कैमूरः बिहार के कैमूर में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पार्टी की जा रही है. पार्टी में मछली और शराब जैसी कोई चीज गिलास में है. वीडियो सामने आने के बाद शराबबंदी को लेकर सवाल उठने लगा है. मामला जिले के कैमूर नगर पंचायत मोहनिया का है. मोहनिया चेयरमैन प्रतिनिधि इंद्रजीत राम का वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें इंद्रजीत राम जाम छलकाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है की पार्टी चल रही है.
शराब नहीं बल्कि दवा हैः शराब जैसी ही कोई चीज गिलास में डाला गया है और उसमें इंद्रजीत राम पानी मिला रहे हैं. बगल में पत्ता पर मछली फ्राई भी रखा गया है. हालांकि इसको लेकर इंद्रजीत राम ने दावा किया है कि वे शराब नहीं पीते हैं. उन्होंने कहा कि वह वीडियो दो साल पुराना है. उस दौरान वे उत्तर प्रदेश के रापटगंज किसी समारोह में गए थे. उन्होंने बताया कि उन्हें मछली खाने के बाद गैस की समस्या हो जाती है तो इसलिए दवा में पानी मिला रहे थे.
साजिश के तहत फंसाया जा रहा हैः इंद्रजीत ने बताया कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है कि ताकि राजनीति करने लायक ना रहे. कहा कि उन्होंने कोई शराब नहीं पी है. वीडियो सामने आने के बाद लोग तरह तरह के सवाल उठा रहे हैं कि शराबबंदी वाले राज्य में खुलेआम शराब पार्टी की जार ही है. हालांकि यह वीडियो कहां की है और गिलास में क्या है इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है.
पुलिस की ओर से कोई पुष्टि नहींः वीडियो में तीन गिलास दिख रहा है जिसमें शराब रंग का तरल पदार्थ रखा गया है. सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर गैस की दवा है तो क्या उन तीनों लोगों को इसकी समस्या है. इन तमाम सवालों का जवाब नहीं मिलने के कारण शक की सूई इंद्रजीत की ओर घूम रहा है. हालांकि इस मामले में पुलिस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.
"मैंने कोई शराब नहीं पी है. वह वीडियो 2 साल पुराना है. शादी समारोह में गए थे. मछली खाने के बाद गैस बन जाता है इसलिए दवा में पानी मिला रहे हैं. मैंने कोई शराब नहीं पी है. मुझे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है." -इंद्रजीत राम
यह भी पढ़ेंः शिवहर में वाहन चेकिंग के दौरान 456 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, दो कारोबारी गिरफ्तार - vehicle checking in Sheohar