ETV Bharat / state

गैंगस्टर नीरज बवाना के चेल बताकर युवक ने गांव में फैला रखी थी दहशत, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा - GANGSTER NEERAJ BAWANA

कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम पर गांव में दहशत फैलने वाले युवक को नैनीताल पुलिस ने अरेस्ट किया.

nainital
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 28, 2024, 5:26 PM IST

हल्द्वानी: खुद को कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताने वाले युवक को पुलिस ने नैनीताल जिले की बेतालघाट क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को तमंचा भी मिला है. पकड़े गए युवक का नाम दीपक सिंह जलाल निवासी धनियाकोट तल्लाकोट थाना बेतालघाट है.

दीपक सिंह पर गांव में दहशत फैलाने और तमंचे के साथ लोगों को धमकाने का आरोप है. पुलिस ने यह कार्रवाई एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर की. दीपक जलाल हाल ही में दिल्ली से लौटा है. दीपक जलाल गांव के लोगों को गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताकर धमकी देता था.

पुलिस के अनुसार आरोपी नशे का आदी है और इन दिनों बेरोजगार है. दीपक ने दिल्ली में गैंगस्टर का नाम सुनकर अपनी दहशत फैलाने की योजना बनाई थी. गांव के लोग भी दीपक से डर रहे थे. इसीलिए कोई भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत नहीं कर रहा था.

हालांकि जब यह मामला एसएसपी प्रहलाद मीणा के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को चेकिंग के दौरान घिरोली पुल के पास गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा बरामद हुआ.

एसएसपी नैनीताल ने साफ किया है कि समाज में भय और अराजकता फैलाने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है. आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्कता बरती जाएगी. पुलिस की इस कार्रवाई से गांव में भय का माहौल खत्म हुआ है.

पढ़ें---

हल्द्वानी: खुद को कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताने वाले युवक को पुलिस ने नैनीताल जिले की बेतालघाट क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को तमंचा भी मिला है. पकड़े गए युवक का नाम दीपक सिंह जलाल निवासी धनियाकोट तल्लाकोट थाना बेतालघाट है.

दीपक सिंह पर गांव में दहशत फैलाने और तमंचे के साथ लोगों को धमकाने का आरोप है. पुलिस ने यह कार्रवाई एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर की. दीपक जलाल हाल ही में दिल्ली से लौटा है. दीपक जलाल गांव के लोगों को गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताकर धमकी देता था.

पुलिस के अनुसार आरोपी नशे का आदी है और इन दिनों बेरोजगार है. दीपक ने दिल्ली में गैंगस्टर का नाम सुनकर अपनी दहशत फैलाने की योजना बनाई थी. गांव के लोग भी दीपक से डर रहे थे. इसीलिए कोई भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत नहीं कर रहा था.

हालांकि जब यह मामला एसएसपी प्रहलाद मीणा के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को चेकिंग के दौरान घिरोली पुल के पास गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा बरामद हुआ.

एसएसपी नैनीताल ने साफ किया है कि समाज में भय और अराजकता फैलाने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है. आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्कता बरती जाएगी. पुलिस की इस कार्रवाई से गांव में भय का माहौल खत्म हुआ है.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.