ETV Bharat / state

महासमुंद में नायब तहसीलदार के साथ ऑफिस में घुसकर मारपीट - Assault on Naib Tehsildar - ASSAULT ON NAIB TEHSILDAR

Mahasamund Crime News महासमुंद में नायब तहसीलदार के साथ मारपीट की घटना हुई. एक व्यक्ति तहसील ऑफिस में घुसा और नायब तहसीलदार से बहस करते हुए मारपीट करने लगा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. Mahasamund Tehsil Office

Mahasamund Crime News
नायब तहसीलदार के साथ मारपीट (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 9, 2024, 12:21 PM IST

Updated : Jul 9, 2024, 1:03 PM IST

महासमुंद: नायब तहसीलदार के साथ एक व्यक्ति ने तहसील ऑफिस में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. आरोपी व्यक्ति ने नायब तहसीलदार पर 420 कहने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट किया.

नायब तहसीलदार के साथ मारपीट: नायब तहसीलदार का नाम युवराज साहू है. घटना सोमवार की है. नायब तहसीलदार के मुताबिक वह अपने चेंबर में बैठकर अपना काम कर रहा था. तभी झलप का रहने वाला कुलप्रीत सिंह उनके चेंबर में घुसा और उनसे विवाद करने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि कुलप्रीत सिंह और नायब तहसीलदार के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. इस दौरान आरोपी व्यक्ति नायब तहसीलदार को कई अश्लील बातें भी बोलने लगा. तहसील ऑफिस में मौजूद दूसरे कर्मचारियों ने बीच बचाव किया और आरोपी व्यक्ति को ऑफिस से बाहर निकाला.

नायब तहसीलदार के साथ मारपीट (ETV Bharat Chhattisgarh)

नायब तहसीलदार ने सीसीटीवी फुटेज दिखाकर थाने में की शिकायत: इस घटना के बाद नायब तहसीलदार महासमुंद थाने पहुंचा और कुलप्रीत सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. युवराज सिंह ने बताया कि कुलप्रीत सिंह का कोई भी प्रकरण उनके कोर्ट में लंबित नहीं है. उन्होंने उसे किसी तरह का कोई अपशब्द भी नहीं कहा. बावजूद इसके युवक ने उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. युवराज सिंह ने पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी थाने में दिखाया.

नायब तहसीलदार के साथ मारपीट करने वाला अरेस्ट: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय ने बताया कि नायब तहसीलदार ने मारपीट और सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने की शिकायत दर्ज कराई है. उनकी शिकायत पर कुलप्रीत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 2023 के तहत 121(1), 132, 115(2), 296, 351 (2), 221 के तहत केस दर्ज किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

धमतरी में रथयात्रा के दौरान भीड़ में भिड़े दो पक्ष, चाकूबाजी की घटना में एक की हालत गंभीर - stabbing in dhamtari
जशपुर का शराबी हॉस्टल वार्डन निलंबित, नशे में की थी बच्चों की पिटाई, अब उतरा साहब का नशा - Jashpur hostel Drunk Superintendent
रायगढ़ कोर्ट में पेशी के दौरान हुआ विवाद और मारपीट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

महासमुंद: नायब तहसीलदार के साथ एक व्यक्ति ने तहसील ऑफिस में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. आरोपी व्यक्ति ने नायब तहसीलदार पर 420 कहने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट किया.

नायब तहसीलदार के साथ मारपीट: नायब तहसीलदार का नाम युवराज साहू है. घटना सोमवार की है. नायब तहसीलदार के मुताबिक वह अपने चेंबर में बैठकर अपना काम कर रहा था. तभी झलप का रहने वाला कुलप्रीत सिंह उनके चेंबर में घुसा और उनसे विवाद करने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि कुलप्रीत सिंह और नायब तहसीलदार के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. इस दौरान आरोपी व्यक्ति नायब तहसीलदार को कई अश्लील बातें भी बोलने लगा. तहसील ऑफिस में मौजूद दूसरे कर्मचारियों ने बीच बचाव किया और आरोपी व्यक्ति को ऑफिस से बाहर निकाला.

नायब तहसीलदार के साथ मारपीट (ETV Bharat Chhattisgarh)

नायब तहसीलदार ने सीसीटीवी फुटेज दिखाकर थाने में की शिकायत: इस घटना के बाद नायब तहसीलदार महासमुंद थाने पहुंचा और कुलप्रीत सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. युवराज सिंह ने बताया कि कुलप्रीत सिंह का कोई भी प्रकरण उनके कोर्ट में लंबित नहीं है. उन्होंने उसे किसी तरह का कोई अपशब्द भी नहीं कहा. बावजूद इसके युवक ने उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. युवराज सिंह ने पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी थाने में दिखाया.

नायब तहसीलदार के साथ मारपीट करने वाला अरेस्ट: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय ने बताया कि नायब तहसीलदार ने मारपीट और सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने की शिकायत दर्ज कराई है. उनकी शिकायत पर कुलप्रीत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 2023 के तहत 121(1), 132, 115(2), 296, 351 (2), 221 के तहत केस दर्ज किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

धमतरी में रथयात्रा के दौरान भीड़ में भिड़े दो पक्ष, चाकूबाजी की घटना में एक की हालत गंभीर - stabbing in dhamtari
जशपुर का शराबी हॉस्टल वार्डन निलंबित, नशे में की थी बच्चों की पिटाई, अब उतरा साहब का नशा - Jashpur hostel Drunk Superintendent
रायगढ़ कोर्ट में पेशी के दौरान हुआ विवाद और मारपीट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Last Updated : Jul 9, 2024, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.