मुजफ्फरपुर: दिल्ली में रह रही मुजफ्फरपुर की एक महिला ने 12 मार्च को कथित रूप से आत्महत्या कर ली. आज बुधवार 13 मार्च को उसका पति शव के साथ घर पहुंचा. यहां शव आने के बाद महिला के परिजनों काफी हो हंगामा किया. वो महिला के पति पर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे. लड़की पक्ष ने लड़के के घर पर काफी हंगामा किया. कहा जाता है कि चिता पर शव जलाने से पहले महिला के परिजनों ने उसके पति के साथ मारपीट भी की.
महिला के पति को पीटाः पूरा मामला सकरा थाना क्षेत्र के भरतीपुर का है. मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई. स्थानीय लोग मौके पर जुट गए. इस बीच मायके वालों का हंगामा जारी रहा. हंगामा बढ़ने पर लोगों ने मामले की जानकारी सकरा थाने की पुलिस को दी. सूचना पर सकरा थानेदार राजू पाल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. हंगामा कर रहे आक्रोशित परिजन को समझाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया गया. इसके बाद मृतका का अंतिम संस्कार किया गया.
"दिल्ली में महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हुई थी. दिल्ली में ही मामला दर्ज कराया गया है. शव आने पर मायके वालों ने हंगामा किया था. लड़की के पति के साथ हाथापाई हुई थी. हालांकि, मामला शांत कराया गया है. फिलहाल लिखित शिकायत नहीं मिली है."- राजू पाल, थानेदार
10 साल पहले हुई थी शादीः मृत महिला का नाम भरथीपुर निवासी भरत राम की पत्नी प्रियंका देवी देवी बताया गया. मायके वाले ने आरोप लगाया कि प्रियंका को बहला फुसला कर दिल्ली ले गया और वहां उसकी हत्या कर दी. मृतका के मौसा शिवेंद्र राम ने बताया कि 2014 में शादी हुई थी. शादी के कुछ साल तक सब ठीक ठाक रहा. दो बच्चे भी हुए. इसके बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा. परिवार के लोगों ने समझाकर मामला शांत कराया था.
दिल्ली में सुसाइ़ड कीः परिजनों का कहना था कि दो महीने पहले ही प्रियंका दिल्ली गई थी. 12 मार्च को पता चला कि प्रियंका ने सुसाइड कर ली है. इस बात की जानकारी लड़के के किसी भी परिवार की ओर से नहीं दी गई. महिला के परिजनों का कहना था उनलोगों को बताया गया कि रात में दरवाजा बंद था. दूसरे दिन सुबह दरवाजा तोड़ा गया तो शव मिला. दरवाजा तोड़ने का वीडियो भेजा था.
इसे भी पढ़ेंः नालंदा में विवाहिता ने की आत्महत्या, पूर्व प्रेमी से बात करने पर पिता ने लगायी थी फटकार
इसे भी पढ़ेंः लखीसराय में युवक ने की आत्महत्या, पास में मिली पिता की लाइसेंसी राइफल