मुजफ्फरपुर: नशाखुरानी गिरोह के बदमाशों ने पंजाब से बेतिया जा रहे यात्री को लूटने के बाद तेजाब से जला दिया. उसे बेहोशी की हालत में नाले में फेंक दिया गया. काजी मोहम्मदपुर इलाके में सड़क किनारे नाले में मिले यात्री को पुलिस ने पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से स्थिति गंभीर देख एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया.
बेतिया जा रहे यात्री को मुजफ्फरपुर में लूटा: इलाजरत यात्री के होश में आने पर उसकी पहचान पश्चिमी चंपारण के साठी गांव निवासी राजेश दास (40 वर्षीय) के रूप में हुई है. काजी मोहम्मदपुर थानेदार ने उसके भाई सिकंदर दास को कॉल कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परिजन एसकेएमसीएच पहुंचे. सिकंदर दास ने बताया कि तेजाब से उसके भाई के गर्दन से लेकर पीठ तक दाहिने साइड से जला हुआ है.
"तेजाब के छींटे पड़ने के कारण चेहरा भी हल्का झुलसा है. राजेश पंजाब के लुधियाना से घर आने के लिए जननायक एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ा था. सुबह सात बजे तक उससे बात हुई. इसके बाद उसका मोबाइल नहीं लग रहा था. 10 बजे दिन में पिपरा हॉल्ट के समीप एक गुमटी मैन ने उसके मोबाइल से कॉल कर बताया कि राजेश को किसी ने नशा खिलाकर लूट लिया है."- सिकंदर दास, घायल यात्री का भाई
लंबे समय बाद लौट रहा था घर: जीजा मोहन दास ने बताया कि राजेश के पास एक बैग था. लंबे समय बाद वह घर लौट रहा था. परिवार वालों के लिए कपड़ा आदि लिया था. वह लुधियाना में सिलाई का काम करता है.
"उसके पास रुपए और मोबाइल भी था. सारा सामान लूट लिया गया है."- मोहन दास, घायल यात्री के जीजा
"डायल 112 को सूचना मिली थी. घायल को अस्पताल पहुंचाकर मामले का निष्पादन कर दिया गया है. राजेश के परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं."- रवि कुमार गुप्ता, थानेदार, काजी मोहम्मदपुर