने बताया कि दोनों युवक मोहल्ले में आधार कार्ड बनाने का काम करते हैं. उसी सिलसिले में किसी काम से बाजार जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक पलासिया मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.
बारिश से भरभरा कर गिरा घर: नवादा में लगातार रुक रुककर हो रही तेज बारिश और आकाशीय बिजली के कारण जिले में दो लोगों की मौत भी हुई है और दो घर भी क्षतिग्रस्त हो गये. जिससे कई परिवार बाल-बाल बचे गये हैं. मामला नगर निगम थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 गढ़पर मोहल्ले का है. घटना की सूचना पाकर मौके पर अधिकारी पहुंचे और जर्जर मकान को जेसीबी की मदद से मलवा हटाया गया. अधिकारियों ने अन्य जगह के मकानों को चिह्नित करने का आदेश दिया है.
"दोनों बाइक से बाजार जा रहे थे. तभी तेज आंधी के कारण ताड़ का पेड़ दोनों के ऊपर गिर पड़ा. दोनों की मौते पर ही मौत हो गई. दोनों आधार कार्ड बनाने का काम करते थे." -मो. चांद अली, मृतक का मित्र
ठनका गिरने से 12 लोगों की मौत: मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. मानसून की सक्रियता के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी लगातार हो रही है. पिछले 24 घंटे में अलग-अलग जिलों में 12 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तरफ से शोक संवेदना व्यक्त की गई है और लोगों को सतर्क रहने का आग्रह किया है. गया में सबसे ज्यादा पांच लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें
Rain In Nalanda: नालंदा में बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत, बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी बना नारकीय
Bihar Weather Update: राजधानी पटना समेत बिहार के 14 जिलों में बारिश का अलर्ट, गर्मी से मिलेगी राहत
नालंदा में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश... लोगों को मिली गर्मी से राहत