नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जेल से चिट्ठी लिखी है. आप सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सीएम की चिट्ठी पढ़कर सुनाई, जो उन्होंने जनता के नाम लिखा है. उन्होंने लिखा है कि मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है और मैं कोई आतंकवादी नहीं हूं. केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा कि उनकी दुर्भावना इतनी बढ़ चुकी है कि केजरीवाल को अपने परिवार से मुलाकात शीशे की दीवार से करनी पड़ती है. अपने मुख्यमंत्री के साथ प्रधानमंत्री ऐसा व्यवहार कर रहे हैं.
केजरीवाल ने लिखा है कि, "भगवंत मान से उन्हें शीशे के पीछे से मिलना पड़ा, ये सब उनका मनोबल तोड़ने की कोशिश है. 24 घंटे CCTV से निगरानी की जा रही है." संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल दूसरी मिट्टी के बने हैं, आप उन्हें जितना प्रताड़ित करेंगे, वो उतनी ही मजबूती के साथ निकलेंगे. प्रधानमंत्री नफरत में इस कदर आगे बढ़ गए हैं, कि केजरीवाल जी के परिवार और पत्नी के बीच शीशे की दीवार खड़ी कर दी है. अपने ही देश में अपने मुख्यमंत्री के साथ प्रधानमंत्री मोदी ऐसा व्यवहार कर रहे हैं.
संजय सिंह ने तिहाड़ जेल की पोल खोलते हुए बताया कि मैं तिहाड़ जेल में रहकर आया हूं, किसकी मुलाकात कैसे होती है, यह मुझे पता है, तिहाड़ के जेल नम्बर दो में एक कुख्यात अपराधी बंद है, उसकी पत्नी और उसका वकील उसकी बैरक में मिलते हैं. तिहाड़ में कौन जेलर के रूम में मिल रहा है यह सब मुझे पता है. केवल केजरीवाल ही बड़ा अपराधी है क्या?
प्रधानमंत्री के इंटरव्यू पर संजय सिंह ने कही ये बात
प्रधानमंत्री के इंटरव्यू में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला ये था कि आजाद भारत के सबसे बड़े घोटाले और इलेक्टोरल बोंड जिसके द्वारा बीजेपी ने रिश्वत ली उसको उन्होंने डिफेंड किया. सर्वोच्च न्यायालय के पांच जजों की बेंच ने कहा कि यह असंवैधानिक और अवैध है. पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट का अपमान किया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश की आलोचना करने के लिए पीएम मोदी को माफी मांगनी चाहिए. जानकारी बाहर आई तो पता चला कि सबसे भ्रष्टतम पार्टी भारतीय जनता पार्टी है.
प्रधानमंत्री ने चुनावी बोंड को डिफेंड करते हुए झूठ बोल रहे हैं. जबकि चंदे का 65% सिर्फ भाजपा को मिला है. शराब घोटाले के मुख्य घोटालेबाज शरत रेड्डी से 60 करोड़ रुपये भाजपा इलेक्टोरल बांड के नाम पर रिश्वत ली. पहले कंपनियों से रिश्वत ले रहे हैं. फिर ठेका दे रहे हैं. यह संयोग है या भ्रष्टाचार का खेल है. यह देश की जनता बताएगी. जिन कंपनियों पर ईडी और सीबीआई से छापे मरवाए फिर चंदा लिए और अब पीएम मोदी उसके पक्ष में खड़े हैं. 10 साल में भाजपा सरकार ने कुछ काम नहीं किया. बेरोजगारी और महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर इन उम्मीदवारों के बीच है मुकाबला, जानें कहां-किसके बीच है टक्कर
इलेक्शन कमीशन की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला था. पीएम मोदी ने इंटरव्यू में पहले के इलेक्शन कमीशन पर सवाल खड़े कर रहे थे. अब पीएम मोदी ऐसे लोगों को चुनाव आयोग में बैठना चाहते हैं जो उनके अनुसार काम करे. भारत के मुख्य न्यायाधीश पर पीएम मोदी को भरोसा नहीं है. शराब घोटाले में ज्यादातर गिरफ्तार लोग गैर राजनीतिक हैं. भाजपा का मकसद आम आदमी पार्टी को खत्म करना है.
दिल्ली में कांग्रेस के साथ संयुक्त रणनीति बनाएगी आप: कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने में देरी की. अब घोषणा हो चुकी है. जल्द ही संयुक्त रणनीति बनाकर हम लोग काम करेंगे. हमे सातों सीटें जीतेंगे. एक दूसरे का सहयोग करेंगे. बीजेपी को महिलाओं के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है. हाथरस, मणिपुर और महिला पहलवानों का केस भाजपा को याद दिलाना पड़ेगा. 33 प्रतिशत आरक्षण देने के नाम पर महिलाओं के साथ भाजपा ने धोखा किया है.
यह भी पढ़ें- कन्हैया के आने से मनोज तिवारी की सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, जानें उत्तर-पूर्वी दिल्ली का गणित