मुजफ्फरनगर: थाना सिविल लाइन पुलिस ने गौकश व हिस्ट्रीशीटर खालिद के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है. पुलिस ने यह कार्रवाई खालापार थाना क्षेत्र के कोतवाली नगर में की है. जहां से पुलिस ने लगभग 25 लाख रुपयों की अचल संपत्ति जब्त की है. खालिद द्वारा गौकशी और चोरी और अवैध रूप से धन अर्जित करना शामिल है.
खालिद के खिलाफ दो दर्जन मुकदमे दर्ज
बता दें कि हिस्ट्रीशीटर खालिद खिलाफ गौकशी, चोरी, गैंगस्टर अधिनियम जैसी संगीन धाराओं में मामले जिले के अलग-अलग थानों में केस दर्ज है. वहीं, पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर खालिद की जब्त की गई सम्पत्ति में आवासीय क्षेत्र में बना दो मंजिला मकान भी शामिल हैं. पुलिस ने बतया कि हिस्ट्रीशीटर खालिद का आपराधिक इतिहास बहुत बड़ा है और हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.
वहीं, इस मामले को लेकर एसपी सिटी सत्यनारायण ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर खालिद के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में गोहत्या चोरी और गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज हैं. इसके दो भाई परवेज उर्फ बबलू और जावेद भी गो हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं. उन्होंने बताया कि परवेज पर तीस और जावेद पर चार मुकदमे दर्ज हैं. खालिद नगर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है.