रतलाम। मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह खुद को विधायक संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ जाहिर हो रहा है कि वह खुद को मध्य प्रदेश सरकार का मंत्री नहीं मान रहे हैं. मंत्री पद से इस्तीफा देने की पेशकश करने के बाद नागर सिंह चौहान को सोमवार को दिल्ली तलब किया गया था. इसके बाद उनका एक वीडियो कार्यकर्ताओं और युवाओं के लिए जारी किया गया है.
जिसमें वह शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्म जयंती कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाने की बात कह रहे हैं, लेकिन वीडियो की शुरुआत में ही मंत्री नागर सिंह अपने आप को केवल अलीराजपुर से विधायक संबोधित कर रहे हैं.
नागर सिंह चौहान ने खुद को कहा विधायक
दरअसल, वन मंत्रालय वापस लिए जाने से खफा हुए नागर सिंह ने सोमवार को मंत्री पद से इस्तीफा देने और सांसद पत्नी अनीता चौहान का भी इस्तीफा दिलवाने का ऐलान कर दिया था. सोमवार दिन भर चली इस इस्तीफा पॉलिटिक्स का पटाक्षेप नागर सिंह चौहान को दिल्ली तलब किए जाने के बाद हुआ था. इसके बाद आज उनका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह खुद को मध्य प्रदेश सरकार का कैबिनेट मंत्री नहीं बताते हुए केवल विधायक होना संबोधित कर रहे हैं. इससे साफ होता है कि मंत्री नागर सिंह चौहान अब मंत्री पद से इस्तीफा देने का मन बना चुके हैं.
यहां पढ़ें... नागर सिंह चौहान करने वाले थे बड़ा ऐलान, सामने खड़े हुए कलेक्टर एसपी और बदल गए तेवर, इनसाइड स्टोरी |
बहरहाल पार्टी आलाकमान से हुई चर्चा के बाद मीडिया में अब तक नागर सिंह चौहान ने कोई बयान जारी नहीं किया है. लेकिन सोशल मीडिया पर जारी इस वीडियो में नागर सिंह चौहान ने मंत्री पद छोड़ने के संकेत दिए हैं.