ETV Bharat / state

महिला व्यापारी के घर पथराव करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट, हाथ जोड़कर मंगवाई माफी - STONE PELTING YOUTH ARRESTED

नैनीताल पुलिस ने महिला व्यापारी के घर पर पथराव करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.

STONE PELTING YOUTH ARRESTED
महिला व्यापारी के घर पथराव करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 22, 2024, 10:53 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी में महिला व्यापारी के घर देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव करने और उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने पत्थरबाजों को सबक सिखाया है. मुखानी पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है.

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया बाइक सवार पांच अज्ञात युवकों द्वारा ज्योति अवस्थी निवासी अरविंद डेयरी के आवास और प्रतिष्ठान पर पथराव करते हुए गाली गलौज किया गया था. जिससे उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचा. शिकायतकर्ता के तहरीर पर मुखानी थाना में अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की गईं.

सोशल मीडिया में सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित गई की गई. जिसके बाद पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया. जबकि दो युवक अभी भी फरार चल रहे हैं. जांच पड़ताल में सामने आया कि पत्थरबाजी करने वाले युवक शराब के नशे में थे और महिला के घर के आगे टॉयलेट करते हुए गाली गलौज कर रहे थे. जहां परिवार द्वारा गाली गलौज के लिए मना किया तो युवक आक्रोशित हो गए महिला के घर और प्रतिष्ठान पर पथराव कर दिया.

इस पूरे मामले में मुकेश अग्रवाल निवासी कमलवा गाजा मुखानी, अक्षत क्वीरा निवासी कमलवागाजा मुखानी, सुमित बिष्ट निवासी धौलाघट सोमेश्वर अल्मोड़ा को गिरफ्तार करते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि शहर में इस तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है, आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में आधी रात को महिला व्यापारी के घर पर किया पथराव, दहशत में आया परिवार, पड़ताल में जुटी पुलिस

हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी में महिला व्यापारी के घर देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव करने और उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने पत्थरबाजों को सबक सिखाया है. मुखानी पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है.

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया बाइक सवार पांच अज्ञात युवकों द्वारा ज्योति अवस्थी निवासी अरविंद डेयरी के आवास और प्रतिष्ठान पर पथराव करते हुए गाली गलौज किया गया था. जिससे उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचा. शिकायतकर्ता के तहरीर पर मुखानी थाना में अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की गईं.

सोशल मीडिया में सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित गई की गई. जिसके बाद पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया. जबकि दो युवक अभी भी फरार चल रहे हैं. जांच पड़ताल में सामने आया कि पत्थरबाजी करने वाले युवक शराब के नशे में थे और महिला के घर के आगे टॉयलेट करते हुए गाली गलौज कर रहे थे. जहां परिवार द्वारा गाली गलौज के लिए मना किया तो युवक आक्रोशित हो गए महिला के घर और प्रतिष्ठान पर पथराव कर दिया.

इस पूरे मामले में मुकेश अग्रवाल निवासी कमलवा गाजा मुखानी, अक्षत क्वीरा निवासी कमलवागाजा मुखानी, सुमित बिष्ट निवासी धौलाघट सोमेश्वर अल्मोड़ा को गिरफ्तार करते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि शहर में इस तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है, आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में आधी रात को महिला व्यापारी के घर पर किया पथराव, दहशत में आया परिवार, पड़ताल में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.