ETV Bharat / state

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का NAAC टीम जल्द करेगी दौरा, तैयारियों में जुटा प्रशासन - गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय न्यूज

Garhwal Central University, NAAC team visit श्रीनगर स्थित गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का NAAC की टीम जल्द दौरा करने जा रही है. जिसके तहत विवि प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है, ताकि केंद्र सरकार से ग्रांट मिल सके.

Etv Bharat
गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का NAAC टीम जल्द करेगी दौरा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 17, 2024, 5:51 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 7:57 PM IST

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का NAAC टीम जल्द करेगी दौरा

श्रीनगर: गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में आने वाले दिनों में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) की टीम का दौरा होने जा रहा है. इस संबंध में विवि ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. जिसके तहत विवि ने अपने सारे डाटा ऑनलाइन कर दिए हैं और उन्हें अपडेट भी कर दिया है. साथ ही विश्वविद्यालय को सजाने संवारने का काम भी शुरू कर दिया गया है. यह दौरा विवि के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी से विवि को अपने शैक्षणिक कार्यों के लिए केंद्र सरकार से ग्रांट मिलेगी और देश में अच्छी रैकिंग भी मिलेगी.

NAAC की टीम के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू: विवि के प्रति कुलपति प्रोफेसर आरसी भट्ट ने बताया कि NAAC का दौरा अपने समय से लेट हो रहा है, क्योंकि NAAC का पिछला दौरा वर्ष 2016 में हुआ था, जिसमें विवि को A+ग्रेट दिए गए थे. इसके बाद साल 2021 में NAAC का दौरा होना था, लेकिन कोविड के कारण दौरा टलता रहा. ऐसे में अब NAAC का दौरा मार्च माह में होना निश्चित हुआ है, जिसको लेकर विवि के तीनों परिसरों में तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में टिहरी में 21 फरवरी,पौड़ी में 22 फरवरी और श्रीनगर में 23 फरवरी को मॉकड्रिल की जाएगी. इस मॉकड्रिल में हैदराबाद ,बीएचयू और देहरादून के सीनियर प्रोफेसर विवि का निरीक्षण करेंगे,

छात्र संघ ने तैयारियों पर उठाए सवाल: गढ़वाल विवि के छात्र संघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल ने कहा कि विवि अब NAAC के दौरे को लेकर अपनी तैयारी कर रहा है, जबकि ये तैयारियां वर्ष भर होनी चाहिए थी. विवि के हॉस्टल की हालत खराब थी, वो अब ठीक की जा रही है. ये सभी चीजें हर साल ठीक होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि छात्र हाईटेक क्लास रूम की मांग उठाते रहते हैं, लेकिन वो क्लास आज तक नहीं बनी है.

ये भी पढ़ें-

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का NAAC टीम जल्द करेगी दौरा

श्रीनगर: गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में आने वाले दिनों में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) की टीम का दौरा होने जा रहा है. इस संबंध में विवि ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. जिसके तहत विवि ने अपने सारे डाटा ऑनलाइन कर दिए हैं और उन्हें अपडेट भी कर दिया है. साथ ही विश्वविद्यालय को सजाने संवारने का काम भी शुरू कर दिया गया है. यह दौरा विवि के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी से विवि को अपने शैक्षणिक कार्यों के लिए केंद्र सरकार से ग्रांट मिलेगी और देश में अच्छी रैकिंग भी मिलेगी.

NAAC की टीम के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू: विवि के प्रति कुलपति प्रोफेसर आरसी भट्ट ने बताया कि NAAC का दौरा अपने समय से लेट हो रहा है, क्योंकि NAAC का पिछला दौरा वर्ष 2016 में हुआ था, जिसमें विवि को A+ग्रेट दिए गए थे. इसके बाद साल 2021 में NAAC का दौरा होना था, लेकिन कोविड के कारण दौरा टलता रहा. ऐसे में अब NAAC का दौरा मार्च माह में होना निश्चित हुआ है, जिसको लेकर विवि के तीनों परिसरों में तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में टिहरी में 21 फरवरी,पौड़ी में 22 फरवरी और श्रीनगर में 23 फरवरी को मॉकड्रिल की जाएगी. इस मॉकड्रिल में हैदराबाद ,बीएचयू और देहरादून के सीनियर प्रोफेसर विवि का निरीक्षण करेंगे,

छात्र संघ ने तैयारियों पर उठाए सवाल: गढ़वाल विवि के छात्र संघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल ने कहा कि विवि अब NAAC के दौरे को लेकर अपनी तैयारी कर रहा है, जबकि ये तैयारियां वर्ष भर होनी चाहिए थी. विवि के हॉस्टल की हालत खराब थी, वो अब ठीक की जा रही है. ये सभी चीजें हर साल ठीक होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि छात्र हाईटेक क्लास रूम की मांग उठाते रहते हैं, लेकिन वो क्लास आज तक नहीं बनी है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 17, 2024, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.