ETV Bharat / state

यहां कई दिनों से लग रही 'रहस्यमयी आग', अब तक 3 की मौत, ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा - Mysterious Fire Breaking Out

राजस्थान के चूरू से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां कई दिनों से 'रहस्यमयी आग' के कारण लोगों में खौफ का माहौल है. इसी बीच बुधवार को मौके पर पहुंची पुलिस को भड़के ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की. यहां जानिए पूरा माजरा...

Mysterious Fire Breaking Out
चूरू में आग से हाहाकार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 13, 2024, 9:51 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 10:30 PM IST

चूरू में पुलिस पर हमला, जानिए पूरा मामला....

चूरू. सादुलपुर हमीरवास थाना अंतर्गत भेंसली गांव में पिछले 10-15 दिनों से एक मकान में लग रही 'रहस्यमयी आग' लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. इस घटना में अब तक एक महिला और दो बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं, सूचना पाकर बुधवार को मौके पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. पुलिस की गाड़ी को लाठी और पत्थरों से क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस के जवानों को खेतों में भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी.

इस घटना में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. जबकि ग्रामीणों का कहना है कि गांव के भूप सिंह के मकान में लगातार पिछले 10-15 दिनों से अज्ञात कारणों के चलते आग लग रही है. शिकायतों के बावजूद प्रशासन और पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गांव में आग लग गई है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो बिना किसी कारण के ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.

पढ़ें : झोपड़ी में लगी आग में झुलसने से 7 माह के मासूम की मौत, पिता भी झुलसा

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का मौका निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों के रोष का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि जिस प्रकार अज्ञात कारणों के चलते आग लग रही है, अगर यही स्थिति रही तो गांव में बड़ा हादसा हो सकता है. इस दौरान मौके पर मौजूद आईपीएस अधिकारी प्रशांत किरण और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल ने ग्रामीणों से वार्ता की और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

इसके अलावा किसी भी अनहोनी की संभावना को देखते हुए पुलिस लाइन चूरू से भी अतिरिक्त जाप्ता मंगवाया गया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने आगे बताया कि बुधवार को अचानक पशु चारे में आग लग गई. तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. लोगों ने फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू भी पाया, लेकिन गांव में बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने मौके पर ही फायर ब्रिगेड को रखने का निर्णय किया, ताकि पुनः आग लगने पर आग पर काबू पाया जा सके. जबकि फायर ब्रिगेड चालक पानी लाने या पुलिस के दबाव के कारण गांव से चला गया. जिसके बाद ग्रामीण और उग्र हो गए.

ASP ने क्या कहा ? एएसपी प्रशांत किरण ने बताया कि एक के बाद एक घर मे तीन मौत के बाद परिजनों ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट के आधार पर मौके पर एफएसल टीम को भेजा गया. एएसपी ने कहा कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए गहनता से इस पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं. उन्होंने ग्रामीणों से संयम और धैर्य बरतने की अपील करते हुए कहा कि अंधविश्वास और फैल रही अफवाहों पर ध्यान ना दें. बता दें कि भेंसलि गांव के भूप सिंह के परिवार में अब-तक एक महिला सहित एक 8 और एक 4 साल के मासूम की मौत हो चुकी है.

चूरू में पुलिस पर हमला, जानिए पूरा मामला....

चूरू. सादुलपुर हमीरवास थाना अंतर्गत भेंसली गांव में पिछले 10-15 दिनों से एक मकान में लग रही 'रहस्यमयी आग' लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. इस घटना में अब तक एक महिला और दो बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं, सूचना पाकर बुधवार को मौके पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. पुलिस की गाड़ी को लाठी और पत्थरों से क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस के जवानों को खेतों में भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी.

इस घटना में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. जबकि ग्रामीणों का कहना है कि गांव के भूप सिंह के मकान में लगातार पिछले 10-15 दिनों से अज्ञात कारणों के चलते आग लग रही है. शिकायतों के बावजूद प्रशासन और पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गांव में आग लग गई है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो बिना किसी कारण के ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.

पढ़ें : झोपड़ी में लगी आग में झुलसने से 7 माह के मासूम की मौत, पिता भी झुलसा

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का मौका निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों के रोष का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि जिस प्रकार अज्ञात कारणों के चलते आग लग रही है, अगर यही स्थिति रही तो गांव में बड़ा हादसा हो सकता है. इस दौरान मौके पर मौजूद आईपीएस अधिकारी प्रशांत किरण और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल ने ग्रामीणों से वार्ता की और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

इसके अलावा किसी भी अनहोनी की संभावना को देखते हुए पुलिस लाइन चूरू से भी अतिरिक्त जाप्ता मंगवाया गया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने आगे बताया कि बुधवार को अचानक पशु चारे में आग लग गई. तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. लोगों ने फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू भी पाया, लेकिन गांव में बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने मौके पर ही फायर ब्रिगेड को रखने का निर्णय किया, ताकि पुनः आग लगने पर आग पर काबू पाया जा सके. जबकि फायर ब्रिगेड चालक पानी लाने या पुलिस के दबाव के कारण गांव से चला गया. जिसके बाद ग्रामीण और उग्र हो गए.

ASP ने क्या कहा ? एएसपी प्रशांत किरण ने बताया कि एक के बाद एक घर मे तीन मौत के बाद परिजनों ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट के आधार पर मौके पर एफएसल टीम को भेजा गया. एएसपी ने कहा कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए गहनता से इस पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं. उन्होंने ग्रामीणों से संयम और धैर्य बरतने की अपील करते हुए कहा कि अंधविश्वास और फैल रही अफवाहों पर ध्यान ना दें. बता दें कि भेंसलि गांव के भूप सिंह के परिवार में अब-तक एक महिला सहित एक 8 और एक 4 साल के मासूम की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Mar 13, 2024, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.