हल्द्वानी: नैनीताल में लापरवाही बरतने पर निलंबित किए गए दो दारोगा समेत सात पुलिस कर्मियों को एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने दीपावली पर्व से पहले बहाल कर दिया है. इससे उनके निलंबित रहे पुलिसकर्मियों के चेहरों पर खुशियां लौट आई हैं.
बताया जा रहा है कि जुलाई, अगस्त और सितंबर में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने दो दारोगा और पांच सिपाहियों को निलंबित किया था. निलंबित पुलिसकर्मी पुलिस लाइन से अटैच कर दिया था. नई पहल करते हुए एसएसपी ने दीपावली से ठीक पहले इन्हें बहाली का तोहफा देकर पुलिस कर्मियों के हौसले को बढ़ाया है. बहाली के बाद से निलंबित किए गए पुलिस कर्मियों और उनके परिवार में भी खुशी का माहौल है. बहाल किए गए पुलिस कर्मियों में दो उप निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर), एक हेड कॉन्स्टेबल और चार कॉन्स्टेबल हैं. सभी को भविष्य में ड्यूटी के प्रति लापरवाही न बरतने के लिए प्रेरित किया है.
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए दीपावली के मौके पर पहल की गई है, जिससे कि अन्य पुलिस कर्मियों में अच्छा संदेश जा सके. उन्होंने पुलिस कर्मियों से अपील की है कि अपनी ड्यूटी को ईमानदारी और कर्मठता से निभाएं जिससे आम जनमानस की सुरक्षा की जा सके. उन्होंने कहा कि त्योहार के मौके पर पुलिस कर्मियों के चेहरे पर खुशियां मिलने से पुलिस परिवार में भी अच्छा संदेश जाएगा. एसएसपी ने बताया कि बहाल पुलिस कर्मियों को जल्द ही नई जगह तैनाती दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः 'ऑपरेशन सेनेटाइज' के तहत सड़क पर उतरे पुलिस कप्तान, 63 लोगों का पुलिस एक्ट में किया चालान