ETV Bharat / state

मैसूर-दरभंगा रेल हादसा, सभी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क, हेल्पलाइन नंबर जारी - MYSORE DARBHANGA TRAIN ACCIDENT

मैसूर दरभंगा रेल हादसा को लेकर दरभंगा जक्शन पर हेल्प डेस्क सेवा शुरू हुई है. प्रबंधन ने फोन नंबर भी जारी किया है.

दरभंगा जंक्शन पर हेल्प डेस्क
दरभंगा जंक्शन पर हेल्प डेस्क (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 12, 2024, 6:43 AM IST

Updated : Oct 12, 2024, 10:21 AM IST

दरभंगाः तमिलनाडु में ट्रेन हादसा के बाद से बिहार की चिंता बढ़ गयी है. दरभंगा जंक्शन पर हेल्प डेस्क सेवा शुरू की गयी है. यहां लोग सभी तरह की जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए प्रबंधन की ओर से फोन नंबर जारी किया गया है. दरभंगा जंक्शन की ओर से 8210335395 तथा 06272234131 नंबर जारी किया गया है, जहां संपर्क किया जा सकता है. समस्तीपुर के लिए हेल्पलाइन नंबर -06274-8102918840, दानापुर के लिए हेल्पलाइन नंबर-9031069105 और दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए हेल्पलाइन नंबर 7525039558 है.

सोमवार को आने वाली थी दरभंगाः हेल्प लाइन डेस्क पर बैठे विकास कुमार ने कहा "पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर रेल मंडल के निर्देश पर दरभंगा स्टेशन पर MAY I HELP YOU डेस्क और हेल्प नंबर जारी किया है. जिसे तीन लोगों के माध्यम से चलाया जा रहा है. अभी तक हमलोगों को सूची प्राप्त नही हुई है कि ट्रेन में दरभंगा के कितने यात्री यात्रा कर रहे थे. ट्रेन सोमवार को शाम में 4 बजे आने वाली थी."

दरभंगा जंक्शन पर हेल्प डेस्क सेवा जारी (ETV Bharat)

शुक्रवार की शाम हादसाः बता दें कि तमिलनाडु के चेन्नई के पोन्नेरी कवरप्पेट्टई स्टेशन से गुड्डूर के बीच मैसूर दरभंगा 12578 ट्रेन हादसे शिकार हुई. ट्रेन एक मालगाड़ी से आकर टकरा गयी. इस घटना में ट्रेन के 12 से 13 डिब्बे पटरी से उतर गयी. इस घटना में कई यात्री घायल हो गए जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे की जो तस्वीर सामने आयी है वह सच में डराने वाली तस्वीर है. घटनास्थल पर ट्रेन की बोगी पटरी के आसपास क्षतिग्रस्त है.

दरभंगा के लिए स्पेशल ट्रेन रवानाः सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन संख्या 12578 मैसूरु-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस जो 11 अक्टूबर 2024 को रात 08.30 बजे चेन्नई डिवीजन के कावराईपेट्टई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. फंसे हुए यात्रियों को बसों द्वारा पोन्नेरी ले जाने के बाद दो ईएमयू स्पेशल द्वारा चेन्नई सेंट्रल पहुंचाया गया. सभी यात्रियों के पहुंचने के बाद उन्हें भोजन के पैकेट और पानी दिया गया है. अरक्कोणम, रेनिगुंटा और गुडूर होते हुए दरभंगा जाने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेन में बैठाया गया. स्पेशल ट्रेन 04.45 बजे रवाना हुई.

मैसूर दरभंगा रेल हादसे की तस्वीर
मैसूर दरभंगा रेल हादसे की तस्वीर (ETV Bharat)

"राहत और बचाव की टीम पहुंच गयी है. सभी यात्रियों को ट्रेन से निकाला जा रहा है. राहत दल और मेडिकल टीम मौजूद है. सभी तरह की सुविधा है. जो यात्री हैं उनको ले जाने के लिए चेन्नई जाने के लिए व्यवस्था की गयी है. ट्रेन के चालक और अन्य सदस्य सुरक्षित हैं. किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है." - दिलीप कुमार, कार्यकारी निदेशक, सूचना एवं प्रचार विभाग

सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार (ETV Bharat)

19 यात्री घायलः घटना शुक्रवार की है. शाम 8:30 बजे के आसपास ट्रेन दुर्घटना का शिकार हुई. न्यूज एजेंसी के मुताबिक कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी लगी हुई थी. तभी इसी दौरान बागमती एक्सप्रेस आकर टकरा गयी. इस घटना में करीब 19 लोगों के घायल होने की सूचना है. हालांकि कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. फिलहाल रेवले विभाग की ओर से जानकारी लगातार दी जा रही है.

मैसूर दरभंगा रेल हादसे की तस्वीर
मैसूर दरभंगा रेल हादसे की तस्वीर (ETV Bharat)

109 किमी प्रति घंटा स्पीडः घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन की स्पीड 109 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. चेन्नई से निकलने के बाद ट्रेन को हरी झंडी दी गयी थी. सिग्नल का पालन किया जा रहा है. मुख्य लाइन पर जाना था, लेकिन ट्रेन लूप लाइन में चली गयी. लूप लाइन में ही मालगाड़ी लगी हुई थी. ट्रेन लूप लाइन में कैसी गयी इसकी जांच की जा रही है.

मैसूर दरभंगा रेल हादसे की तस्वीर
मैसूर दरभंगा रेल हादसे की तस्वीर (ETV Bharat)

कई ट्रेनों का मार्ग बदलाः मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस हादसा को लेकर इस रूप पर कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी है. वहीं कुछ परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है. परिवर्तित मार्ग से चलने वाली 12621 चेन्नई नई दिल्ली एक्सप्रेस, 13352 एलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस 18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस, 12664 तिरुचिरापल्ली हावड़ा एक्सप्रेस, 07696 रामागुंडम सिकंदराबाद स्पेशल, 06063 कोयंबटूर धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी, 13351 धनबाद अलप्पुषा़ एक्सप्रेस, 02122 जबलपुर मदुरई एक्सप्रेस शामिल है.

मैसूर दरभंगा रेल हादसे की तस्वीर
मैसूर दरभंगा रेल हादसे की तस्वीर (ETV Bharat)

यह भी पढ़ेंः मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, दो बोगियों में लगी आग, 12 डिब्बे पटरी से उतरे

दरभंगाः तमिलनाडु में ट्रेन हादसा के बाद से बिहार की चिंता बढ़ गयी है. दरभंगा जंक्शन पर हेल्प डेस्क सेवा शुरू की गयी है. यहां लोग सभी तरह की जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए प्रबंधन की ओर से फोन नंबर जारी किया गया है. दरभंगा जंक्शन की ओर से 8210335395 तथा 06272234131 नंबर जारी किया गया है, जहां संपर्क किया जा सकता है. समस्तीपुर के लिए हेल्पलाइन नंबर -06274-8102918840, दानापुर के लिए हेल्पलाइन नंबर-9031069105 और दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए हेल्पलाइन नंबर 7525039558 है.

सोमवार को आने वाली थी दरभंगाः हेल्प लाइन डेस्क पर बैठे विकास कुमार ने कहा "पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर रेल मंडल के निर्देश पर दरभंगा स्टेशन पर MAY I HELP YOU डेस्क और हेल्प नंबर जारी किया है. जिसे तीन लोगों के माध्यम से चलाया जा रहा है. अभी तक हमलोगों को सूची प्राप्त नही हुई है कि ट्रेन में दरभंगा के कितने यात्री यात्रा कर रहे थे. ट्रेन सोमवार को शाम में 4 बजे आने वाली थी."

दरभंगा जंक्शन पर हेल्प डेस्क सेवा जारी (ETV Bharat)

शुक्रवार की शाम हादसाः बता दें कि तमिलनाडु के चेन्नई के पोन्नेरी कवरप्पेट्टई स्टेशन से गुड्डूर के बीच मैसूर दरभंगा 12578 ट्रेन हादसे शिकार हुई. ट्रेन एक मालगाड़ी से आकर टकरा गयी. इस घटना में ट्रेन के 12 से 13 डिब्बे पटरी से उतर गयी. इस घटना में कई यात्री घायल हो गए जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे की जो तस्वीर सामने आयी है वह सच में डराने वाली तस्वीर है. घटनास्थल पर ट्रेन की बोगी पटरी के आसपास क्षतिग्रस्त है.

दरभंगा के लिए स्पेशल ट्रेन रवानाः सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन संख्या 12578 मैसूरु-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस जो 11 अक्टूबर 2024 को रात 08.30 बजे चेन्नई डिवीजन के कावराईपेट्टई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. फंसे हुए यात्रियों को बसों द्वारा पोन्नेरी ले जाने के बाद दो ईएमयू स्पेशल द्वारा चेन्नई सेंट्रल पहुंचाया गया. सभी यात्रियों के पहुंचने के बाद उन्हें भोजन के पैकेट और पानी दिया गया है. अरक्कोणम, रेनिगुंटा और गुडूर होते हुए दरभंगा जाने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेन में बैठाया गया. स्पेशल ट्रेन 04.45 बजे रवाना हुई.

मैसूर दरभंगा रेल हादसे की तस्वीर
मैसूर दरभंगा रेल हादसे की तस्वीर (ETV Bharat)

"राहत और बचाव की टीम पहुंच गयी है. सभी यात्रियों को ट्रेन से निकाला जा रहा है. राहत दल और मेडिकल टीम मौजूद है. सभी तरह की सुविधा है. जो यात्री हैं उनको ले जाने के लिए चेन्नई जाने के लिए व्यवस्था की गयी है. ट्रेन के चालक और अन्य सदस्य सुरक्षित हैं. किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है." - दिलीप कुमार, कार्यकारी निदेशक, सूचना एवं प्रचार विभाग

सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार (ETV Bharat)

19 यात्री घायलः घटना शुक्रवार की है. शाम 8:30 बजे के आसपास ट्रेन दुर्घटना का शिकार हुई. न्यूज एजेंसी के मुताबिक कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी लगी हुई थी. तभी इसी दौरान बागमती एक्सप्रेस आकर टकरा गयी. इस घटना में करीब 19 लोगों के घायल होने की सूचना है. हालांकि कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. फिलहाल रेवले विभाग की ओर से जानकारी लगातार दी जा रही है.

मैसूर दरभंगा रेल हादसे की तस्वीर
मैसूर दरभंगा रेल हादसे की तस्वीर (ETV Bharat)

109 किमी प्रति घंटा स्पीडः घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन की स्पीड 109 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. चेन्नई से निकलने के बाद ट्रेन को हरी झंडी दी गयी थी. सिग्नल का पालन किया जा रहा है. मुख्य लाइन पर जाना था, लेकिन ट्रेन लूप लाइन में चली गयी. लूप लाइन में ही मालगाड़ी लगी हुई थी. ट्रेन लूप लाइन में कैसी गयी इसकी जांच की जा रही है.

मैसूर दरभंगा रेल हादसे की तस्वीर
मैसूर दरभंगा रेल हादसे की तस्वीर (ETV Bharat)

कई ट्रेनों का मार्ग बदलाः मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस हादसा को लेकर इस रूप पर कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी है. वहीं कुछ परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है. परिवर्तित मार्ग से चलने वाली 12621 चेन्नई नई दिल्ली एक्सप्रेस, 13352 एलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस 18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस, 12664 तिरुचिरापल्ली हावड़ा एक्सप्रेस, 07696 रामागुंडम सिकंदराबाद स्पेशल, 06063 कोयंबटूर धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी, 13351 धनबाद अलप्पुषा़ एक्सप्रेस, 02122 जबलपुर मदुरई एक्सप्रेस शामिल है.

मैसूर दरभंगा रेल हादसे की तस्वीर
मैसूर दरभंगा रेल हादसे की तस्वीर (ETV Bharat)

यह भी पढ़ेंः मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, दो बोगियों में लगी आग, 12 डिब्बे पटरी से उतरे

Last Updated : Oct 12, 2024, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.