ETV Bharat / state

पंजाब दौरे पर हरियाणा के सीएम, SYL पर बोले- पंजाब बड़ा भाई, उम्मीद है कि वो हरियाणा को पानी जरूर देगा - Naib Saini visit to Punjab

Naib Saini visit to Punjab: शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी पंजाब दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने एसवाईएल को लेकर प्रतिक्रिया दी.

Naib Saini visit to Punjab
Naib Saini visit to Punjab (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 28, 2024, 7:41 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार को पंजाब के अमृतसर दौरे पर रहे. यहां उन्होंने सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में मत्था टेका. इसके बाद वो दुर्गियाना मंदिर और वाल्मीकि आश्रम रामतीर्थ में नतमस्तक हुए. इससे पहले उन्होंने डेरा ब्यास के मुखी बाबा गुरविंदर सिंह से मुलाकात की.

गोल्डन टेंपल पहुंचे हरियाणा के सीएम: सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा "जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल। अमृतसर में श्री हरमिंदर साहिब में मत्था टेककर वाहेगुरु जी का आशीर्वाद लिया और हरियाणा के अपने सभी परिवारजनों की सुख-समृद्धि के लिए अरदास की। इस पावन भूमि के कण-कण में राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए हमारे सिख गुरुओं का बलिदान समाया हुआ है,जो पूरे देश को राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देता है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां आकर सेवा करने और लंगर चखने का अवसर वाहे गुरु जी ने आज बख्शा है। गुरु घर में आकर एक अद्भुत सुकून मिलता है।मैं अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव की जो शिक्षाएं हैं और उन्होंने जो एक मार्ग दिखाया है. उसपर सभी को चलना चाहिए. उनकी मेहनत करो और बांट के खाओ की नीति हर किसी को अपनानी चाहिए. ये गुरु नानक देव की ही वाणी है."

श्री राम तीर्थ मंदिर के किए दर्शन: सीएम ने एक और पोस्ट कर कहा "अमृतसर अटारी-वाघा बॉर्डर के पास स्थित श्री राम तीर्थ मंदिर जाकर भगवान वाल्मीकि जी के दर्शन किए।भारतीय संस्कृति और समाज को दिया गया भगवान वाल्मीकि जी का योगदान अतुलनीय है। हमारे हरियाणा के सभी परिवारजनों को आपका आशीर्वाद प्राप्त हो,ऐसी हमने प्रार्थना की।ये दर्शनीय स्थल हमारी सनातन आस्था का केंद्र है।आदि कवि भगवान वाल्मीकि जी ने रामायण के 24 हजार छंदों की रचना यहीं की थी।"

एसवाईएल पर दी प्रतिक्रिया: एसवाईएल पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा एसवाईएल के पानी का इंतजार कर रहा है. हमें पूर्ण विश्वास है कि पंजाब बड़े भाई के नाते अपने छोटे भाई को निराश नहीं करेगा. वो अवश्य एसवाईएल का पानी हरियाणा को देगा. उन्होंने कहा कि हम एक ही परिवार हैं. एक ही घर हैं. दो घर नहीं हैं. जिसमें बड़ा भाई पंजाब है. इसलिए मुझे लगता है कि बड़ा भाई छोटे भाई को निराश नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें- संसद में NEET के मुद्दे पर हंगामा, दीपेंद्र हुड्डा बोले- पेपर लीक से युवाओं का भविष्य खराब, मुद्दा उठाया तो बंद किया राहुल गांधी का माइक - Rahul Gandhi Mic Issue Parliament

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार को पंजाब के अमृतसर दौरे पर रहे. यहां उन्होंने सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में मत्था टेका. इसके बाद वो दुर्गियाना मंदिर और वाल्मीकि आश्रम रामतीर्थ में नतमस्तक हुए. इससे पहले उन्होंने डेरा ब्यास के मुखी बाबा गुरविंदर सिंह से मुलाकात की.

गोल्डन टेंपल पहुंचे हरियाणा के सीएम: सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा "जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल। अमृतसर में श्री हरमिंदर साहिब में मत्था टेककर वाहेगुरु जी का आशीर्वाद लिया और हरियाणा के अपने सभी परिवारजनों की सुख-समृद्धि के लिए अरदास की। इस पावन भूमि के कण-कण में राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए हमारे सिख गुरुओं का बलिदान समाया हुआ है,जो पूरे देश को राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देता है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां आकर सेवा करने और लंगर चखने का अवसर वाहे गुरु जी ने आज बख्शा है। गुरु घर में आकर एक अद्भुत सुकून मिलता है।मैं अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव की जो शिक्षाएं हैं और उन्होंने जो एक मार्ग दिखाया है. उसपर सभी को चलना चाहिए. उनकी मेहनत करो और बांट के खाओ की नीति हर किसी को अपनानी चाहिए. ये गुरु नानक देव की ही वाणी है."

श्री राम तीर्थ मंदिर के किए दर्शन: सीएम ने एक और पोस्ट कर कहा "अमृतसर अटारी-वाघा बॉर्डर के पास स्थित श्री राम तीर्थ मंदिर जाकर भगवान वाल्मीकि जी के दर्शन किए।भारतीय संस्कृति और समाज को दिया गया भगवान वाल्मीकि जी का योगदान अतुलनीय है। हमारे हरियाणा के सभी परिवारजनों को आपका आशीर्वाद प्राप्त हो,ऐसी हमने प्रार्थना की।ये दर्शनीय स्थल हमारी सनातन आस्था का केंद्र है।आदि कवि भगवान वाल्मीकि जी ने रामायण के 24 हजार छंदों की रचना यहीं की थी।"

एसवाईएल पर दी प्रतिक्रिया: एसवाईएल पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा एसवाईएल के पानी का इंतजार कर रहा है. हमें पूर्ण विश्वास है कि पंजाब बड़े भाई के नाते अपने छोटे भाई को निराश नहीं करेगा. वो अवश्य एसवाईएल का पानी हरियाणा को देगा. उन्होंने कहा कि हम एक ही परिवार हैं. एक ही घर हैं. दो घर नहीं हैं. जिसमें बड़ा भाई पंजाब है. इसलिए मुझे लगता है कि बड़ा भाई छोटे भाई को निराश नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें- संसद में NEET के मुद्दे पर हंगामा, दीपेंद्र हुड्डा बोले- पेपर लीक से युवाओं का भविष्य खराब, मुद्दा उठाया तो बंद किया राहुल गांधी का माइक - Rahul Gandhi Mic Issue Parliament

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.