हल्द्वानी: 17 नवंबर 2023 को नैनीताल जिले के ओखलकांडा सड़क हादसे में मारे गए लोगों के पीड़ित परिवारों ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में सरकार के खिलाफ जमकर धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि प्रशासन ने उन्हें चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया था. लेकिन अभी तक उन्हें केवल दो-दो लाख रुपए का ही मुआवजा दिया गया है. इसी बीच प्रशासन से ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक भी हुई.
पीड़ित बोले नहीं मिला पूरा मुआवजा: पीड़ित परिजनों ने बताया कि सड़क हादसे के दौरान सरकार द्वारा पीड़ित परिवारों को चार लाख रुपए पुलिस द्वारा राहत राशि देने की बात कही गई थी. लेकिन घटना के दौरान लोगों का आक्रोश शांत करने के लिए दो-दो लाख रुपये के चेक दिए गए. बाकी मुआवजा राशि के लिए काफी दिनों से लड़ाई लड़ रहे हैं. पहले भी मुआवजा के लिए धरना प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन सरकार और जिला प्रशासन द्वारा घोषणा की गई राशि को अभी तक नहीं दिया गया.
सिटी मजिस्ट्रेट ने ग्रामीणों से की बातचीत: ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क खराब होने के चलते पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गया था. जहां पर सड़क ठीक करने का भी सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया था. लेकिन आज तक सड़क को भी ठीक नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि प्रशासन पीड़ित ग्रामीणों की बात सुनने को तैयार नहीं है. वहीं, लोगों का आक्रोश देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई और सिटी मजिस्ट्रेट ने ग्रामीणों से बातचीत की.
जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत : सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि बकाया मुआवजा धनराशि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से देना प्रस्तावित है और शासन में कार्रवाई चल रही है. लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट की बातचीत के बाद भी ग्रामीण नहीं मानें और बुद्ध पार्क में सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काफी देर तक हंगामा किया. हालांकि, जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.
ये भी पढ़ें-