ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग के जंगल में मिली महिला की क्षत विक्षत लाश, हत्या की आशंका, पुलिस ने जांच में जुटी - woman body found Rudraprayag

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में घर से जंगल में घास लेने गई महिला का शव क्षत विक्षत हालात में मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 27, 2024, 2:11 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिले के गुप्तकाशी क्षेत्र में देवर गांव के पास महिला का क्षत विक्षत हालात में शव मिला है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. माना जा रहा है कि महिला पर किसी जंगली जानवर ने हमला किया है. वहीं दूसरी ओर महिला की हत्या की आशंका भी जताई जा रही है.

इस मामले के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष गुप्तकाशी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि उन्हें ग्राम प्रहरी का फोन आया था, जिसने बताया था कि गांव की नीलम देवी (33) पत्नी संदीप सिंह सुबह घर से घास लेने के लिए जंगल गई थी, लेकिन देर शाम तक भी घर नहीं लौटी. स्थानीय लोगों ने भी नीलम देवी को काफी खोजा, लेकिन उसका का कोई सुराग नहीं लगा. आखिर में उन्होंने पुलिस को फोन कर मदद मांगी.

थानाध्यक्ष गुप्तकाशी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि सूचना के बाद वो देवर गांव पहुंचे. इसके बाद उन्होंने भी अपनी पुलिस टीम के साथ जंगलों में महिला की खोजबीन शुरू की. थानाध्यक्ष राकेंद्र सिंह कठैत के मुताबिक दो किमी जंगल में चलने के बाद नीलम देवी का शव क्षत विक्षत हालात में मिला है.

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि नीलम देवी के गले और सिर पर बहुत की अजीब व गहरे घाव हैं. इसीलिए अभी महिला की मौत को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. उसी हिसाब के आगे की कार्रवाई की जाएगी. वैसे पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच करेगी.

पढे़ं--

रुद्रप्रयाग: जिले के गुप्तकाशी क्षेत्र में देवर गांव के पास महिला का क्षत विक्षत हालात में शव मिला है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. माना जा रहा है कि महिला पर किसी जंगली जानवर ने हमला किया है. वहीं दूसरी ओर महिला की हत्या की आशंका भी जताई जा रही है.

इस मामले के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष गुप्तकाशी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि उन्हें ग्राम प्रहरी का फोन आया था, जिसने बताया था कि गांव की नीलम देवी (33) पत्नी संदीप सिंह सुबह घर से घास लेने के लिए जंगल गई थी, लेकिन देर शाम तक भी घर नहीं लौटी. स्थानीय लोगों ने भी नीलम देवी को काफी खोजा, लेकिन उसका का कोई सुराग नहीं लगा. आखिर में उन्होंने पुलिस को फोन कर मदद मांगी.

थानाध्यक्ष गुप्तकाशी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि सूचना के बाद वो देवर गांव पहुंचे. इसके बाद उन्होंने भी अपनी पुलिस टीम के साथ जंगलों में महिला की खोजबीन शुरू की. थानाध्यक्ष राकेंद्र सिंह कठैत के मुताबिक दो किमी जंगल में चलने के बाद नीलम देवी का शव क्षत विक्षत हालात में मिला है.

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि नीलम देवी के गले और सिर पर बहुत की अजीब व गहरे घाव हैं. इसीलिए अभी महिला की मौत को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. उसी हिसाब के आगे की कार्रवाई की जाएगी. वैसे पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच करेगी.

पढे़ं--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.