ETV Bharat / state

नम आंखों से शहीद विवेक देशवाल को दी गई अंतिम विदाई, 5 साल के बेटे और 3 साल की बेटी को रोते देख हर किसी का कलेजा कांप उठा - MARTYRS OF MUZAFFARNAGAR

Martyrs of Muzaffarnagar : इंडियन आर्मी 28एएडी में लांस नायक विवेक देशवाल शनिवार रात जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हो गए थे.

शहीद विवेक देशवाल.
शहीद विवेक देशवाल. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 5:46 PM IST

मुजफ्फरनगर : जम्मू कश्मीर में तैनात इंडियन आर्मी 28एएडी में लांस नायक विवेक देशवाल (30) का पार्थिव शरीर रविवार शाम को उनके पैतृक गांव मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव शाहजुद्दी पहुंचाया गया था. शहीद का शव गांव पहुंचने खबर से रात से ही आसपास के गांवों के लोग अंतिम दर्शन को जुट गए. सोमवार सुबह सेना, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सैन्य सम्मान के बीच शहीद विवेक को अंतिम विदाई दी गई.

शहीद विवेक देशवाल को गार्ड ऑफ ऑनर देते सैन्यकर्मी. (Video Credit : ETV Bharat)

शहीद विवेक देशवाल के चाचा नरेंद्र देशवाल ने बताया कि विवेक देशवाल पुत्र सन्तरपाल देशवाल इंडियन आर्मी 28एएडी में लांस नायक थे. विवेक ने वर्ष 2015 में सेना ज्वाइन की थी. वह बीते तीन वर्षों से जम्मू कश्मीर में तैनात थे. इस वक्त विवेक देशवाल की तैनाती श्रीनगर में थी. शनिवार रात को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान विवेक ने देश सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया. जीवन और परिवार में विवेक की कमी हमेशा खलेगी, लेकिन गर्व है कि उसने देश सेवा में अपने प्राण न्योछावर किए हैं. विवेक के परिवार में पिता, पत्नी, पांच साल का एक बेटा और तीन साल की एक बेटी है.

बताया गया कि शहीद विवेक देशवाल का पार्थिव शरीर शनिवार रात घर लाया गया था. सोमवार सुबह अंतिम यात्रा के दौरान लोगों ने फूलों की बरसात की. इस दौरान सैनिकों ने श्रद्धांजलि दी और गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. इस मौके पर एसडीएम बुढ़ाना राजकुमार, सीओ बुढ़ाना गजेंद्र सिंह, थाना प्रभारी शाहपुर सुनील कसाना भी मौजूद रहे और शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

यह भी पढ़ें : यूपी का बेटा जम्मू-कश्मीर में शहीद; गोवर्धन पूजा पर परिजन फोन का करते रह गए इंतजार, शाम को गांव पहुंचेगा शव

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में शहीद सुभाष चंद्र को सेना के जवानों ने दी अंतिम सलामी, मां बोली- पूरे देश का बेटा, उस पर गर्व है - Salute to martyr Subhash Chandra

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.