हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज में जिले के निर्वाचन विभाग कार्यालय में तैनात कर्मचारियों और चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठते रहे हैं. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने जहां मौके पर जाकर ठेकेदार को नोटिस देकर जवाब मांगा है. वहीं खाने की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए निर्देशित किया है. खाने की गुणवत्ता की शिकायत के बाद खुद जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने मैस रूम का निरीक्षण किया और स्वयं खाने की क्वालिटी को चेक किया. उन्होंने कर्मियों को रोजाना मेन्यू के हिसाब से खाना परोसने के निर्देश दिए हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया जायजा: इस मौके पर डीएम वंदना सिंह ने कहा कि खाने की गुणवत्ता को लेकर शिकायत मिली थी. इसके बाद उन्होंने खुद मौके पर जाकर जायजा लिया है. उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को खाने की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान में लगे सैकड़ों कर्मचारियों को बेहतर गुणवत्ता वाला खाना मिलना चाहिए.
पढ़ें-मतदान कर्मी घर-घर जाकर बुजुर्गों व दिव्यांगजनों से कराएंगे वोट, प्रशासन ने कसी कमर
मेन्यू के हिसाब से परोसा जाएगा खाना: वहीं रोजाना अलग प्रकार का खाना दिया जाए, जिससे लोगों को मजबूरन बाहर न खाना पड़े. ठेकेदार को खाने का मेन्यू भी जारी किया गया है और जिसके बाद रोजाना मेन्यू के हिसाब से खाना उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा, ताकि गर्मी के दिनों में जरा सी लापरवाही से कार्मिकों का स्वास्थ्य ने बिगड़े. बहरहाल, डीएम को मौके पर कोई बड़ी खामी तो नहीं मिली पर उन्होंने एहतियात बरतने की सलाह दी.
बागेश्वर जिलाधिकारी ने बूथ का किया निरीक्षण: लोकसभा चुनाव की व्यवस्थाओं व प्रबंधन को देखने के लिए जिलाधिकारी अनुराधा पाल जिले के सबसे दूरस्थ मतदान केंद्र बोरलबड़ा पहुंची. यहां पहुंचने के लिए उन्हें आठ किमी पैदल दूरी नापनी पड़ी. यहां पहुंचकर उन्होंने बूथ पर किए गए प्रबंधन का जायजा लिया. मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.